कोरोनावायरस के कहर के बीच महिलाओं पर होने वाले क्राइम की संख्या बढ़ रही है. वहीं टीवी इंडस्ट्री के सितारे में भी इसका शिकार हो रहे हैं. दरअसल, कुछ समय पहले ही सोशलमीडिया के जरिए सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर ने भी अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके पिता एक्ट्रेस को जान से मारना चाहते हैं. वीडियो में तृप्ति शंखधर कहती नजर आ रही हैं कि, ‘मैं तृप्ति शंखधर बरेली यूपी की रहने वाली हूं. मेरे पिता का नाम रतन शंखधर है. कुछ देर पहले ही उन्होंने मेरा मर्डर करने की कोशिश की है. उन्होंने बाल पकड़कर मुझे बहुत मारा है.’
ये भी पढ़ें- विराट-अनु्ष्का बनने वाले हैं मम्मी-पापा, Photo शेयर कर दी खुशखबरी
अत्याचार के सबूत सोशलमीडिया पर किए शेयर
अपने जख्म दिखाते हुए तृप्ति शंखधर ने कहा कि, ‘उन्होंने मुझे घायल कर दिया है. मैं अपनी मर्जी से घर से भागी हूं. हो सकता है कि मेरे पिता पुलिस थाने में जाकर ये कह दें कि मेरा किडनैप हो गया है. जैसे ही मैं उनको मिलूंगी वो मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. वो मुझे एक्ट्रेस बनाना चाहते हैं लेकिन अब तक मेरी केवल एक ही फिल्म रिलीज हुई है.’
View this post on Instagram
she’s safe now!!!! Thank you UP POLICE for supporting her🙏🙏🙏💓💓💓#uppolice @triptishankhdhar
शादी के लिए कर रहें हैं मजबूर
आगे तृप्ति शंखधर ने कहा कि, ‘करियर में सफल न होने के बाद अब वो मुझे 28 साल के लड़के से शादी करने को मजबूर कर रहे हैं. मैं अभी केवल 19 साल की हूं. मेरी मदद कीजिए. यूपी पुलिस मेरी कोई मदद नहीं करेगी. मैंने पुलिस से बात करने की कोशिश की है लेकिन कुछ नहीं हो सका. अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है.’
बता दें, कुमकुम भाग्य के अलावा एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर ने ‘परमावतार श्री कृष्ण’, ‘जिंदगी यू टर्न’, ‘कसौटी जिंदगी के 2’ और देव 2 जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. वहीं फिल्मी दुनिया की बात करें तो वह फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में भी एक छोटा से किरदार में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री को लगा एक और झटका, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम एक्ट्रेस का निधन