काम्या पंजाबी के बाद एक और टीवी एक्ट्रेस करेंगी शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

पौपुलर टीवी सीरियल में से एक तुझ संग प्रीत लगाई सजना (Tujh Sang Preet Lagayi Sajna) फेम एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी (Puja Banerjee) भले ही फिल्मी दुनिया से इन दिनों दूर चल रही हैं, लेकिन हाल ही में वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, सुर्खियों में आने का कारण कोई टीवी सीरियल नही बल्कि उनकी शादी है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सोशल मीडिया पर की शादी की अनाउंसमेंट

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. सोशल मीडिया पर अपनी शादी को लेकर प्यारे से पोस्ट के साछ पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने बौयफ्रेंड कुणाल वर्मा (Kunal Verma) शादी का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘बापूजी’ के चलते शो के मेकर्स ने सरेआम मांगी माफी, इस बात पर मचा बवाल

2017 में की थी सगाई

 

View this post on Instagram

 

Happy diwali from us

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on

पूजा बनर्जी काफी लम्बे समय से कुणाल वर्मा (Kunal Verma) को डेट कर रही है. साल 2017 में सगाई करने के बाद कुणाल और पूजा अब जल्द ही शादी करने वाले है, जिसका ऐलान पूजा ने वीमेंस डे के खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए किया.

बौयफ्रेंड के लिए लिखा ये खास मैसेज

पूजा बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुणाल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘महिला दिवस के खास मौके पर मैं आप सबके साथ एक बड़ी खबर शेयर करना चाहती हूं…कुणाल वर्मा तुम मुझे पूरा करते हो. मैं एक बेटी हूं बहन हूं…एक दोस्त और एक गर्लफ्रेंड हूं लेकिन अब मैं पत्नी भी बनने वाली हूं. ये समय है हमेशा के लिए एक हो जाने का. हम जल्द ही शादी कर रहे है और हमें आपके आर्शीवाद और दुआ की जरुरत है.’


ये भी पढ़ें- कार्तिक का होगा एक्सीडेंट, सामने आया Video

बता दें,  दोनों एक्टर्स एक साथ सीरियल में नजर आ चुके हैं, जहां से दोनों के प्यार की शुरूआत हुई थी. वहीं कुछ समय पहले खबरें थीं कि पूजा और कुणाल 9 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग होने का फैसला कर लिया था, लेकिन अब शादी की खबर के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें अफवाह बनकर रह गई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें