गोपी की तरह रसोड़े में बुरी तरह उलझ जाएगी गहना की जिंदगी, प्रोमो रिलीज

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. लेकिन इससे पहले ही शो के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में देवोलिना को दिखाया गया था, जिसके बाद दर्शक उनके शो में नजर आने की बात कर रहे थे. हालांकि प्रोमो में मेन लीड के तौर पर गहना के किरदार की कहानी बताई गई थी, जिसके बाद अब नए प्रोमो में गहना के चेहरे से परदा हटा दिया गया है. आइए आपको दिखाते हैं क्या है नए प्रोमो में खास…

एक बार फिर नजर आईं देवोलिना

‘साथ निभाना साथिया’ सीजन 2 के नए प्रोमो में गोपी बहू एक बार फिर से दर्शकों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने मेन किरदार गहना और आनंद से भी इस प्रोमो में मुलाकात करवाई है.

ये भी पढ़ें- अब ड्रग्स के चक्रव्यूह में विवादों की रानी दीपिका पादुकोण

गोपी की तरह सीधी है गहना

‘साथ निभाना साथिया 2’ के प्रोमो में गहना को गोपी बहू की तरह ही एक सीधी सादी दिखाया गया है. वह अपने ही घर में नौकरों की तरह काम करती रहती है. उसका पूरा परिवार हुक्म चलाने में माहिर नजर आ रहा है, जिसके चलते गहना की बात सुनने वाला कोई नही है. वहीं दूसरी तरफ, गहना के हाल को देखकर आनंद का दिल पसीज जाता है, जिसके बाद आनंद सबसे गहना के हाल के बारे में बात करने की कोशिश करता है. लेकिन आनंद की परवाह देखकर उसके घरवाले उसे चुप रहने की सलाह देते हुए कहते हैं कि अगर उसे इतना ही बुरा लग रहा है तो नौकरानी को अपनी पत्नी बना ले.

बता दें, बीते दिनों शो की कास्ट को लेकर कई नाम सामने आए थे, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला की नाम भी शामिल था. हालांकि प्रोमो देखने के बाद लगता है कि मेन किरदार में यही सदस्य नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- बॉडी कलर का मजाक उड़ाने वालों पर भड़की शाहरूख की बेटी सुहाना तो लोगों ने पूछा ये सवाल

शादी के बाद इतनी बदल चुकी हैं ‘रसोड़े में कुकर’ चढ़ाने वाली राशि, देखें फोटोज…

बीते दिनों सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के सीजन 2 का प्रोमो जारी हो चुका है, जिसमें गोपी बहू यानी देवोलिना नजर आईं, जिसके बाद सोशलमीडिया पर इस शो की चर्चा लगातार हो रही हैं. हालांकि उससे पहले शो से जुड़े एक मीम ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था, जिसके बाद शो के कलाकारों के साथ-साथ फैंस दोबारा पुराने एक्टर्स की सीरियल में वापसी के लिए कह रहे हैं. लेकिन आज हम आपको राशि के रोल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रुचा हसब्निस जगदाले के मेकओवर के बारे में बताएंगें…

इतनी बदल गई है राशि

इन दिनों टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की जमकर चर्चाएं चल रही है. इसकी वजह वायरल हुआ वो वीडियो है जिसमें कोकिलाबेन यानी रुपल पाटेल रसोड़े में कुकर चढ़ाने वाली गुनहगार को ढूंढ रही है. टीवी सीरियल में राशी यानी रुचा हसब्निस जगदाले की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वह बेहद बदल गई हैं.

अब ऐसी दिखती हैं रुचा हसब्निस जगदाले

आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये वही रुचा हसब्निस जगदाले हैं जिन्होंने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में राशी का किरदार निभाया है. रुचा हसब्निस जगदाले ने टीवी सीरियल को अलविदा करने के बाद ही अपने बॉयफ्रेंड राहुल जगदाले से शादी रचा ली थी.

 

View this post on Instagram

 

💚💚💚💚 . . 📸- @acapture_wedding @a__capture

A post shared by Rucha Hasabnis Jagdale (@ruchahasabnis) on

हाल ही में मॉम बनी हैं रुचा हसब्निस जगदाले

अदाकारा रुचा हसब्निस जगदाले हाल ही में मॉम बनी हैं. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के वक्त ये खूबसूरत फोटोज क्लिक करवाई थी. रुचा हसब्निस जगदाले ने बीते साल दिसंबर में ही अभी करीब 2 महीने पहले ही अपनी बेटी को जन्म दिया है.

सीरियल छोड़ लिया था शादी का फैसला

रुचा हसब्निस जगदाले ने जिस वक्त टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया छोड़ा था वो उस वक्त काफी हिट शो था. बावजूद इसके अदाकारा ने अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए इस टीवी सीरियल को अचानक बाय-बाय कर दिया था.

महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से हुई थी शादी

खास बात ये है कि रुचा हसब्निस जगदाले ने अपने बॉयफ्रेंड संग महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी की थी. हालांकि इस टीवी सीरियल में रुचा हसब्निस जगदाले ने राशी का किरदार निभाया था. जिसे खूब पसंद किया गया था.

 

View this post on Instagram

 

WOH MAIN THI 🙋🏻‍♀️😂🤦🏻‍♀️ . . Saw the memes today… @yashrajmukhate crazy stuff 😅 #rashi

A post shared by Rucha Hasabnis Jagdale (@ruchahasabnis) on

बता दें, भले ही इस टीवी सीरियल को छोड़ अपनी नई जिंदगी में ढल चुकीं एक्ट्रेस रुचा हसब्निस जगदाले भले ही खुश हैं, लेकिन वह समय समय पर फैंस के लिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं और अपनी यादों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें