केसर जो ढेरों हैल्थ बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है. फिर चाहे उसमें सर्दीखांसी की बात हो, पेट संबंधित कोई दिक्कत हो या फिर दिल संबंधित , ये काफी लाभकारी साबित होता है. सिर्फ ये हैल्थ के लिए ही मैजिक का काम नहीं करता बल्कि ये स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. तभी तो सदियों से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल हो रहा है. यही नहीं बल्कि कम समय में ग्लोइंग व हैल्दी स्किन बनाने के लिए ब्राइडल के स्किन केयर रूटीन में भी केसर को ऐड करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में अगर आप हमेशा अपनी स्किन पर ब्राइडल जैसा ग्लो व हैल्दी स्किन पाना चाहती हैं तो अपनी डाइट में केसर को शामिल करने के साथसाथ स्किन केयर रूटीन में भी इसे जरूर शामिल करें. तो फिर जानते हैं केसर स्किन को कैसे फायदा पहुंचाता है-
1. स्किन को ब्राइट बनाए
क्या आप चाहती हैं कि आपकी स्किन में ब्राइटनेस आए , जो अकसर धूलमिट्टी व प्रदूषण के कारण आपकी स्किन से गायब हो जाती है. तो आप केसर से उस खोई हुई ब्राइटनेस को वापिस लौटा सकती हैं. क्योंकि ये स्किन को एक्सफोलिएट करके ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करने का काम करता है. जिससे स्किन स्मूद , ग्लोइंग व ब्राइट बनती है. इसके लिए आप 2 चम्मच दूध में चुटकीभर केसर डालकर उसे 2 घंटे के लिए भिगोकर रखें, फिर इस दूध को चेहरे व गर्दन पर अच्छे से लगाकर थोड़ी देर के लिए लगा छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो दें. ऐसा अगर आप रोजाना रात को करेंगी तो यकीन मानिए आपको किसी फेसिअल की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- सर्दियों के दौरान अपने स्किन बैरियर्स की कैसे सुरक्षा करें?
2. एक्ने से लड़ने में मददगार
स्किन की प्रोपर केयर नहीं करने व ऑयली स्किन वालों को एक्ने की समस्या सबसे ज्यादा होती है. और इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि चेहरे पर दागधब्बे चेहरे की रौनक को फीका बनाने का काम करते हैं. लेकिन केसर में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये एक्ने से लड़ने में मददगार साबित होता है. इसके लिए आप केसर युक्त क्रीम्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप पानी में केसर के कुछ धागों के साथ तुलसी के पत्तों को डालकर इसका पेस्ट बनाएं. फिर इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें. ऐसा हफ्ते में 3 बार करने पर एक्ने की समस्या दूर हो जाएगी.
3. टैनिंग को कम करे
अकसर हम यही सोचते हैं कि टैनिंग की समस्या सिर्फ गर्मियों में होती है, जबकि ऐसा नहीं है. टैनिंग किसी भी मौसम में हो सकती है. इसलिए इससे बचने के लिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल तो करें ही, साथ ही अगर टैनिंग हो गई है तो उससे निबटने के लिए केसर काफी कारगर साबित होता है. क्योंकि इसमें एंटीइन्फ्लैमटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन की सूजन, जलन और रैशेस को कम करता है. इसे बेस्ट डीटेन कहां जाए तो गलत नहीं होगा. अगर आप इसे रोजाना चेहरे पर अप्लाई करेंगी तो ये सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को अब्सोर्ब करके आपकी त्वचा को किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने का काम करेगा.
4. स्किन को रखे हाइड्रेट
केसर में स्किन को मोइस्चराइज़ करने वाली प्रोपर्टीज होती है. जिसके कारण स्किन हमेशा हाइड्रेट व सोफ्ट बनी रहती है. इसलिए अगर आप अपनी स्किन की नमी को बरकरार रखना चाहती हैं तो केसर युक्त क्रीम्स का इस्तेमाल करें. ये सभी स्किन टाइप पर सूट करती हैं. आप चाहे तो इसे टोनर की तरह भी इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से पानी में केसर के कुछ धागों को डालकर उसे 5 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें. आपकी स्किन हाइड्रेट रहने के साथसाथ हमेशा फ्रैश दिखेगी.
ये भी पढ़ें- मेकअप में वैसलीन का कैसे करें इस्तेमाल
5. पिगमेंटेशन को कम करे
जब स्किन में मेलानिन का ज्यादा उत्पादन होने लगता है तब स्किन पिगमेंटेशन या फिर स्किन पर ब्राउन स्पोट्स नजर आने लगते है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आप स्किन पिगमेंटेशन की शिकार न हो तो आप हफ्ते में 3 बार केसर के कुछ धागों में चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर धो लें. क्योंकि इसमें एक्सफोलिएटिंग प्रोपर्टीज होने के कारण ये डेड सेल्स की लेयर को हटाकर पिगमेंटेशन फ्री क्लियर स्किन देने का काम करता है.
है ढेरों ओपशंस
मार्केट में केसर युक्त क्रीम्स , स्क्रब , फेस पैक इत्यादि मिल जाएंगे, जो स्किन पर मैजिक का काम करते हैं.
– केसर युक्त क्रीम्स स्किन को क्लीन, ब्लेमिशेस को कम करने व स्किन के टेक्सचर को इम्प्रूव करने का काम करती हैं. साथ ही ये स्किन के डैमेज सेल्स को रिपेयर करके स्किन को यूथफुल ग्लो भी देती हैं.
– आपको मार्केट में केसर युक्त फेस स्क्रब मिल जाएंगे, जो स्किन के अंदर तक जाकर उसे एक्सफोलिएट व डीटोक्स करने का काम करते हैं. ये पोर्स को क्लीन करके डेड स्किन सेल्स को रिमूव भी करते हैं.
– केसर युक्त फेस पैक जो स्किन की गंदगी को रिमूव करके उसे फ्रेश लुक देकर उसमें नई जान डालने का काम करते हैं. ये ओपन पोर्स को भी छोटा करने, दागधब्बो को कम करने में मददगार होते हैं. इससे स्किन फिर से खिल उठती है. आप अपनी चोइस व स्किन प्रोब्लम्स को देखते हुए केसर युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चयन कर सकते हैं.