बचे तेल को बार-बार इस्तेमाल करना यानी सेहत को खतरा

भारतीय खाने में पकौड़े तलने से लेकर तड़का लगाने तक, तेल को कई तरीकों से और कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है. कई घरों में एक बार इस्तेमाल किए गए तेल को बार-बार इस्तेमाल किया जाता है ताकि तेल को बर्बाद होने से बचाया जा सके, लेकिन क्या आप जानती हैं कि तेल के पुनर्प्रयोग से काफी सारी बीमारियां हो जाती हैं? जी हां बचे हुए तेल का बार-बार इस्तेमाल करना आपके सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.

बचे तेल के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर

अगर तेल में एक बार कोई चीज फ्राइ कर दी गई है और बार-बार उसी तेल में बाकी चीजें भी बनाई जा रही हैं, तो इससे फ्री रैडिकल्स जन्म ले लेते हैं, इससे सूजन और जलन के अलावा बीमारियां हो जाती हैं. ये फ्री रैडिकल्स बौडी की स्वस्थ कोशिकाओं (सेल्स) से खुद को जोड़ लेते हैं. फ्री रैडिकल्स कई बार कैंसर को जन्म दे सकते हैं. इसके अलावा तेल को बार-बार इस्तेमाल करने से अथरोस्कालरोसिस (atherosclerosis) हो सकता है, जिसमें शरीर में बैड कलेस्ट्राल बढ़ जाता है और धमनियां ब्लौक हो जाती हैं.

ये भी होते हैं प्रभाव

एक ही तेल को बार-बार इस्तेमाल करने से असिडिटी, दिल संबंधी बीमारियां, ऐल्टशाइमर्ज डिजीज, पार्किंसन्स डिजीज और गले में जलन हो सकती है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है Abortion के साइड इफैक्ट्स

कितनी बार करें तेल का इस्तेमाल

डीप फ्राइ के लिए एक बार इस्तेमाल किए गए तेल को दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन कुछ मामलों में ऐसा किया जा सकता है. हालांकि उन मामलों में यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस प्रकार का तेल इस्तेमाल किया जा रहा है. मसलन, क्या इसे हल्का फ्राइ करने के लिए इस्तेमाल किया गया या फिर डीप फ्राइ के लिए? इस तेल में खाने के किस आइटम को फ्राइ किया गया?

इस तरह के तेल खाने में करें इस्तेमाल

सभी तेल एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. कुछ में स्मोकिंग पाइंट ज्यादा होता है. यानी डीप फ्राइंग के दौरान कुछ में धुंआ ज्यादा निकलता है तो कुछ में कम. कुछ तेल ऐसे होते हैं जिन्हें गरम करने पर बिल्कुल भी धुंआ नहीं निकलता, जैसे कि सनफ्लार ऑइल, सोयाबीन का तेल, मूंगफली का तेल आदि. ऐसे तेल जिनका स्मोकिंग पाइंट ज्यादा न हो उन्हें फ्राइ करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- यूरीन इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 आसान होममेड टिप्स

बचे तेल के दुष्प्रभाव से बचने के तरीके

कुकिंग के बाद बचे तेल को ठंडा होने देना चाहिए और उसके बाद उसे एक एयरटाइट डब्बे में छानकर भर दें. इससे उस तेल में रहे फूड पार्टिकल्स भी निकल जाएंगे. जब भी आप तेल को दोबारा इस्तेमाल करें तो देख लें कि उसका कलर और थिकनेस कैसी है. अगर तेल डार्क कलर और पहले से अधिक गाढ़ा व ग्रीस जैसा है तो उसे फेंक दें. इसके अलावा अगर तेल गरम करने पर पहले के मुकाबले अधिक धुंआ छोड़े तो उसे फेंक देना ही बेहतर है.

कुकिंग में समय बचाएंगी ये 5 तकनीक

महिलाएं चाहे कामकाजी हों या होममेकर किचिन और कुकिंग से तो दो दो हाथ करने ही पड़ते हैं, महिलाएं ही नहीं बल्कि आजकल तो पुरुष भी अक्सर कुकिंग करते नजर आते हैं. आजकल के व्यस्त जीवन में अक्सर हमारे पास समय का अभाव रहता है तो क्यों न कुछ ऐसे उपाय किये जायें जिससे खाना बनाना चुटकियों का खेल हो जाये और आप कम से कम समय में स्वादिष्ट खाना बना सकें. तो आइए हम आपको 5 ऐसी तकनीक बताते हैं जिन्हें अपनाकर आपका खाना बनाने में लेशमात्र  का समय लगेगा.

क्यूब्स फ्रीजिंग

इमली, टमाटर, नीबू का रस, पिसी चटनी, कच्चा आम, शिकंजी, शर्बत, आम पना आदि के फ्रिज में क्यूब्स जमाकर रखें. इन क्यूब्स से आप मीठी चटनी, सब्जी फटाफट बना सकेंगी. शिकंजी, शर्बत और आम पने  के क्यूब्स को आवश्यकतानुसार ठंडे पानी में डालकर प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- इन 7 टिप्स से बिजली के बिल में करें कटौती

ग्राइंडिंग

अदरक, हरी मिर्च और लहसुन को 1 टीस्पून वेजिटेबल आयल के साथ ग्राइंड करें और कांच के एयरटाइट जार में भरकर रखें. इसी प्रकार आप अन्य पेस्ट भी तैयार कर सकतीं हैं.

टमाटर, प्याज, लहसुन को हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर के साथ अच्छी तरह पीसें और तेल में भूनकर फ्रिज में रखें और सब्जी बनाते समय प्रयोग करें.

तिल, मूंगफली दाना, काजू, मगज के बीज आदि को बिना तेल घी के भूनकर ग्राइंड करें और अलग अलग एयरटाइट जार में भरकर फ्रिज में रखें जब भी रिच ग्रेवी वाली सब्जी बनानी हो इसका प्रयोग करें. इससे आपकी सब्जी 5 मिनट में बन जाएगी.

विविध प्रकार की चटनियों को भी आप पीसकर कांच के जार में स्टोर करें और खाने के साथ प्रयोग करें.

बॉईलिंग

पालक, बथुआ, आलू, अरबी, शकरकंद, कॉर्न और मटर को उबालकर फ्रिज में रखें और आवश्यकता पड़ने पर सब्जी, परांठा, पूरी, कटलेट, चाट और रायता आदि बनाने में प्रयोग करें.

फ्राइंग

प्याज को पतला पतला काटकर नमक के पानी में आधे घण्टे के लिए डालें और फिर निकालकर 10 मिनट के लिए साफ सूती कपड़े पर फैलाएं. अब तेल में धीमी आंच पर सुनहरा भूनकर बटर पेपर पर निकाल लें और इसे एयरटाइट जार में भरकर रखें. आवश्यकतानुसार पुलाव, खिचड़ी, वेजिटेबल दलिया और दाल चावल आदि पर ऊपर से डालकर सर्व करें.

भरवां सब्जियों और रसेदार सब्जियों के मसाले को तेल में अच्छी तरह भूनकर

एयरटाइट जार में भरकर रखें और सब्जी बनाते समय प्रयोग करे.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: ऐसे सजाएं अपना Bedroom

कटिंग और क्लीनिंग

सभी सब्जियों को धोकर, साफ कपड़े से पोंछकर ही फ्रिज में रखें. हरी सब्जियों को छोड़कर अन्य को काटकर प्लास्टिक कंटेनर में रखें ताकि 5 मिनट में आप सब्जी बना सकें. ध्यान रखें कि सलाद को काटकर रखने के स्थान पर खाते समय ही काटें ताकि उसके पौष्टिक तत्व बरकरार रहें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें