साथ निभाना साथिया के सीजन 2 की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं. जहां बीते दिनों मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो ने फैंस के बीच जगह बनाई थी तो वहीं शो में मेन लीड में नजर आने वाली गहना की झलक भी दिखाई गई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन अब मेकर्स ने शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने के लिए एक पुराने किरदार अहम की एंट्री करवा दी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
देवोलिना के बाद हुई मोहम्मद नाजिम की एंट्री
बीते दिनों जहां गोपी बहू की एंट्री के बाद फैंस देवोलिना को दोबारा शो में लाने की बात कर रहे थे तो वहीं अब खबर है कि सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में अहम का किरदार निभाने वाले मोहम्मद नाजिम सीजन 2 में डबल रोल निभाते नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो अहम के अलावा मोहम्मद नाजिम, जग्गी नाम के लड़के का रोल भी अदा करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- एक और एक्टर ने की गुपचुप शादी, वायरल हुई फोटोज
जग्गी का रोल होगा खास
खबरें हैं कि ‘साथ निभाना साथिया 2’ की कहानी में जग्गी का रोल काफी अहम नजर आने वाला है. हालांकि अभी मोहम्मद नाजिम के रोल की पूरी जानकारी नही मिल पाई है, लेकिन फैंस इस खबर से बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
इस दिन औन एयर होगा सीरियल
कहा जा रहा है कि ‘साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन’ नवरात्री के मौके पर यानी 19 अक्टूबर से रात 9 बजे शुरू होगा, जिसके चलते पहले एपिसोड में पूरा मोदी परिवार भव्य आरती करता नजर आएगा है. हालांकि अभी शो की कास्ट को लेकर पूरी बातें साफ नही हुई हैं, लेकिन फैंस शो के लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और बेसब्री से शो के औनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मेरे डैड की दुल्हन: हल्दी के रस्मों में कुछ इस लुक में नजर आईं श्वेता तिवारी