#coronavirus: सब्यसाची मुखर्जी ने उठाया ये कदम, जमकर हो रही है तारीफ

कोरोनावायरस के चलते जहां देश में लौकडाउन हो गया है. वहीं इससे कई लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. लेकिन इसी बीच देश के फेमस डिजाइनर सब्यसांची का अपने कर्मचारियों के लिए उठाया कदम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सब्यसाची ने उठाया ये कदम

फैशन डिजाइनर सब्यसाची की ओर से इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स और कस्टमर्स को बताया है कि उनके सभी स्टोर्स को बंद कर दिया गया है. यह कदम मौजूदा स्थिति को देखते हुए उठाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई उनसे जानकारी लेना चाहे तो वॉट्सऐप या ईमेल के जरिए कॉन्टैक्ट कर सकता है. वहीं जिनके ऑर्डर पहले से दिए जा चुके हैं वे जरूर पूरे किए जाएंगे.

फैंस ने की तारीफ

 

View this post on Instagram

 

#StayHome #SocialDistancing #StayResponsible #Sabyasachi

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on

सब्यसाची की ओर से इस इंस्टाग्राम पर एक और सूचना दी गई, जिसे पढ़े-लिखे लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. पोस्ट में बताया गया कि उनके लिए अपने ग्राहकों के साथ ही अपने कर्मचारियों की सेहत भी मायने रखती है. वैसे तो इन दोनों चीजों में आमतौर पर बैलेंस रखा जाता है लेकिन मौजूदा स्थिति में वह दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए बाध्य हैं.

कर्मचारियों को मिलेगा वेतन

 

View this post on Instagram

 

Mumbai is a city of dreams, and it’s where our next Band Baajaa Bride calls home. Rajshree Mhatre @shree_106 embodies every bit of the Mumbai dream, where hard work, love and sacrifice work together to create a perfect wedding and an exciting future. Rajshree is the daughter of Avdhut Madhav Mhatre, a vegetable vendor, and Sunanda Avdhut Mhatre, who sells fish at the local market in Mumbai’s suburb, Kandivali. Along with her younger sister, the four of them have their own world, taking care of each other. As with most primary earning members in a family, Rajshree has taken it upon herself to provide for her family. Making herself a priority is a privilege she never considered. A humble upbringing, a school sweetheart, and a job in the financial world—surely these are the ingredients for a fairy tale ending? But a Band Baajaa Bride merits all this and more. As integrity and honesty take centre stage, Rajshree is taken on a whirlwind trip, to seal the deal as a bride who deserves all the surprises in store for her, and much, much more. Watch her inspiring story unfold tonight at 8 pm, Tuesday 7 pm, Wednesday 9 pm and Saturday 8 pm on Goodtimes @mygoodtimes @ambikaanand (Tata Sky 762 & Airtel Digital 410) Bridal Room Decor and Production Design by @vandanamohan_wdc @theweddingdesigncompany #Sabyasachi #SabyasachiBride #BridesOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #BandBaajaaBrideSeason9 #BandBaajaaBride #BBB #BBBS9 #FaceEntertainment #MoniaPinto #TheWorldOfSabyasachi @sabyasachijewelry , @bridesofsabyasachi , @face.entt

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on

सब्यसाची की ओर से यह भी बताया गया कि उनके लिए यह पीक सीजन है लेकिन बावजूद इसके वह तत्काल प्रभाव से अपनी सभी फैक्टरीज और शौप्स को बंद कर रहे हैं व वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जा रहा है. वहीं लीव पर भेजे गए सभी कर्मचारियों को उनकी सैलरी बराबर दी जाएगी. पोस्ट में लिखा गया कि जब तक संभव हो सकेगा वे सभी को सैलरी का भुगतान जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: Mohena Kumari Singh ने शेयर किया VIDEO, फैंस को दी ये सलाह

बता दें, सब्यसांची एक ब्राइडल और इंडियन आउटफिट डिजाइन्स का एक फेमस ब्रैंड है. जिसके कलेक्शन को बौलीवुड भी पहनता है. वहीं ब्राइडल्स के लिए यह सबसे फेमस ब्रांड है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें