किराए के घर में सुरक्षा का इस तरह रखें ध्यान

सुरक्षा और सावधानी हमेशा बाद के इलाज से अच्छी होती है. अपने घर और परिवार की सुरक्षा हर किसी के लिए सब से जरूरी होती है. अनेक प्रकार की सुरक्षाओं में से चोरों से सुरक्षा बहुत महत्त्वपूर्ण है. वैसे तो चोरी में चोरों को कीमती सामान और पैसे से ही मतलब होता है, लेकिन कई बार चोरी के समय परिवार के किसी सदस्य को चोट आदि भी लग सकती है. इसलिए अपने घरपरिवार को ऐसी किसी अनहोनी से सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है. आज प्रौपर्टी के आसमान छूते दामों के कारण हर कोई अपना घर नहीं खरीद सकता. इसलिए शहरों से ले कर गांवों तक में लोग किराए के घर को ही अपना बसेरा बनाते हैं. लेकिन किराए के घरों में अमूमन सिक्योरिटी की व्यवस्था नहीं होती है, जिस के कई कारण हैं. इन में सब से पहला कारण तो यही है कि किराए के घरों में कोई भी हमेशा के लिए नहीं रहता है. कभी कोई रहता है, तो कभी कोई. ऐसे में हर किसी के पास उस घर की चाबी होती है.

कुछ किराएदार तो घर खाली करते समय पहले से दी गई डुप्लीकेट चाबी वापस भी नहीं करते हैं. दूसरा कारण है स्टूडैंट किराएदार. वे जब किसी घर को किराए पर लेते हैं, तो अपने दोस्तों को साथ रखते हैं, जिस से उन के पास घर की अनेक चाबियां चली जाती हैं. ये दोनों कारण ही आगे चल कर बहुत बड़ी समस्या बन सकते हैं, क्योंकि इस में मकानमालिक और किराए पर आने वाले नए किराएदार दोनों को ही पता नहीं होता कि कितनी और चाबियां उन के घर का ताला खोल सकती हैं. ऐसे में कैसे कोई किराए के घर में सुरक्षित रह सकता है. हर किराएदार को निम्न जरूरी बातें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए, ताकि वह किसी भी अनहोनी से खुद को बचा सके-

किराए का घर लेते समय अपने मकानमालिक को कह कर घर के मेन गेट का लौक जरूर बदलवा लें ताकि पहले से यदि किसी और के पास उस गेट की चाबी हो तो वह गेट न खोल सके.

घर के दरवाजे हमेशा मजबूत और अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए, क्योंकि ज्यादातर किराए के घरों में दरवाजे उतने मजबूत नहीं  होते हैं जितने कि होने चाहिए. साथ ही दरवाजे में एक पीपहोल होना चाहिए ताकि दरवाजा खोलने से पहले देखा जा सके कि दरवाजे के बाहर कौन है. बेहतर यही होता है कि लकड़ी के दरवाजे के बाहर लोहे या लकड़ी का जालीदार गेट भी हो ताकि जानपहचान कर के ही किसी को घर में आने की अनुमति दी जाए.

घर किराए का हो या अपना कभी भी ज्यादा नकदी और जेवर घर पर नहीं रखने चाहिए. इस कीमती सामान को हमेशा बैंक के लौकर में ही रखना ज्यादा सेफ होता है.

घर के साथ अगर कोई पेड़ है और उस की शाखाएं आप के घर की बालकनी तक आती हों, तो उन्हें समयसमय पर कटवाना भी जरूरी है ताकि चोर उन के सहारे घर में न घुस सकें.

घर बंद कर के जाते समय आप के घर में एक लाइट जलती रहे, जो घर में किसी के होने का एहसास करवाती रहे.

किराए के घर में आप अपनी तरफ से ज्यादा बदलाव तो नहीं कर सकते, लेकिन एक कुत्ता तो पाल ही सकते हैं, जो आप की और आप के घर की सुरक्षा करने में बहुत सहायक होगा.

ये भी पढ़ें-  6 Tips: गर्मियों में ऐसे रहेगा आपका आशियाना ठंडा

घर में पैपर स्प्रे (कालीमिर्च), डंडा या बेसबौल बैट जरूर रखें ताकि मुसीबत में आप अपनी सुरक्षा कर सकें.

अगर 2-4 या ज्यादा दिनों के लिए आप बाहर जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप के घर के दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह लौक हों. कोई भी रास्ता खुला न रहे, जिस से चोरों को घर में घुसने में आसानी हो.

ज्यादा दिनों के लिए घर से बाहर जाते समय अपने पासपड़ोस के लोगों तथा अपने मकानमालिक को जरूर बताएं.

सिक्योरिटी डिवाइज

इन सावधानियों के अलावा बाजार में बहुत से सिक्योरिटी से संबंधित उत्पाद भी उपलब्ध हैं, जिन्हें प्रयोग कर के ऐसी चोरी या डकैती से अपने घरपरिवार को सुरक्षित किया जा सकता है. कुछ उत्पाद बहुत महंगे भी हैं. लेकिन किराए के घर में, जहां कुछ समय के लिए ही कोई रहता है, कम कीमत वाले सिक्योरिटी डिवाइज लगवाए जा सकते हैं – अलार्म सिस्टम : चौबीसों घंटे आप के घर को आप की मौजूदगी और गैरमौजूदगी में चोरों से बचाने वाले अलार्म सिस्टम वाजिब कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं. ये मौनीटर और बिना मौनीटर दोनों तरह के होते हैं. अलार्म सिस्टम लगवाते समय ध्यान रखना चाहिए कि वह आप के घर में प्रवेश करने के मेन दरवाजे पर लगा हो. अलार्म सिस्टम में कंट्रोल पैनल, कीपैड, सायरन सिस्टम आदि होते हैं और इन में खिड़कियों, शीशों के लिए ब्रेक सैंसर लगा होता है. मौनीटर में जैसे ही अलार्म बजता है वैसे ही मौनीटर करने वाली कंपनी को अलर्ट मैसेज पहुंच जाता है और वह तुरंत पुलिस या अन्य सहायता के लिए फोन कर देती है. बिना मौनीटर वाले अलार्म में जैसे ही अलार्म बजता है, आप के आसपास वाले उस का शोर सुन कर सहायता के लिए आ सकते हैं.

सीसी टीवी कैमरा : घर की सुरक्षा में सीसी टीवी कैमरा बेहतर सहायक सिद्ध होता है. सीसी टीवी कैमरे की सब से बड़ी खासीयत यह है कि यह घर में घुसने वाले हर व्यक्ति की छवि रिकौर्ड करता है, उन की हर हरकत पर इस की नजर होती है. सीसी टीवी कैमरे आमतौर पर शौपिंग मौल्स, कौरपोरेट बिल्ंिडग्स, मल्टीप्लैक्स से ले कर दुकानों और घरों तक में लगे होते हैं.

डिजिटल सेफ लौकर : ज्यादातर किराए के मकानों में मकानमालिक अपना बजट देखते हुए ही पैसा खर्च करते हैं और दरवाजे या लौक जैसी चीजों पर अधिक खर्च नहीं करते. वे सस्तीहलकी क्वालिटी के दरवाजे और लौक लगवाते हैं, जो चोरों के लिए सहायक सिद्ध होते हैं.

मार्केट में आज बहुत तरह के लौक उपलब्ध हैं. इन में डैडबोल्ट सब से बेहतर और सुरक्षित माने जाते हैं. ये मुख्यरूप से 2 तरह के होते हैं- सिंगल सिलैंडर वाले और डबल सिलैंडर वाले.

आईपी कैमरा : इन्हें नैटवर्क आईपी सिक्योरिटी सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है. ये छोटे घरों में नहीं, बल्कि बड़े घरों में और शौपिंग कांप्लैक्स में लगाए जाते हैं और कंप्यूटर से जुड़े होते हैं. इन कैमरों का अपना आईपी ऐड्रैस भी होता है, जिस से कंप्यूटर के सामने बैठ कर पूरी बिल्ंिडग पर नजर रखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- कैसे चुनें सही एअरकंडीशनर

मोशन सैंसर डिटैक्टर : ज्यादातर लोग इसे अलार्म सिस्टम की जगह दूसरे औप्शन के रूप में प्रयोग करते हैं. यह 2 तरह के काम करता है- एक तो रोशनी देता है और दूसरा अलार्म सिस्टम की तरह कार्य करता है. लोगों को इस की विशेषताओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. बिजली की बचत करने में भी मोशन सैंसर लाभदायक सिद्ध होते हैं. ये अपनी अलगअलग टैक्नौलोजी के कारण बाजार में अलगअलग रेट पर उपलब्ध हैं.

वीडियो डोरफोन : वीडियो डोरफोन पहले ज्यादातर पौश कालोनियों में ही देखने को मिलते थे, लेकिन अब मध्यवर्गीय घरों में भी इन का प्रयोग हो रहा है. यह मुख्यरूप से औडियोवीडियो डोर ऐंट्री सिस्टम है. इसे अलार्म के साथ भी जोड़ा जा सकता है. इस में एक कैमरा और बैल लगी होती है. ये मेन गेट के बाहर होते हैं, जिस से घर में आनेजाने वाले हर व्यक्ति की तसवीर दिखती है व उस से बात भी ह?ो सकती है.

वायरलैस सिस्टम : ये किराए के घरों में आसानी से लगाए जा सकते हैं, क्योंकि इन्हें इंस्टौल करना सब से आसान है. इस में कोई भी तार न होने से चोर द्वारा इसे काटना संभव नहीं होता है. इस में गुणों के साथसाथ एक अवगुण भी है.

बिजली से सुरक्षा ऐसे करें सुनिश्चित

आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए विद्युत सुरक्षा की जरूरत हर व्यक्ति के लिए चिंता का प्रमुख विषय है. आजकल हो रही आग की घटनाओं के पीछे इलैक्ट्रिकल शौर्ट सर्किट को आम कारण बताया जाता है. ऐसा अकसर सुरक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण सावधानियों को नजरअंदाज करने अथवा जाने अनजाने उपकरण का दुरुपयोग करने के कारण होता है.

इलैक्ट्रिकल शौक्स एवं आग की घटनाओं से मौत तक हो सकती है. ये घटनाएं अकसर वायरिंग और इलैक्ट्रिकल सिस्टम के कमजोर एवं अनुचित प्रतिष्ठापन के कारण होती हैं. अनिवार्य नैशनल इलैक्ट्रिकल कोड (एनईसी) के प्रावधानों के बारे में जानकारी रखना भी जरूरी है. आग की घटनाओं और इलैक्ट्रिकल शौक्स के खिलाफ सुरक्षा के लिए इन नियमों के क्रियान्वयन के लिए सुदृढ़ प्रमाणन प्रक्रिया का निर्माण करें.

विद्युत सुरक्षा से संबंधित सावधानियां बरतने से अपने व अपने परिवार के लिए सुरक्षित जिंदगी सुनिश्चित की जा सकती है:

– मल्टीपिन प्लग्स का इस्तेमाल कर सिंगल पौइंट (सौकेट आउटलेट) को ओवर प्लग न करें.

– प्लग्स अच्छी तरह कस कर लगाए गए हों, क्योंकि ढीले रहने पर उन में स्पार्किंग होने से आग की घटना की आशंका रहती है.

– आग बुझाने के यंत्र काम करने की स्थिति में होने चाहिए.

– ट्यूबलाइट के बजाय एलईडी बल्ब्स का प्रयोग करें. इस से बिजली की बचत भी होगी.

– बिजली के सभी उपकरण लगाने के लिए हमेशा प्रशिक्षित एवं प्रमाणित इलैक्ट्रिशियन की ही मदद लें.

– इमरजैंसी के दौरान भागने के लिए सीढि़यों एवं रिफ्यूज एरिया को खाली रखना चाहिए.

यदि आप घर पर इलैक्ट्रिक सिस्टम लगा रहे हैं, तो आप को इन उपायों को ध्यान में रखना चाहिए:

ये भी पढ़ें- Christmas Special: किटी पार्टी में ऐसे सजाएं अपना घर

उपकरणों की सुरक्षा : अपने विद्युत उपकरणों एवं उन के तारों की नियमित जांच करें. कटेफटे अथवा क्षतिग्रस्त विद्युत तार को फौरन बदल दें अन्यथा कोई जानलेवा दुर्घटना हो सकती है. अपने विद्युत उपकरणों के पास कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें खासतौर से रसोई में इस बात का पूरा ध्यान रखें, जहां गैस स्टोव, सिलैंडर के कारण विद्युत उपकरणों में आग लगने की घटनाओं का सब से अधिक जोखिम रहता है. कई सारे ऐडौप्टर्स का उपयोग कर पावर पौइंट्स को ओवरलोड न करें.

उचित अर्थिंग : अर्थिंग सब से महत्त्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण है. अर्थिंग सिस्टम को दक्ष बनाए रखें. इस की जांच तकनीशियन से कराएं. इलैक्ट्रिकल लीकेज प्रोटैक्शन डिवाइसेज ऐसी स्थिति से पैदा होने वाले खतरे से बचने का सर्वश्रेष्ठ समाधान हैं.

ओवरहीटिंग का जोखिम : सभी विद्युत उपकरणों को निश्चित करंट में परिचालित करने के लिए डिजाइन किया जाता है. यदि करंट शौर्ट सर्किट, अर्थ फाल्ट अथवा इलैक्ट्रिकल ओवरलोडिंग के कारण अधिक हो जाता है, तो उपकरण ओवरहीट हो जाएगा अथवा उस में आग लग सकती है. विद्युत उपकरणों को सुरक्षित परिचालन के लिए अधिकतम कुछ कूलिंग अथवा वैंटिलेशन की जरूरत पड़ती है.

आवासीय वायरिंग : संपूर्ण वायरिंग प्रक्रिया में अमूमन 4 घटक शामिल होते हैं- पावर (मेन वोल्टेज), लोड कंडक्टर और स्विच. आवासीय परिसर में लाइटिंग एवं पावर पौइंट्स की कम से कम संख्या होनी चाहिए. घरों में विद्युत उपकरणों एवं यूपीएस आदि का अधिक इस्तेमाल होने पर आप को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि समान आकार के न्यूट्रल कंडक्टर को फेज में किया गया है.

आउटडोर वायरिंग : इमारत के बाहर व अपने ऐरिया में लैंप पोस्ट के लिए हुई वायरिंग पर नजर रखें. खंभों अथवा पेड़ों से लटक रहे किसी भी खुले तार को ले कर सावधान रहें. यदि आप को ऐसा कुछ दिखाई देता है तो फौरन स्थानीय सेवा प्रदाता को इस की सूचना दें और इसे सही कराएं.

गगनचुंबी इमारतें

इन उपायों के अलावा गगनचुंबी इमारतों में निम्न बातों का जरूर ध्यान रखें:

विद्युत वितरण नैटवर्क : बस्बार आधारित नैटवर्क का चुनाव करें जोकि फ्लोर की पूरी ऊंचाई में केबल डालने की तुलना में भरोसेमंद एवं सुरक्षित है. केबल जौइंट्स और कनैक्शंस की समयसमय पर जांच करनी चाहिए ताकि हौटस्पौट से बचा जा सके.

लिफ्ट एवं इमरजैंसी सिस्टम्स : सुनिश्चित करें कि सर्वश्रेष्ठ उपकरण एवं ऐक्सैसरीज का इस्तेमाल किया जाए ताकि इमरजैंसी के दौरान वे आप को धोखा न दें.

रिन्यूवल्स : रिन्यूवल इंटीग्रेटेड इमारतों के मामले में इंटरकनैक्शन मामलों एवं फेल्योर के कारण बाद में इस से होने वाले नुकसान से बचने के उपाय करें.

इस के अतिरिक्त यदि आप के यहां बिजली का कोई काम हो रहा है तो इन एहतियाती कदमों से किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटना को रोकने में मदद मिल सकती है:

– इलैक्ट्रिकल परमिट एवं इलैक्ट्रिकल इंस्टालेशन निरीक्षण आवश्यक है.

– सेवा उपकरण को कनैक्टेड लोड की आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त क्षमता का होना चाहिए.

– सेवा उपकरण को सुरक्षा नियमों के अनुसार ही लगाया जाना चाहिए.

– अमोल कलसेकर

चीफ मैनेजर, बिल्डिंग वायर इंटरनैशनल कौपर

ऐसोसिएशन औफ इंडिया

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर कर रही हैं क्रिसमस पार्टी तो ऐसे सजाएं घर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें