छत्तीसगढ़ राज्य के भाटापारा के करीब भैसा सकरी गांव निवासी साहेब दास मानिकपुरी जब कुछ वर्ष पहले मुंबई पहुंचे थे,उस वक्त वह शुद्ध हिंदी नही बोल पाते थे.एक मित्र की मदद से उन्हे ‘इस्कौन’मंदिर में ‘कंस वध’नामक नाटक में अभिनय करने का मौका जरुर मिला,पर उनकी हिंदी को लेकर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में हिम्मत हारने की बजाय साहेब दास ने उस वक्त के रंगकर्मी व अब सफल भोजपुरी अभिनेता संजय पांडे, रंगकर्मी व लेखक राजेश दुबे तथा सशक्त रंगकर्मी स्व.पं.सत्यदेव दुबे की छत्रछाया में काम कर अपनी हिंदी पर इतनी मेहनत की आज वह शुद्ध व क्लिष्ट हिंदी बोलते हैं. अब तक कई टीवी सीरियलों में हास्य किरदार निभाकर शोहरत बटोर चुके साहेब दास माणिकपुरी बीच बीच में फिल्मों मे भी छोटे,पर महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आते रहते हैं, इन दिनों वह सब टीवी के सीरियल ‘‘जीजाजी छत पे हैं’’ में हवलदार मंगीलाल के किरदार में काफी पसंद किए जा रहे हैं.
सवाल- आज आपने करियर को किस मुकाम पार पाते हैं?
-ईश्वर की अनुकंपा और दर्शकों के प्यार के चलते लंबे संघर्ष के बाद सुखद अनुभूति हो रही है.आज हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि अब लोग मुझे अपनी फिल्म व सीरियल का हिस्सा बनाना चाहते हैं, मगर अपनी व्यस्तता के चलते मुझे कई प्रस्ताव विनम्रता पूर्वक ठुकराने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिकिनी फोटोज की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई अनुष्का, फैंस ने ऐसे उड़ाया मजाक
सवाल- लेकिन दो साल पहले तो आप सीरियल मे आई कमिंग मैडम’’कर रहे थे,पर फिर गायब हो गए थे?
-आपकी बात कुछ हद तक सही है. इस सीरियल का प्रसारण बंद होने के बाद करीबन चार माह तक मेरे पास कोई काम नही था.उस दौरान मैंने कुछ विज्ञापन फिल्मों में काम किया. कुछ यात्राएं भी की.फिर बिनायफर कोहली ने मुझे सीरियल ‘‘जीजाजी छत पर हैं’’के लिए याद किया.इसके निर्देशक शशांक बाली के काम करने का तरीका भी ऐसा है कि मैंने तुरंत हामी भर दी थी. वैसे भी इस टीम के साथ मैं पिछले छह वर्षों से काम करता आ रहा हूं.
सवाल- तो इस इन दिनों नया क्या कर रहे हैं?
-पिछले डेढ़ वर्षों से ‘सब टीवी’पर हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे प्रसारित हो रहे सीरियल‘‘जीजाजी छत पे हैं’’में हवलदार का किरदार निभा रहा हंू.लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.यह चैनल का सबसे ज्यादा लोकप्रिय सीरियल है.मुझे हर माह तीस दिन शूटिंग करनी होती है.
सवाल- इस सीरियल के अलावा कुछ और कर रहे हैं?
-मैं करना तो बहुत कुछ चाहता हूं.मगर शूटिंग की तारीखों की समस्या के चलते नहीं कर पा रहा हूं. इस सीरियल के साथ माह में तीस दिन का मेरा अनुबंध है,जिसके चलते मैं कुछ दूसरा कर नहीं सकता.हां!जब विज्ञापन फिल्म के लिए एक या दो दिन का समय देना होता है,तो निर्देशक मुझे उसकी छूट दे देते हैं.इसके चलते मैं कमर्शियल फिल्में आसानी से कर रहा हूं.
सवाल- अब इन दिनों आप फिल्मों के लिए कोशिश नहीं कर रहे हैं?
-कोशिश बंद नहीं है. मुझे फिल्मों के औफर मिल भी रहे हैं,पर अब मैं कोशिश कर रहा हूं कि जब तक सीरियल ‘जीजाजी छत पे हैं’के साथ मेरा अग्रीमेंट खत्म नही होता,तब तक मुझे ऐसी फिल्में मिलें,जिनके लिए मैं आठ दस दिन का समय निकालकर शूटिंग कर सकूं.मैं अग्रीमेंट तोड़कर बेवजह किसी को परेशानी में नहीं डालना चाहता.
ये भी पढ़ें-Angry Birds-2 के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा ने ‘होने वाले बच्चे के लिए कही ये बात
सवाल- तो अब कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं?
-सच यही है कि फिल्मों के आफर लगातार मिल रहे हैंं.मगर सीरियल में व्यस्त होने के चलते मना करना पड़ रहा है.जबकि मेरे पास कई बड़ी बड़ी फिल्मों के आॅफर आते रहते हैं.मुझे फिल्म ‘‘सोन चिड़िया’’में अभिनय करने का आॅफर मिला था.मैं यह फिल्म करना भी चाह रहा था,लेकिन निर्देशक ने पूरे तीन माह की एक साथ तारीख मांग दी.क्योंकि उन्हें चंबल में जाकर शूटिंग करनी थी. मेरे सामने समस्या थी कि मैं तीन माह के लिए इस सीरियल से गायब नहीं हो सकता था.यदि सीरियल के साथ मेरा अग्रीमेंट न होता,तो मैं यह फिल्म जरूर करता.वैसे भी कलाकार के तौर पर मैं अपने कमिटमेंट से पीछे हटने की कोशिश कभी नहीं करता.मैंने कहा था कि यदि आठ दस दिन में मेरा काम खत्म हो जाए,तो मैं फिल्म कर सकता हूं.पर ऐसा हो नही पाया. तो बड़ी विनम्रता से मुझे यह फिल्म छोड़नी पड़ी.उसके बाद मुझे ‘यशराज फिल्मस’की एक फिल्म छोड़नी पड़ी.जबकि मैं पहले‘‘यशराज फिल्मस’’के साथ ‘मर्दानी’फिल्म के अलावा ‘पावडर’सहित कुछ सीरियल किए हैं.इन दिनों मुदस्सर अली लखनउ में फिल्म‘‘में मेरी पत्नी और वह’’की शूटिंग कर रहे हैं.मेरे पास इस फिल्म में ड्ायवर का अहम किरदार निभाने का आफर आया था.पर उन्हे पूरे एक माह की तारीखंे चाहिए थी,इसलिए मुझे खुद मना करना पड़ा. पर एड फिल्में कर लेता हूं.
सवाल- कमर्शियल फिल्मों में तो आपने बड़े कलाकारों के साथ काम किया है?
-जी हां! मैंने अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ, इरफान खान सहित कई कलाकारों के साथ विज्ञापन फिल्में की हैं.इरफान खान व मल्लिका शेहरावत के साथ मैंने फिल्म‘‘हिस्स’’ और ‘‘ब्लैकमेल’’की है.सच कहूं तो इरफान खान ने फिल्म ‘‘हिस्स’’की शूटिंग के दौरान अभिनय को लेकर मुझे बहुत कुछ सिखाया,जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता.मैंने राजकुमार संतोषी के निर्देशन में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘‘हल्ला बोल’की है.उस वक्त मैं एकदम नया था,जबकि अजय देवगन सुपर स्टार थे.पर मुझे अजय देवगन ने अहसास नहीं कराया कि मैं न्यूकमर हूं. अमिताभ बच्चन के साथ मैंने ‘नवरतन तेल’’का विज्ञापन किया.अभी मैंने एक स्वच्छता अभियान पर विज्ञापन फिल्म की है,जिसमें अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ,ईशा कोपीकर व रवि किशन हैं.
सवाल- आपके शौक क्या हैं?
-दौड़ना,मेडीटेशन करना,अध्यात्म में मेरी रूचि है.पूजा पाठ में मेरी रूचि है.मुझे सुबह शाम शंखनाद करने में बड़ा मजा आता है.किताबें पढ़ने का शौक है.मुझे संगीत का भी शौक है. मैं हरमोनियम बजा लेता हूं और हर दिन हरमोनियम बजाता हूं.अभी मैंने एक बड़ा सा बंैजो खरीदा है.जब खाली वक्त मिलता है,तब बंैजो बजाता हूं.बैंजो बजाते हुए तीन चार घंटे कैसे बीत जाते हैं,मुझे पता ही नही चलता.
सवाल- आपके भाई लेखक थे,उनकी प्रगति ?
-वह छत्तीसगढ़ में ही रहते हैं.अब तक उनकी कम से कम 20 किताबें आ चुकी हैं.बहुत जल्द भइया की बिटिया रानी को सरकारी नौकरी मिल जाएगी,ऐसी उम्मीद है.
सवाल- आप किताबें कौन सी पढ़ते हैं?
-ओशो रजनीश की किताबें पढ़ना मुझे पसंद है.स्वामी विवेकानंद,एपीजे अब्दुल कलाम को मैंने बहुत पढ़ा है. महापुरूषों की जीवनी पढ़ने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
सवाल- वेब सीरीज नहीं कर रहे?
-आज की तारीख में इस बारे में मैं बहुत ज्यादा विस्तार से नहीं बता सकता.लेकिन जब से मैंने ऐसी फिल्मों की तलाश शुरू की है,जिनके लिए मैं आठ दस दिन की शूटिंग कर सकूं,तब से मेरे पास वेब सीरीज के आॅफर आने शुरू हुए हैं.फिलहाल दो वेब सीरीज की बात लगभग तय है.पर अभी तक शूटिंग नहीं की है. इसलिए उनके बारे में जिक्र करना अभी ठीक नही होगा.
सवाल- कुछ नया..?
-मैंने अभी सचिन तेंदुलकर के साथ भी एक इंटरनेशनल विज्ञापन फिल्म की है.यह एड फिल्म लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए है.मसलन कान में ईअर फोन लगाकर सड़क पार ना करें.यदि आप सड़क पर अपनी कार लेकर जा रहे हैं, और एम्बुलेंस गाड़ी की आवाज आए, तो उसे जाने की जगह दें.
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ प्रभास से मिलते ही खिलखिला उठीं टीवी की ‘NAIRA’, फैंस ने कही ये बात