तलाक के 5 साल बाद सचिन श्रॉफ ने 50 की उम्र में की दूसरी शादी, जानें कौन है दुल्हन

टीवी के मशहूर एक्टर सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बीती रात यानी 25 फरवरी 2023 को मुंबई में सचिन ने अपनी लाइफ पार्टनर चांदनी के साथ सात फेरे लिए. पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपनी लेडीलव को सपोर्ट सिस्टम कहा.

मैरिड लाइफ पर बोले सचिन श्रॉफ

चांदनी से शादी करके सचिन श्रॉफ बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि अब वह बहुत रिलैक्स फील कर रहे हैं. सचिन ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा, “मैं बहुत कंफर्टेबल, रिलैक्स और हैप्पी स्पेस में हूं. मैरिड लाइफ बहुत अच्छा है, हालांकि मुझे अभी इसका अनुभव करना है. यह एक प्यारी फीलिंग है. इस जर्नी में चैलेंजेस आएंगे, लेकिन मैंने और चांदनी ने साथ में मिलकर इन चीजों पर काम करने का फैसला किया है. हम धन्य हैं, खासकर चांदनी को अपनी जिंदगी में पाकर मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. वह मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WeddingPlz.com (@weddingplz)

सचिन श्रॉफ-चांदनी का वेडिंग लुक

सचिन श्रॉफ ने अपनी ग्रैंड वेडिंग में ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे. वहीं, दुल्हन चांदनी ने ब्लू कलर का हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगा पहना था, जिसे ऑरेंज दुपट्टे से स्टाइल किया था. हैवी ज्वेलरी कैरी की थी. चोकर के साथ लॉन्ग नेकलेस, झुमके, मांग टीका और चूड़ी-कलीरों के साथ उनका ब्राइडल लुक परफेक्ट था. सचिन की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की स्टार कास्ट भी शामिल हुई थी. इस वक्त वह इसी शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं.

 

कौन हैं सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी?

सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी चांदनी हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. प्रोफेशन की बात करें तो एक्टिंग न सही, लेकिन चांदनी अपने काम में माहिर हैं. वह पेशे से एक इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी भी काफी खूबसूरत हैं. बता दें कि, सचिन की पहली पत्नी जूही परमार हैं, जो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. सचिन और जूही का 2018 में तलाक हुआ था. उनकी बेटी का नाम समायरा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें