फैमिली के साथ काम करना बिल्कुल अलग होता है– आलिया भट्ट

फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभिनय करने  वाली आलिया भट्ट ने कई सफल फिल्में की और अपनी एक अलग पहचान बनायीं. फ़िल्मी माहौल में पैदा हुई अलिया को अभिनय के अलावा कुछ और पसंद नहीं था. पढाई ख़त्म करने के बाद उन्होंने अभिनय शुरू किया. अभी आलिया की फिल्म ‘सड़क 2’ डिजनी प्लस और हॉट स्टार पर रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर वह बहुत उत्सुक है, क्योंकि पहली बार वह अपनी पिता की प्रोडक्शन हाउस में पूजा भट्ट के साथ काम किया है और दर्शकों की प्रतिक्रिया जानना चाहती है.

वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उसका कहना है कि मैं जब स्कूल में थी, तो ‘सड़क’ फिल्म के गाने कभी-कभी सुनती थी, जो काफी हिट थी. मुझे मेरे पिता के साथ काम करने की बहुत इच्छा थी. वह मेरा सपना पूरा हुआ है, क्योंकि परिवार के सभी सदस्यों के साथ काम करने का अनुभव अलग ही होता है. इसमें मैंने आदित्य, संजय दत्त और पूजा के साथ काम किया है. मैं उस फिल्म को लेकर आज भी नर्वस हूं. परिवार वालों ने ही मुझे इतनी ऊंचाई पर पहुंचने में मदद की है. परिवार के साथ काम करने में एक इमोशन जुड़ा होता है. जो मुझे शूटिंग के दौरान अनुभव हुआ. मेरे पिता कहते है कि फिल्ममेकर की डेस्टिनेशन दर्शकों के दिल तक पहुंचना होता है.

ये भी पढें- ‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघानी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटोज

लॉक डाउन के दौरान अलिया ने गिटार सीखना शुरू किया है, जिसकी इच्छा उसे सालों से थी. उनका कहना है कि मुझे लगा था कि गिटार सीखना आसान होगा, लेकिन जब सीखने गयी तो ये बहुत कठिन लगा, पर मैं इसे सीखूंगी. इसके अलावा मैंने मैडिटेशन, बेकिंग और टीवी पर कई बेहतरीन शोज देखी, जो मैं शूट के दौरान मिस करती थी. परिवार के साथ समय बिताना भी अच्छा लग रहा है.

अलिया ने हर तरह की फिल्में की, क्योंकि उन्हें अलग फिल्मों के करने में चुनौती का अनुभव होता है. हर फिल्म को करने से पहले वह उसे अच्छी तरह से पढ़ती है और उससे सम्बंधित तैयारियां करती है. यही वजह है कि उसकी सभी फिल्में कमोवेश सफल रही. फिल्मों को चुनने से पहले वह अपनी भूमिका की अहमियत उस फिल्म में देखती है. जोनर एक होने पर भी उसकी कहानी अलग होना जरुरी होता है. हर फिल्म में रिस्क लेना उसे पसंद है. वह कहती है कि रिस्क लेने के नाम पर रिस्क नहीं लेना चाहिए. अगर कुछ आपको अच्छा लग रहा है और आप ये भी सोच रहे है कि इसमें रिस्क है, बिना अधिक सोचें उसे स्वीकार कर लेना चाहिए. कोई भी प्रोजेक्ट अच्छी होनी चाहिए और उसमें चुनौती हो, उसे भी स्वीकार कर लेना चाहिए. कई बार ये गलत भी हो सकता है,पर उससे मायूस नहीं होना चाहिए. अगर आप एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे, तो खुद की पोटेंशियल को समझ नहीं पायेंगे.

आलिया अपनी मां के बेहद करीब है, जब भी कोई समस्या उसके जीवन में आई मां साथ रही. मां के अलावा आलिया पूजा और शाहीन दोनों बहनों से काफी प्रेरित है. दोनों के साथ भी वह अपने मन की बात हमेशा शेयर करती है.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के बच्चों से मिलने की पाबंदी पर बोले पिता अभिनव कोहली, किए कईं खुलासे  

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें