बारिश में कार ड्राइविंग के 12 टिप्स

बारिश का मौसम देश की फ़िजा में अपनी दस्तक दे चुका है. बारिश गर्मी से तपती धरती, झुलसते पेड़ पौधों और व्यथित मानुष को शीतलता तो प्रदान करती है परन्तु इस मौसम में जगह जगह कीचड़ और गड्ढों में पानी भर जाने की समस्या भी हो जाती है जिससे अक्सर हम मुसीबत में फंस जाते है और कई बार तो कार भी क्षतिग्रस्त हो जाती है. बारिश में बाहर आने जाने के लिए कार का प्रयोग तो किया ही जाता है ऐसे में बारिश आने से पूर्व और बारिश में कार चलाते समय कुछ सावधानियां रखना अत्यंत आवश्यक होता है इससे आपकी कार की लाइफ तो बढ़ती ही है साथ ही आप भी असमय आने वाली किसी भी मुसीबत से बच जाते हैं.

1. -बारिश से पूर्व अपनी कार की सर्विसिंग करवाकर इंजिन ऑयल, एयर व फ्यूल फ़िल्टर बदलवाएं साथ ही सस्पेंशन जॉइंट, व साइलेंसर पाइप अवश्य चैक करवाएं क्योंकि बारिश में सर्वाधिक यही पार्ट्स प्रभावित होते हैं.

2. -बारिश में जगह जगह कीचड़ और मिट्टी जमा हो जाती है इसलिए टायर के फिसलने की बहुत अधिक संभावना होती है, इससे बचने के लिए 4-5 साल पुराने घिसे टायरों को बदलवाना ठीक रहता है. स्टेपनी को भी दुरुस्त करके रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप उसका उपयोग कर सकें.

3. -कार की सभी लाइट्स को चैक करवाएं, यदि लाइट के कांच में कोई क्रेक हो तो बदलवा दें क्योंकि इसमें से पानी रिसकर बल्ब को शार्ट कर देगा.

ये भी पढ़ें- Summer Special: पहाड़ों की तराई में बिखरा सौंदर्य ‘मनाली’

4. -बारिश में नए रास्तों पर जाने की अपेक्षा जाने पहचाने रास्तों पर ही जाएं ताकि किसी दुर्घटना की गुंजाइश न रहे.

5. -बारिश में कार चलाते समय डिपर को ऑन कर दें ताकि सामने वाले ड्राइवर को आपकी स्थिति का पता चल जाये.

6. -गाड़ी को अंदर से साफ करके फुट कवर पर पेपर बिछाएं, इसे गन्दा हो जाने पर दो तीन दिन के अंतराल पर बदलते रहें इससे कार  के साथ साथ फुट कवर भी गन्दे होने से बचे रहेंगे.

7-बारिश में गीली कार को कवर से ढकने की अपेक्षा खुला ही रखें क्योंकि पानी की नमी रहने के कारण जंग लगने की संभावना रहती है.

8. -यदि आप छोटे बच्चों के साथ जा रहे हैं तो अपने साथ पानी की बोतल, बिस्किट, चिप्स जैसे खाने का सामान अपने साथ लेकर चलें ताकि रास्ते में उतरना न पड़े.

9. -बारिश के मौसम में कम से कम एक छाता और छोटा टॉवेल अपनी कार में अवश्य रखें.

10. -आपके कार्यस्थल से यदि कार पार्किंग दूर है तो छाते के स्थान पर कार में रैनकोट रखें ताकि आप लेशमात्र भी भीगें नहीं.

11. -यदि आप लंबे सफर पर जा रहे हैं और रात हो सकती है तो कार में टॉर्च रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके.

12-यदि बारिश का वेग बहुत अधिक तेज है तो ऐसे में कार चलाने से बचें क्योंकि इस समय आपको सामने से आ रहे वाहन की स्तिथि का कोई अंदाजा नहीं हो पाता.

क्या करें जब गाड़ी पानी में फंस जाए

यदि आप पानी में फंस गए हैं तो कार को सुरक्षित स्थान पर खड़ी करके पानी के रुकने का इंतजार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Apps से करें पेरैंट्स की मदद

बारिश में अक्सर गड्ढों में पानी भर जाता है और वे कार चलाते समय दिखते ही नहीं है, इसके अतिरिक्त कई बार हमें अंदाजा नहीं होता और चलते चलते अचानक से कार कीचड़ में फंस जाती है,  यदि आप ऐसी किसी जगह पर फंसते हैं तो कार को जबरदस्ती निकालने के स्थान पर सम्बंधित कम्पनी को गाड़ी निकालने के लिए फोन करें. आजकल कार कम्पनियां कहीं से भी आपकी कार को टोचन करके निकालकर आप तक सुरक्षित पहुंचाने की सुविधा देतीं हैं.

-यदि आप किसी अनजान रास्ते पर जा रहे हैं तो जी पी एस का सहारा लें ताकि आप उचित मार्ग पर पहुंच सकें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें