‘साथ निभाना साथिया 2’ में ‘गहना’ के अपोजिट नजर आएंगे ‘नागिन 3’ स्टार रजत टोकस! पढ़ें खबर

जल्द ही सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ फैंस के बीच आने वाला है. लेकिन इससे पहले ही शो की कास्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. बीते दिनों ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ के प्रोमो में देवोलिना भट्टाचार्जी के नजर आने से फैंस लीड रोल को जानने के लिए बेताब हैं. इसी बीच खबर हैं की शो में लीड रोल में रजत टोकस की एंट्री हो गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच

जोधा अकबर फेम एक्टर आ सकते हैं नजर

खबरों की मानें तो चंद्र नंदिनी और जोधा अकबर जैसे टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जी चुके एक्टर रजत टोकस मेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं. दरअसल, ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ के मेकर्स मेन लीड के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, हर्ष राजपूत, प्रियांशु जोहरा, रजत टोकस, श्रेयन रेड्डी और मिश्कत वर्मा जैसे सितारों के नाम पर विचार कर रहे थे. वहीं अब कहा जा रहा है कि इन सभी सितारों में से मेकर्स ने रजत टोकस के नाम पर सहमती जता दी है. हालांकि इस खबर को लेकर मेकर्स ने किसी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें नायरा-कार्तिक की नई मुश्किल, छोरी को अपनाने से इंकार करेगी दादी!

लीड एक्ट्रेस के नाम भी आए हैं सामने

 

View this post on Instagram

 

#GoShi #Gopi #Rashi #GopiBahu #Devoleena #Rucha #SaathNibhanaSaathiya2 #SaathNibhanaSaathiya

A post shared by Devoleena & DevNa FC(©DFC) (@devnafanclub) on

सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ के प्रोमो में गहना नाम की मेल फीमेल लीड नजर आएगी जिसकी तलाश जारी है. खबरों की मानें तो मेकर्स ने गहना के लिए नीति टेलर, कांची सिंह जैसी अदाकाराओं को अप्रोच किया है.

कोकिला नही होंगी शो का हिस्सा

कोकिला बेन यानी रुपल पटेल ‘साथ निभाना साथिया’ के सीजन 2 में नहीं नजर आएंगी. इस बात का खुलासा खुद रुपल पटेल ने एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने कहा था कि इन दिनों मैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में मिनाक्षी का किरदार निभा रही हूं. मेरे लिए ‘साथ निभाना साथिया’ के दूसरे सीजन में काम करना मुश्किल होगा. मैं एक साथ 2 शोज को समय नहीं दे सकती.’

बता दें, अगर खबरें सच हुईं तो रजत टोकस इस शो में गहना के पति के तौर पर नजर आएंगे. वहीं खबरें हैं कि दीवाली तक मेकर्स इस सीरियल को ऑन एयर करने का प्लॉन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में ‘बालिका वधू’ स्टार सुरेखा सीकरी की बिगड़ी हालत, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें