रेटिंगः एक स्टार
निर्माता: विशेष फिल्म्स
निर्देशन: महेश भट्ट
कलाकार: संजय दत्त, आलिया भट्ट, प्रियंका बोस, मकरंद देशपांडे, आदित्य राय कपूर, जिशु सेनगुप्ता, मोहन कपूर, अक्षय आनंद व अन्य.
अवधि: 2 घंटे 14 मिनट
ओटीटी प्लेटफार्म: हॉटस्टार डिजनी
1991 महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ‘सड़क’को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट की प्रेम कहानी में नयापन नहीं था. लेकिन जिस ढंग से पेश किया गया था, वह लोगों को भा गया था. आज महेश भट्ट लगभग 30 साल बाद एक बार फिर उसी सफलतम फिल्म ‘‘ सड़क ‘‘ का सिक्वल ‘‘ सड़क दो ‘‘ लेकर आए हैं. मगर इस बार वह बुरी तरह से मात खा गए.
30 वर्ष पुरानी फिल्म ‘‘ सड़क‘‘ की सिक्वल फिल्म ‘‘सड़क दो‘‘ बदले की कहानी के साथ-साथ अंधविश्वास व ढोंगी बाबाओं के खिलाफ की कहानी है.
कहानीः
यह कहानी आर्या देसाई( आलिया भट्ट )की है, जिसे लगता है कि उसकी मौसी नंदिनी ने उसकी मां शकंुतला की हत्या करवाकर उसकी मां की सारी संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उसके पिता योगेश देसाई(जिशु सेन गुप्ता) से शादी की है. अब नंदिनी (प्रियंका बोस ) धर्म गुरू ज्ञान प्रकाश (मकरंद देषपांडे) के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाना चाहती है. क्याेंकि सात दिन बाद 21 वर्ष की उम्र होने पर सारी संपत्ति की मालकिन आर्या हो जाएगी. इसीलिए उसे पागलखाने भिजवा दिया जाता है. आर्या पागलखाने से भागती हैं. अब आर्या को नंदिनी व ज्ञान प्रकाश से अपनी मां की मौत का बदला लेना है. वह रवि वर्मा(संजय दत्त) के पास पहुंचती हैं. रवि वर्मा अपनी स्वर्गवासी पत्नी पूजा(पूजा भट्ट) की याद में आत्महत्या करने का असफल प्रयास कर चुके हैं. वास्तव में आर्या ने अपने प्रेमी विशाल (आदित्य रॉय कपूर ) के साथ कैलाश पर जाने के लिए पूजा की कंपनी ‘पूजा टूर एंड ट्रवेल्स’ में कार बुक रवायी थी. विशाल रानीखेत की जेल में है, और उसी दिन उसे रिहा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- विराट-अनु्ष्का बनने वाले हैं मम्मी-पापा, Photo शेयर कर दी खुशखबरी
रवि खुद टैक्सी ड्रायवर बनकर आर्या के साथ उसे कैलाश तक पहुंचाने के लिए निकलता है. रास्ते में रानीखेत से विशाल को लिया जाता है. उधर योगेश, नंदिनी व ज्ञान प्रकाश के गंुडे आर्या को मौत के घाट उतारने के लिए प्रयासरत हैं. पता चलता है कि विशाल का असली नाम मुन्ना चैहाण है, पर वह तो ज्ञान प्रकाश के कहने पर विशाल नाम से आर्या से मिला था और उसकी हत्या करना चाहता था. पर प्यार कर बैठा और आर्या के साथ अंधविश्वास के खिलाफ मुहीम का हिस्सा बन गया. कहानी आगे बढ़ती है. आर्या पर हमला होता है, पर रवि बचा लेते हैं. कहानी में कई मोड़ आते हैं. एक दिन योगेश, नंदिनी को मार डालता है और फिर वह विशाल व आर्या दोनों को मारने के लिए दिलीप हथकटा (गुलशन ग्रोवर) को भेजते है. तब आर्या को सच पता चलता है कि नंदिनी ने नहीं उसके पिता योगेश ने ही धन, शोहरत व ताकत के लिए ज्ञान प्रकाश के साथ मिलकर उसकी हत्या करनी चाही. अंततः रवि मारे जाते हैं, पर मरने से पहले वह योगेश, ज्ञान प्रकाश सहित सभी बुरे इंसानों का खात्मा कर देते हैं.
लेखन व निर्देशनः
बेहद कमजोर कहानी व पटकथा वाली फिल्म ‘‘सड़क 2’’ यातना व सिर दर्द के अलावा कुछ नही देती. अति धीमी गति से बिना प्रभाव डाले खत्म होती है. कहानी में कुछ भी नयापन नही है. ‘‘सड़क 2‘‘ देखने के बाद दिल बार-बार सवाल करता है कि क्या इस फिल्म का निर्देशन वास्तव में सड़क, जख्म, नाम, डैडी, सारांश व अर्थ जैसी सशक्त फिल्मों के सर्जक महेश भट्ट ने किया है. ‘‘ जख्म ‘‘ का निर्देशन करने के बाद महेश भट्ट ने निर्देशन से संयास ले लिया था. और अब पूरे 20 साल बाद जब उन्होंने पुनः ‘‘ सड़क 2 ‘‘ से निर्देशन में वापसी की है, तो लगता है कि उनके अंदर निर्देशन की सारी धार खत्म हो चुकी है. वह लेखक और निर्देशक दोनों स्तर पर भटक गए हैं. एक गंभीर कथानक को जिस तरह से उन्होने हास्य का जामा पहनाया, उससे फिल्म एकदम बेकार हो गयी. यह फिल्म धर्मगुरूओं या अंधविष्वास के खिलाफ नहीं, बल्कि महज घरेलू झगड़े व बदले की अति पुरानी कहानी है. फिल्म का हर दृश्य अविश्वसनीय लगता है.
अभिनयः
इस फिल्म का सषक्त पहलू सिर्फ संजय दत्त्त का अच्छा अभिनय है, जिन्हे महेश भट्ट के घटिया निर्देशन व कमजोर पटकथा के चलते दोहरी मेहनत करनी पड़ी. महेश भट्ट ने अपने निर्देशन में एक बेहतरीन अदाकारा आलिया भट्ट के अभिनय का स्तर गिरा दिया. आलिया भट्ट कहीं से भी प्रभावित नही करती. मुन्ना चैहाण उर्फ विशाल के किरदार में आदित्य राॅय कपूर बुरी तरह से मात खा गए हैं. वैसे भी अभी तक आदित्य राॅय कपूर ने किसी भी फिल्म में खुद के सशक्त अभिनेता होने का परिचय नही दिया है. गुलशन ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकार की प्रतिभा को जाया किया गया है. गुलशन ग्रोवर ने ‘सड़क 2’में क्या सोचकर अभिनय किया, यह समझ से परे है. बाबा ज्ञान प्रकाश के किरदार में मकरंद देशपांडे भी नहीं जमे, वह महज कैरीकेचर बनकर रह गए है. जिशु सेन गुप्ता ने भी निराश किया है. प्रियंका बोस के हिस्से करने को कुछ खास रहा नही. अन्य सह कलाकार जर्जर हालत में ही हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, Video Viral