इसबार शादी की सालगिरह पर कुछ खास करने की इच्छा है माहिरा की. बेटे अर्णव और आरव भी यही चाहते हैं. वैसे तो टीनएजर्स अपनी दुनिया में मगन रहते हैं, लेकिन इवेंट में जान डालने को दोनों तैयार हैं. 20वीं सालगिरह है. अकसर लोग 25वीं को खास तरह से मनाते हैं पर माहिरा की सोच वर्तमान में जीने की रही है कि जो खुशी के पल आज मिल रहे हैं उन्हें कल पर क्यों टाला जाए? पकौड़े खाने के लिए उस ने कभी बारिश की बूंदों का इंतजार नहीं किया. जब उस का जी किया या ईशान ने फरमाइश की उस ने झट कड़ाही चढ़ा दी.
दरअसल, माहिरा और ईशान दोनों ही खाने के शौकीन हैं. अपने को ‘बिग फूडी’ की श्रेणी में रख दोनों ही खुश रहते हैं. शादी के बाद से खाने के शौक ने दोनों को एक मीठे बंधन में बांधा. ईशान को मीठा पसंद है तो माहिरा को तीखा भाता है. एकदूसरे की खुशी का ध्यान करते हुए हर भोजन में कुछ तीखा पकता तो कुछ मीठा भी बनाया जाता. दोनों तरह के व्यंजनों को पूरे स्वाद से खाया जाता, कोई नई रैसिपी पता चलती या किसी के घर कुछ नया पकवान खा कर आते तो माहिरा साथ ही उसे बनाने की विधि भी पूछ आती. इस वीकैंड यही ट्राई करूंगी, सोच वह भी खुश होती और न्यू फ्लैयर खाने को मिलेगा सोच ईशान भी कभी किसी मराठी दोस्त की पत्नी से पूरनपोली सीखी तो कभी तमिल दोस्त की पत्नी से अड़ा, कभी बिहार का लिट्टीचोखा ट्राई किया तो कभी राजस्थान की मावाकचौरी.
‘‘माहिरा, तुम सच मेें माहिर हो. यथा नाम तथा गुण. नईनई रैसिपीज बखूबी बना लेती हो,’’ ईशान अकसर अपनी पत्नी की पाककला पर बलिहारी जाता.
‘‘मेरी मां ने सिखाया था कि आदमी के दिल का रास्ता उस के पेट से हो कर जाता है. बस वही फौलो कर रही हूं, जानेमन,’’ माहिरा भी हंस कर कहती.
‘‘पेट ही नहीं तुम ने इस फूडी के मन को भी संतुष्ट कर रखा है,’’ ईशान के कहने पर दोनों ठहाका लगाते.
स्वादों के इस मेले में घूमतेफिरते इतने साल निकल गए. जाहिर है जब स्वादिष्ठ खानों का शौक होगा तो उन के संग शरीर में आई कैलोरी भी अपना रंग दिखाएगी. थोड़े बड़े पेट और फैली कमर की ओर लटकते लव हैंडल्स के लिए माहिरा के पास एक बढि़या जवाब तैयार रहता कि 2-2 बच्चों की मां हूं. 16 साल की लड़की तो रही नहीं अब मैं.
ईशान भी कब कोई ताना झेलने वालों में से होता. वह भी चुटकी लेता कि मैं भी तो 2-2 बच्चों का बाप हूं, मेरी तोंद को नजर क्यों लगाती हो? इस लजीज मस्ती में विघ्न तब पड़ा जब पिछले साल एक शाम औफिस से लौट कर ईशान ने बताया कि आज कंपनी की तरफ से हैल्थ कैंप लगा था.
‘‘थोड़ा ज्यादा हो गया है वेट… 115 किलोग्राम आया,’’ झेंपते हुए ईशान बोला.
ये भी पढ़ें- एक जहां प्यार भरा: क्या रिद्धिमा और इत्सिंग मिल पाए?
‘‘क्या?’’ माहिरा की छोटी सी चीख निकल गई, ‘‘थोड़ा ज्यादा वेट? 115 किलोग्राम को तुम थोड़ा ज्यादा वेट बोल रहे हो? अब मेरी सम झ में आ रहा है कि आजकल तुम्हारे घुटनों में दर्द क्यों रहने लगा है. इतना वजन उठाएंगी तो भला टांगों का क्या दोष…’’ माहिरा ने महसूस नहीं किया था कि कब वे दोनों ‘मीडियम’ से ‘लार्ज’ और फिर ‘ऐक्स्ट्रा लार्ज’ साइज में तबदील हो गए.
आज औफिस में हुए हैल्थ कैंप की रिपोर्ट ने ईशान को परेशान कर दिया. जीभ
का चटोरापन अपनी जगह है पर उस की सजा पूरे शरीर को भुगतनी पड़े, यह बात ठीक नहीं. माहिरा के मनमस्तिष्क में आज केवल ईशान का बिगड़ा स्वास्थ्य चक्कर काट रहा था. डिनर पश्चात बच्चे गुडनाइट कह अपने कमरे में चले गए और ईशानमाहिरा अपने कमरे में. माहिरा जल्दी सोने वालों में से है, लेकिन आज नींद बैडरूम में घुसने का नाम नहीं ले रही थी.
उसे जागता हुआ देख शायद ईशान को एहसास हो गया कि आज माहिरा को किस बात ने परेशान किया हुआ है. उस के बालों में अपनी उंगलियां फेरते हुए बुदबुदाया, ‘‘माहिरा, तुम अच्छी तरह वाकिफ हो मेरी टेस्टी खाने की आदत से. खाने में स्वादिष्ठ भोजन के बिना मु झे कुछ अच्छा नहीं लगता और इसी कारण मेरा वजन बढ़ गया है. आज कैंप के डाक्टरों ने मु झे और भी कई ब्लड टैस्ट करवाने को कहा, साथ ही काफी हिदायतें भी दीं कि तलाभुना खाना, मीठा खाना, बेकरी प्रोडक्ट्स वगैरह सब बंद,’’ इतना कह वह धीरे से हंसा, ‘‘इन्हें क्या मालूम एक फूडी के लिए जीभ का स्वाद क्या होता है. इन की सलाह मान कर जीना भी कोई जिंदगी हुई… जिंदगी जिंदादिली का नाम है. डरने वाले क्या खाक जीया करते हैं?’’
‘‘डाक्टरों की बात को इतना लाइटली मत लो ईशान. अगर अभी से शरीर अनहैल्दी हो जाएगा तो बुढ़ापे में क्या होगा?’’ माहिरा ने अपनी चिंता व्यक्त की.
‘‘तुम हो न मेरा बुढ़ापा संभालने के लिए. अभी का टाइम तो अच्छी तरह जीएं. वैसे भी मैं ने कई इंश्योरैंस पौलिसियां ले रखी हैं. डौंट वरी, डियर.’’
ईशान की बातों से माहिरा को सम झते देर न लगी कि वह अब भी अपना स्वाद त्यागने को तैयार नहीं है.
‘‘एक गुड न्यूज दे दूं तुम्हें… मैं ने इस लौंग वीकैंड के लिए कौर्बेट नैशनल पार्क में रिजोर्ट बुक करा लिया है. बस, अब तैयारी कर लो एक छोटे से हौलिडे की.’’
कुछ समय के लिए माहिरा चिंतित अवश्य हो उठी थी, लेकिन ईशान की जिंदादिली ने जिंदगी को फिर यथावत चला दिया. 2 दिनों में एक शौर्ट वैकेशन के लिए जाना था, सो माहिरा तैयारी में जुट गई. मौसम के अनुसार सभी के कपड़े, कैमरा, दूरबीन, चार्जर, कुछ खानेपीने का सामान आदि पैक करते हुए उस ने अगले 2 दिन बिताए. ईशान को उस के हाथ के बने स्नैक्स इतने भाते थे कि उस ने पूरे मन से चकली, मठरी और नमकपारे बनाए, साथ ही मफिन और नट्स ऐंड डेट केक सूखे नाश्ते के लिए बना लिए. शनिवार की अल्पसुबह चारों अपनी गाड़ी में सवार हो निकल पड़े. हलकाफुलका नाश्ता रास्ते में चलती कार में करते गए. जब गजरौला पहुंचे तब जा कर सब ने गियानी ढाबे पर पेट भर कर खाया. ढाबे के खाने की बात ही और होती है. साथ ही कड़क चाय पी कर सब की थकान, छूमंतर हो गई. पूरे 5 घंटों का सफर तय कर उन की कार जिम कौर्बेट नैशनल पार्क पहुंची. रामनगर में बुक किए रिजोर्ट में पहुंच कर सब कुछ देर सुस्ताए.
‘‘बच्चो, आज का प्लैन है जीप सफारी. शाम 4 बजे चलेंगे.’’
ईशान की बात सुन कर दोनों बच्चे खुश हो उठे. बच्चों के साथ घूमने का यही आनंद है. उन का उत्साह बड़ों में भी उमंग और ऊर्जा भर देता है.
‘‘आज जीप सफारी के मजे लेते हैं और कल सुबह चलेंगे ऐलीफैंट सफारी पर. सुबह के समय में शेर देखने के चांस बहुत होते हैं और फिर हाथी के ऊपर बैठ कर जंगल की सैर के क्या कहने.’’
ईशान की योजना ने बच्चों को ‘ये…ये’ के नारे लगाने पर विवश कर दिया.
ये भी पढ़ें- मिटते फासले: शालिनी की जिंदगी में क्यों मची थी हलचल?
जीप सफारी में सभी ने बहुत आनंद उठाया. हालांकि शेर के दर्शन नहीं हुए पर कल
सुबह हाथी की सवारी पर शेर देखने की आशा लिए चारों रिजोर्ट लौट आए. पूरे दिन के थके हुए खाना खा कर चारों अपनेअपने बिस्तर पर ढेर हो गए. कल सुबह जल्दी उठना था सो जल्दी सोने का निर्णय पहले ही तय था.
सोते हुए अचानक माहिर को ऐसा प्रतीत हुआ कि बिस्तर पर कुछ हलचल हो रही है. उस ने उठ कर देखा तो ईशान बड़ी व्याकुलता से अपनी छाती सहला रहा था.
‘‘क्या हुआ?’’ माहिरा ने पूछा.
ईशान हौले से बोला, ‘‘अजीब घबराहट सी हो रही है. करीब 1 घंटे से जागा हुआ हूं. टौयलेट भी हो आया पर ऐसा लग रहा है जैसे छाती में गैस हिट कर रही है. कोई चूरण लाई हो क्या?’’
ईशान की छटपटाहट देख माहिरा बेचैन हो उठी. इतनी रात गए, यहां घर से बाहर…समय देखा तो रात के 2 बज रहे थे.
‘‘बाहर का खाना खाया है, क्या पता उसी से अपच हो रही हो. थोड़ा टहल
कर देखो.’’
माहिरा के सु झाव पर ईशान उठ कर कमरे में ही धीरेधीरे टहलने लगा, ‘‘काफी देर से टहल रहा हूं पर आराम नहीं आया तब जा कर वापस बिस्तर पर बैठ गया था.’’
ईशान के बिगड़ते मुंह से माहिरा सम झ रही थी कि उसे तकलीफ हो रही है. उस ने तत्काल रिजोर्ट की रिसैप्शन पर फोन किया. यहां कोई डाक्टर औन कौल की सुविधा तो नहीं थी पर हल्द्वानी में कई अच्छे अस्पताल हैं, यह बताया गया. बच्चे सो रहे थे. ईशान की तबीयत में कोई सुधार न आता देख माहिरा ने अस्पताल जाने का निर्णय ले एक टैक्सी बुलवा ली. बच्चों को यहीं रूम में सोता छोड़ कर दोनों टैक्सी से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए. हल्द्वानी के ब्रिजपाल हौस्पिटल तक पहुंचने में उन्हें पूरा 1 घंटा लग गया.
रास्ताभर ईशान अपनी छाती सहलाता रहा और माहिरा उस के माथे पर बारबार छलक आई पसीने की बूंदों को पोंछती रही. सारे रास्ते दोनों चुप रहे, किसी की सम झ में नहीं आ रहा था कि क्या कहे.
माहिरा हताश होने वालों में से नहीं थी, किंतु वर्तमान स्थिति के कारण उस में नैराश्य की भावना उभरने लगी थी. उसे आने वाले कल की चिंता ने घेर लिया. उस ने खामोशी से ईशान का सिर अपने कंधे पर टिका लिया. इस 1 घंटे के रास्ते में न जाने कितनी भावनाओं के ज्वार दोनों के मन में शोर मचाते रहे. दोनों के मन के अंदर न जाने कितने विचारों का आवागमन निर्बाध चल रहा था.
अस्पताल पहुंचे तो इमरजैंसी में दाखिल किया गया. औन ड्यूटी डाक्टर ने चैकअप किया, पहले भी हुआ है कभी ऐसा?’’ फिर रिपोर्ट बना कर ईशान को फौरन आईसीयू में भरती किया गया. ईसीजी करवाया, फिर ईशान के हाथ में कैन्यूला लगा कर कुछ देर के अंतराल में 2 इंजैक्शन दिए. कुछ टैबलेट्स दीं. थोड़ीथोड़ी देर में नर्स बीपी चैक करने लगती.
ऐसे ही अगले 2 घंटे बीत गए. बाहर सूरज की किरणें हर ओर छिटक कर नए सवेरे
का संदेश देने लगी थीं, किंतु माहिरा और ईशान की रात अभी खत्म नहीं हुई थी. दोनों बहुत व्याकुल थे, माहिरा ने रिजोर्ट में फोन कर अपने बच्चों के नाम संदेश छोड़ा ताकि उठने पर वे इन्हें अपने पास न पा कर डरें नहीं.
जब ईशान की तबीयत में थोड़ा सुधार आया तब डाक्टर ने माहिरा को अपने कक्ष में बुलाया, ‘‘देखिए मैडम, जब आप आए तब आप के हसबैंड का बीपी रेट 210/110 था जो सामान्य से काफी अधिक है… खतरनाक लैबल तक. इन की यह हालत बीपी अटैक के कारण भी हो सकती है, और हो सकता है कि यह एक हार्ट अटैक भी हो. इस की जांच करने के लिए हमें इन्हें ऐडमिट रखना होगा. ट्रौप टी टैस्ट भी करना होगा,’’ कहते हुए डाक्टर ईशान की फैमिली मैडिकल हिस्ट्री पूछने लगे.
माहिरा इतनी डीटेल्स सुन कर काफी घबरा गई. वह यहां अकेली थी. ऐसे में कोई भी निर्णय अकेले लेना उसे ठीक नहीं लगा. उसे ईशान
से डिस्कस कर के ही आगे का कदम उठाना सही लगा.
‘‘कहो ईशान, क्या तबीयत में थोड़ा सुधार फील कर रहे हो? माहिरा ने पूछा.
ये भी पढ़ें- जीजाजी का पत्र: दीदी के उदास चेहरे के पीछे क्या था सच?
उत्तर में ईशान ने तबीयत में सुधार बताया तब माहिरा ने उसे वस्तुस्थिति सम झा कर पूछा, ‘‘ऐडमिट करने के लिए हामी भर दूं? कहो तो तुम्हें ऐडमिट करवा कर रिजोर्ट जा कर बच्चों को ले आऊं?’’
ईशान विषादग्रस्त हो बोला, ‘‘सौरी माहिरा, मेरे कारण तुम सब को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…कहां तो हम सब हौलिडे मूड में आए थे और ये सब हो गया… तुम्हें अकेले ही…’’
‘‘कैसी बातें करते हो, ईशान? यह समय परेशान होने का नहीं, सही निर्णय लेने का है. अच्छा, तुम रैस्ट करो, मैं अपने फैमिली डाक्टर से फोन पर राय लेती हूं,’’ कह माहिरा ने उन का फोन मिलाया और सारी स्थिति विस्तार से सम झाई. उन की बात लोकल डाक्टर से भी करवा दी. उन की सलाह पर ट्रोपोनिन टी टैस्ट भी करवाया.
जब तक उस की रिपोर्ट आई, माहिरा टैक्सी से वापस रिजोर्ट गई. वहां चैक आउट किया, बच्चों को ले कर अपनी कार से ड्राइव करती हुई अस्पताल पहुंची.
डैडी को इस हालत में पा कर बच्चे काफी परेशान हो उठे. कितनी प्रसन्नता से छुट्टी मनाने आए थे. उन को खिन्न देख कर ईशान भी तनावग्रस्त हो गया. कुछ ही घंटों में ट्रौप टी टैस्ट की रिपोर्ट आ गई. शुक्र है कि रिपोर्ट नैगेटिव आई. इस का सीधा तात्पर्य यह था कि ईशान को बीपी का अटैक आया था, हार्ट अटैक नहीं. स्थानीय डाक्टरों से प्रैस्क्रिप्शन ले कर माहिरा ने ईशान को डिस्चार्ज करवाया और कार में सवार हो सभी घर रवाना हो गए.
रास्ते में बच्चे फोन पर गेम खेलने में मगन हो गए. किंतु ईशान और माहिरा का
मन अभी भी भूत, वर्तमान और भविष्य के जाले पोंछ रहा था. कल और आज इन 2 दिनों में उन की जिंदादिली से दौड़ती जिंदगी को बड़ा झटका लगा था. इस अनुभव ने दोनों को झक झोर दिया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन के स्वप्नमहल की ऊंची दीवारों को हिलाना इतना आसान हो सकता है.
आगे ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो यह सोच कर माहिरा ने अपने गृहस्थजीवन को और प्रबल करने की ठान ली. जैसे नई रैसिपीज माहिरा में एक नया जोश फूंक देती है वैसे ही ईशान का स्वास्थ्य वापस ठीक करने की इच्छा ने उस के अंदर एक नव ऊर्जा का संचार कर डाला. जीभ का जनून छोड़ा नहीं जा सकता पर कंट्रोल तो किया जा सकता है. लाइफस्टाइल बदलाव की मदद से अनहैल्दी हो चुकी जिंदगी को वापस ट्रैक पर लाने के लिए उस के हाथ में अभी समय है.
सुबह नाश्ते की टेबल पर दलिया देख ईशान का चौंकना स्वाभाविक था. अकसर माहिरा दलिया के कबाब या टिक्की बनाती थी. दलिया उन्हें बीमारों का खाना जो लगता था.
‘‘खा कर तो देखो,’’ ईशान के चेहरे पर उभर आए भावों को परखते हुए माहिरा बोली.
‘‘दलिया भी टेस्टी हो सकता है मैं ने कभी सोचा नहीं था.’’
ईशान के मुंह से नाश्ते की प्रशंसा सुन माहिरा को अपनी स्ट्रैटेजी पर कौन्फिडैंस बढ़ गया.
आज का सारा दिन उस ने बढ़ते वजन का सेहत पर असर और वजन बढ़ाने के तरीकों के बारे में सर्च करने में बिताया. दिन ढले जब ईशान घर लौटा तो वह पूरी तैयारी के साथ सब के सामने आई. माहिरा के हाथ में कौपी, पैन और कुछ प्रिंटआउट्स देख कर ईशान को थोड़ा अचंभा हुआ.
‘‘ईशान, मु झे अपनी जिंदगी तुम्हारे साथ वैसे ही व्यतीत करनी है जैसी अब तक जीती आईर् हूं. खुशी से, प्यार में डूब कर और हंसतेखेलते,’’ ईशान का हाथ अपने हाथों में ले कर उस ने बात शुरू की,’’ अपने शरीर के प्रति हमारा सब से पहला कर्तव्य है और नैक्स्ट आती है हमारी फैमिली.’’
फिर उस ने अपने दोनों बेटों को पुकारा, ‘‘अर्णव, आरव, आज तुम्हें एक कहानी सुनाती हूं. तुम ने सर्कस में जगलर देखा है न. वह कैसे एकसाथ कई बौल्स उछालतापकड़ता है. वैसे ही हम सब जीवन के जगलर्स हैं. हम सब के हाथों में 5 बौल्स हैं- 3 रबड़ की और 2 कांच कीं. रबड़ की बौल्स को उछालो, गिराओ पर वे टूटेंगी नहीं, वापस बाउंस कर के हमारे हाथ में आ जाएंगी. किंतु कांच की बौल्स अगर गिरी तो टूटना तय है,’’ माहिरा अपने तीनों दर्शकों ईशान, अर्णव और आरव जो पूरी तल्लीनता से उसे देखसुन रहे थे, कि आंखों में आंखें डाल कर आगे कहने लगी, ‘‘हमारा प्रोफैशन, हमारी धनसंपदा और हमारा फ्रैंड सर्कल ये तीनों हैं रबड़ की बौल्स. एक बार छूट गईं तो इन का फिर से मिल पाना संभव है. हमारा स्वास्थ्य और हमारा परिवार ये दोनों हैं कांच की बौल्स. इन के प्रति लापरवाही बरती और यदि ये हाथ से फिसल गईं तो अपना नुकसान तय सम झो.’’
माहिरा की संजीदगी देख ईशान सम झ गया कि इस बार वह हैल्थ को ले कर काफी सीरियस है. माहिरा ने प्रिंटआउट के जरीए ईशान को शरीर में अधिक फैट जमा होने पर होने वाले नुकसानों के बारे में सम झाया, हैल्दी रहने के फायदे दिखाए, कई प्रकार के डाइट चार्ट्स भी शेयर किए.
अगली सुबह अलार्म ने नींद काफी जल्दी खोल दी. स्पोर्ट्स शूज, वाटर बोतल, हैंकी, टौवेल सबकुछ तैयार था. माहिरा और ईशान ने रोजाना मौर्निंगवाक शुरू कर दी, साथ ही एक जिम की मैंबरशिप भी ले ली. इतनी रिसर्र्च का यह लाभ हुआ कि माहिरा डाइट में भी बदलाव लाई. अधिकतर घर का खाना, 1-2 चम्मच तेल में ही खाना पकाना, मीठे पर कंट्रोल, पोर्शन कंट्रोल, टाइम पर खाना आदि कदम उठाने से जल्द ही ईशान को अपने घुटनों के दर्द में आराम मिलने लगा. 1 साल की तपस्या से शरीर का काफी फैट उतर चुका था. माहिरा का साइज भी अब सिकुड़ कर मीडियम पर आ पहुंचा.
शादी की 20वीं वर्षगांठ की पार्टी के उपलक्ष में दोनों ने स्पैशल पोशाकें सिलवाईं.
मैरून कलर कोऔर्डिनेट कर के जब दोनों ने पार्टी में ऐंट्री की तो सारा हौल मित्रों व रिश्तेदारों की तालियों से गुंजायमान हो उठा.
ये भी पढ़ें-जीतन: उसके कौन से अतीत की परतें खुलीं?
कोई कहता, ‘‘तुम दोनों को देख कर कौन कह सकता तुम्हारी शादी को 20 साल हो गए हैं,’’ तो कोई कहता, ‘‘वाह, कितने यंग और फ्रैश लग रहे हो जैसे नया शादीशुदा जोड़ा.’’
प्रशंसा और कौंप्लिमैंट्स की बरसात में भीगते हुए दोनों स्टेज की ओर बढ़े.
सब के जवाब में ईशान कहने लगा, ‘‘इस का श्रेय सिर्फ और सिर्फ माहिरा को जाता है. इस के संकल्प और मेहनत का परिणाम है कि इस ने मेरा बुढ़ापा कई साल पीछे धकेल दिया है और इसी खुशी में आज मैं और माहिरा एक कपल डांस करेंगे. चलाओ मेरी रिक्वैस्ट का गाना,’’ शरमाती हुई माहिरा को बांहों में ले ईशान डांस फ्लोर पर जा पहुंचा. पीछे से गाना बज उठा-
‘‘जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए, तुम देना साथ मेरा ओ हमनवाज…’’
‘‘कल और आज इन 2 दिनों में उन की
जिंदादिली से दौड़ती जिंदगी को बड़ा झटका लगा था.
इस अनुभव ने दोनों को झक झोर दिया…’’