कोरोनावायरस के चलते जहां देश में लौकडाउन हो गया है. वहीं इससे कई लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. लेकिन इसी बीच देश के फेमस डिजाइनर सब्यसांची का अपने कर्मचारियों के लिए उठाया कदम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
सब्यसाची ने उठाया ये कदम
फैशन डिजाइनर सब्यसाची की ओर से इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स और कस्टमर्स को बताया है कि उनके सभी स्टोर्स को बंद कर दिया गया है. यह कदम मौजूदा स्थिति को देखते हुए उठाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई उनसे जानकारी लेना चाहे तो वॉट्सऐप या ईमेल के जरिए कॉन्टैक्ट कर सकता है. वहीं जिनके ऑर्डर पहले से दिए जा चुके हैं वे जरूर पूरे किए जाएंगे.
सब्यसाची की ओर से इस इंस्टाग्राम पर एक और सूचना दी गई, जिसे पढ़े-लिखे लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. पोस्ट में बताया गया कि उनके लिए अपने ग्राहकों के साथ ही अपने कर्मचारियों की सेहत भी मायने रखती है. वैसे तो इन दोनों चीजों में आमतौर पर बैलेंस रखा जाता है लेकिन मौजूदा स्थिति में वह दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए बाध्य हैं.
सब्यसाची की ओर से यह भी बताया गया कि उनके लिए यह पीक सीजन है लेकिन बावजूद इसके वह तत्काल प्रभाव से अपनी सभी फैक्टरीज और शौप्स को बंद कर रहे हैं व वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जा रहा है. वहीं लीव पर भेजे गए सभी कर्मचारियों को उनकी सैलरी बराबर दी जाएगी. पोस्ट में लिखा गया कि जब तक संभव हो सकेगा वे सभी को सैलरी का भुगतान जारी रखेंगे.
बता दें, सब्यसांची एक ब्राइडल और इंडियन आउटफिट डिजाइन्स का एक फेमस ब्रैंड है. जिसके कलेक्शन को बौलीवुड भी पहनता है. वहीं ब्राइडल्स के लिए यह सबसे फेमस ब्रांड है.