बौलीवुड एक्टर बाबा यानी संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के बौयफ्रेंड की हाल ही में अचानक मौत से वह बहुत दुखी हैं. ये जानकारी त्रिशाला दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट के जरिए दी. आइए आपको दिखाते हैं त्रिशाला इमोशनल पोस्ट…
बौयफ्रेंड के लिया इमोशनल पोस्ट
त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा दिल टूटा हुआ है. मुझे प्यार करने, मेरी रक्षा करने और मेरा ध्यान रखने के लिए शुक्रिया. तुमने मुझे मेरी जिंदगी में सबसे खुश इंसान बनाया है. मैं पूरी दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं जिसे तुम मिले और तुम्हे पाकर मैं सबसे भाग्यशाली रही. तुम हमेशा मुझमें रहोगे. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा मिस करुंगी जब तक हम दोबारा नहीं मिल जाते. हमेशा तुम्हारी.’
ये भी पढ़ें- 5 साल की डेटिंग के बाद स्वरा भास्कर ने तोड़ा बौयफ्रेंड से रिश्ता
इंस्टाग्राम पर लिखा बौयफ्रेंड की मौत के बारे में बताया
View this post on Instagram
#sanjaydutt daughter #trishaladutt emotional post after her boyfriend expired #rip ?
संजय दत्त की बेटी ने लिखा, ‘मैं तुम्हें आज कल से भी ज्यादा प्यार करती हूं लेकिन इतना नहीं जितना आने वाले कल में करुंगी.’ त्रिशाला ने बौयफ्रेंड की डेथ 2 जुलाई को हुई है की खबर भी दी. हालांकि अपने पोस्ट में बौयफ्रेंड की मौत की वजह नही बताई हैं.
बता दें, त्रिशाला दत्त एक मशहूर सेलिब्रिटी किड हैं. त्रिशाला खुद भी ग्लैमर वर्ल्ड में है और मौडलिंग और एक्टिंग फील्ड में काम करती हैं, लेकिन वह अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका में ही रहती हैं. अभी कुछ महीनों पहले ही एक इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक पोस्ट के जरिए त्रिशाला ने इस बात का खुलासा किया था कि वो एक इटेलियन लड़के को डेट कर रही हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी.
ये भी पढ़ें- तो क्या अमिताभ की नातिन से शादी करना चाहते हैं ये एक्टर?