मिसकैरेज के दर्द को भूलकर हनीमून के लिए रवाना हुई दीपिका की ननद सबा

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की दुलारी बहन और दीपिका कक्कड़ की प्यारी ननद सबा इब्राहिम अपने पति खालिद के साथ हनीमून के लिए कश्मीर रवाना हुई. पिछले महीने मई, 2023 में सबा इब्राहिम का मिसकैरेज हो गया था. सबा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत ही खुश थी लेकिन वह दुखी भी थी क्योंकि उनको लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. ऐसे में उन्हें काफी डर था कि बच्चा बचेगा या नहीं. हालांकि ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर था और सबा का डर सच में साबित हो गया. लेकिन इस बात को बीतो एक महीना हो गया है.

अब सबा इब्राहिम इस दुख से उबर चुकी है. वह अब शादी के बाद पहली बार हनीमून के लिए अपने पति संग कश्मीर जा रही है. बता दें, सबा इब्राहिम यूट्यूब व्लॉगर है वह व्लॉग के जरिए अपने फैंस को अपडेट्स देती रहती है. सबा ने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया है कि वह अपने पति के साथ हनीमून के लिए रवाना हो गई है.

सबा ने नोएडा में की शॉपिंग

सबा इब्राहिम और खालिद ने अपनी व्लॉगिंग वीडियो में बताया कि वह जहां-जहां रुके है वहीं उसी जगह की अपडेट फैन्स को दी. साथ ही वह नोएडा सेक्टर 16 के एक मशहूर मॉल में भी आए. वहां, से उन्होंने काफी शॉपिंग की. इसके बाद वहां मॉल में सबा के कुछ सब्सक्राइबर्स भी मिले. उनके साथ उन्होंने सेल्फी भी ली. देर हो जाने के कारण, उन्होंने दिल्ली में ही रात बीताने का फैसला किया और सुबह जम्मू के लिए निकलने का प्लान किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khalid Niaz (@khalid_niaz23)

जम्मू पहुंचे सबा और खालिद

बता दें, खालिद ने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें ट्रेन की टिकट नहीं मिली इसी वजह से वह अब कार से कश्मीर की दूरी तय करेंगे. इसके बाद दोनों कपल वहीं पास में कोई होटल देखते है और वहीं उस होटल में स्टे करते है. इसके बाद दोनों थोडी शॉपिंग करते है और फिर सुबह रवाना होते है. जगह-जगह रुककर वह व्लॉगिंग करते है और बताते हैं वहां से कश्मीर कितना दूर है और अंत में वह जम्मू पहुंच जाते हैं, जिसके बाद सबा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें