बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

ब्राइडल लहंगे की जब बात आती है तो बौलीवुड एक्ट्रेसेस की जुबान पर सब्यसाची का नाम जरूर आता है. सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन काफी पौपुलर है. वहीं एक्ट्रेसेस की बात करें तो दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा तक का शादी का जोड़ा सब्यसांची का है. लेकिन हाल ही में सब्यसाची के सोशलमीडिया पेज पर एक ब्राइड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ब्राइडल लुक में बौलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती नजर आ रही हैं. आज हम आपको सब्यसाची के वायरल ब्राइडल लुक के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राय करके आप अपनी शादी को और भी खास बना सकती हैं.

1. सबसे हटकर है शादी के जोड़े का कलर

अक्सर इंडियन वेडिंग में दुल्हनें रेड कलर के लहंगे पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अब दुल्हनों की चौइस भी बदल गई है. वह रेड कलर की जगह पिंक और अलग कलर भी ट्राय कर रही है और ये दुल्हनों को सबसे हटकर लुक देते हैं. वहीं सब्यसाची के लहंगे की बात करें तो इस दुल्हन का लहंगा पिंक कलर का है, जिसकी कढ़ाई सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी है.

2. ज्वैलरी है परफेक्ट

आजकल लाइट कलर के साथ डार्क कलर कौम्बिनेशन काफी पौपुलर है. सब्यसाची की इस दुल्हन का लहंगा भले ही पिंक है, लेकिन इसकी ज्वैलरी लहंगे से बिल्कुल हटकर बीटरूट कौम्बिनेशन में है. सब्यसाची का ये ब्राइडल लुक बाकी दुल्हनों के लिए प्रेरणा है. आजकल के टाइम में ट्रेंड काफी मायने रखता है. उसी ट्रेंड को सब्यसाची ने आगे बनने वाली ब्राइड्स के लिए रखा है.

3. ये दुल्हन भी है हटके

इंडियन वेडिंग में अक्सर हल्दी की रस्मों में पीला कलर पहनते हैं, लेकिन हाल ही में सब्यसाची के कपड़ों में एक ब्राइड अपनी शादी पर पीले कलर के ब्राइडल लुक में नजर आई. इस ब्राइडल लुक की खास बात ये थी कि दुल्हन का लहंगा भले ही पीला था, पर उसकी ज्वैलरी लहंगे से बिल्कुल अलग ग्रीन कलर की थी. सब्यसाची का ये ब्राइडल लुक अपकमिंग ब्राइडल कलेक्शन के लिए ट्रेंड सेट साबित कर रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें