Shocking: Choti Sarrdaarni से हुई सरबजीत और सहर की छुट्टी! पढ़ें खबर

कलर्स के पौपुलर सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdaarni) की कहानी में नया मोड़ लाने के लिए मेकर्स ने नया प्लान बना लिया है. खबरे हैं कि जहां शो में लीप लाने का फैसला कर लिया है तो वहीं शो में नजर आने वाले लीड कलाकारों को अलविदा कहने का मन बना लिया है. वहीं इस खबर से फैंस को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लीप के चलते होगा ये बदलाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aekam binjwe (@aekambinjwe)

खबरों की मानें तो ‘छोटी सरदारनी’ में जल्द ही फैंस को 20 साल का लीप देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते सरबजीत सिंह गिल यानी अविनेश रेखी सीरियल से विदा लेने वाले हैं. हालांकि मेहर का किरदार निभाने वालीं निम्रित कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) शो में बनी रहेंगी, जो कि मेहर की बेटी सहर का किरदार निभाती नजर आएंगी. दरअसल, अविनेश रेखी शो में सहर के पिता के रोल निभाने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि इस समय वह मेहर यानी निमृत के पिता के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसके कारण ये फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार का निधन, 98वें साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

 इन स्टार्स का होगा रोल खत्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो की कहानी में 20 साल के लीप के बाद कई लीड रोल खत्‍म किए जाएंगे, जिनमें सीरियल में ‘छोटी सहर’ के रोल में नजर आ रहीं केविना टाक (Kevina Tak) और सरबजीत सिंह गिल का किरदार निभा रहे अविनेश रेखी शो से विदा लेंगे. वहीं मेहर की मां का कुलजीत के रोल में नजर आने वाली अनिता राज (Anita Raaj)की भी छुट्टी होने वाली है.हालांकि अभी इस खबर पर औफिशियली मोहर नही लगाई है. लेकिन फैंस को इस खबर से झटका लगने वाला है.

नई एंट्री से आएगी नया ट्विस्ट

सीरियल छोटी सरदारनी की कहानी को दिलचस्प मोड़ देने के लिए मेकर्स सीरियल में नए किरदारों की भी एंट्री करवाने वाले हैं, जिसमें विभा छिब्‍बर, जो एक दमदार राजनेता की भूमिका में नजर आएंगी. तो वहीं सहर के लिए नए लीड किरदार की भी तलाश की जा रही है. वहीं परम सिंह गिल के किरदार में शहजादा धामी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा का सपना होगा पूरा तो नौकरी से हाथ थो बैठेंगे काव्या और वनराज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें