BIGG BOSS 14 में नई एंट्री, ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘पुरानी गोपी बहू’ आएंगी नजर!

टीवी के पौपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन फैंस के बीच आने वाला है. इसी के साथ पहले सीजन के कलाकार भी सुर्खियों में छा गए हैं. वहीं सोशलमीडिया पर शो से जुड़ा फनी वीडियो रसोड़े में कौन था? वायरल होते ही पुरानी गोपी बहू यानी जिया मानेक चर्चा में हैं. लेकिन अब खबर है कि जिया मानेक कलर्स के रियलिटी शो बिग बौस के सीजन 14 में दस्तक देने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है सच…

शो में हिस्सा ले सकती हैं जिया

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि रसोड़े में कौन था? वीडियो के वायरल होने के बाद बिग बौस 14 के मेकर्स ने जिया मानेक को बिग बॉस में लाने का फैसला किया है. दरअसल, बिग बॉस 14 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा, जिससे पहले जिया का कोरोना टेस्ट करने के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इसके बाद वह बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी.

ये भी पढ़ें- संघर्ष आउटसाइडर को ही नहीं इनसाइडर की भी होती है – श्वेता त्रिपाठी

सिद्धार्थ शुक्ला भी आएंगे शो में नजर

बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 को सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान खान के साथ मिलकर होस्ट करेंगे. खबरों की मानें तो बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गई है. ऐसे में उनकी पौपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने शो में सिद्धार्थ को लाने पर विचार किया है. इस सीजन की स्पेशल थीम ‘करारा जवाब’ में सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका होगी. वह बाहर से कंटेंस्टेंट्स को बाहर से मॉनिटर करेंगे और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर कॉमेंट/राय देंगे.

 

View this post on Instagram

 

Light and joyful 😁.

A post shared by Gia Manek (@gia_manek) on

बता दें,  साल 2012 में जिया मानेक ने डांस शो झलक दिखला जा में भाग लेने के लिए ‘साथ निभाना साथिया’ को छोड़ दिया था. हालांकि इसके बावजूद उनकी पौपुलैरिटी में कोई कमी नही आई है. वहीं शो में उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी भी इससे पहले बिग बौस 13 में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान खान के शो Bigg Boss 14 की लिस्ट हुई जारी, देखें कौन हैं कंटेस्टेंट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें