मशहूर पाश्र्व सिंगर तुलसी कुमार अपनी पीढ़ी की बेहतरीन और सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं. उनकी परवरिश संगीत के माहौल में ही हुई है. इसके अलावा वह हमेशा मेलोडियस गानों को स्वरबद्ध करने के साथ ही हर म्यूजिक वीडियो में देशी अवतार में ही नजर आती हैं. मगर उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह सदैव विभिन्न संगीत शैलियों में प्रयोग करती रहती हैं. लेकिन अब तुलसी कुमार ने अपने एकल गीत ‘जो मुझे दीवाना कर दे‘ में तो अपना ‘देशी चोला’ उतारकर ग्लैमरस अवतार धारण करने के साथ ही इसमें वह पहली बार नृत्य करते हुए नजर आती हैं. इतना ही नहीं इस बार सिर्फ रोमांटिक गाना नही बल्कि फन पेपी डांस नंबर को उन्होने अपनी आवाज दी है. जी हॉ! इस फन पेपी नंबर में तुलसी कुमार ने नृत्य निर्देशक गणेश हेगड़े के निर्देशन में रोहित खंडेलवाल के साथ नृत्य किया है. दिलचस्प बात यह है कि तुलसी कुमार ने डांस का कोई प्रशिक्षण नही लिया है,मगर उनकी रूचि नृत्य में है. इस गाने में तुलसी कुमार के साथ संगीतकार मनन भारद्वाज ने भी अपनी आवाज दी है.
पेपी डांस नंबर ‘‘जो मुझे दीवाना कर दे’’ की दूसरी खासियत यह है कि तुलसी कुमार इसमें मार्डन पोशाक पहने हुए ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं,जबकि तुलसी कुमार अब तक अपने हर म्यूजिक वीडियो में पूर्णरूपेण भारतीय व देशी लुक में ही नजर आती रही हैं. वह कहती हैं-‘‘यह सच है कि मैं परदे पर हमेशा देशी पोशाक में ही नजर आती रही हॅंू. मगर निजी जीवन में मैं ज्यादातर ग्लैमरस पोशाकें ही पहनती हॅूं. इसलिए पहली बार मैने इस गाने में भी ग्लैमरस पोशाक पहन कर एक नया प्रयोग किया है. ’’
तुलसी कुमार इसे पार्टी सॉंग बताते हुए कहती हैं-‘‘ देखिए मुझे पेपी सांग ‘जो मुझे दीवाना कर दे‘ पर काम करने में बड़ा आनंद आया. इस गाने की कोरियोग्राफी मेरे व्यक्तित्व और मेरे द्वारा निभाए गए किरदार के अनुरूप की गई है. यह मेरा पहला अॉफिशियल डांस वीडियो है. जिसमें मुझे पहली बार नृत्य निर्देशक गणेश हेगड़े के साथ काम करने का मौका मिला. वह पहले दिन से ही वीडियो के पूरे विजुअलाइजेशन में शामिल थे और इस वीडियो की शूटिंग की प्रक्रिया के माध्यम से मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं एक ट्रेंड डांसर नही हूं लेकिन मैंने अपने मूव्ज को सही रखने के लिए खूब रिहर्सल किया. ’’
जबकि निर्देशक गणेश हेगड़े कहते हैं-‘‘तुलसी कुमार के साथ इस गाने पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा. वह अपने गाने और डांस दोनों में एक मासूमियत और चंचलता लाती हैं,जिसे हमने इस गाने में अपनी कोरिओग्राफी के माध्यम से कैप्चर किया है. वह बहुत जल्दी डांस स्टेप्स को सीखने की इच्छा रखती हैं. ’’
गायक व संगीतकार मनन भारद्वाज कहते हैं, ‘‘मैंने पहले भी तुलसी के कई कंपोजिशन पर काम किया है, लेकिन ‘जो मुझे दीवाना कर दे‘ यह मेरे लिए बहुत ही खास है. क्योंकि मुझे इस बार उनके साथ गाने का मौका मिला है. इस गाने पर एक साथ काम करते हुए हमने बहुत अच्छा समय बिताया और दर्शकों के समक्ष कुछ अलग और नया लाने का प्रयास किया. मुझे लगता है कि इस ट्रैक में हमारी आवाज बहुत अच्छी है. ’’