तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) की जमानत याचिका को 11 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है यानी अब बुधवार को शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. हालांकि शीजान की जमानत पर सुनवाई के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल कोर्ट में आरोपी के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि 24 दिसंबर को शीजान तुनिषा को मेकअप रूम में अकेला छोड़कर चला गया था. इसके बाद तुनिषा ने अपनी मौत से 15 मिनट पहले ‘अली’ नाम के एक शख्स से वीडियो कॉल पर बात की थी. वकील के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है.
View this post on Instagram
डेटिंग ऐप पर हुई थी तुनिषा (Tunisha Sharma) और अली की मुलाकात
कोर्ट में शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील ने खुलासा करते हुए बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए एक अली नाम के शख्स से हुए थी. अली के साथ तुनिषा डेट पर भी गई थीं. अपनी मौत से 15 मिनट पहले ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ फेम ने अली से वीडियो कॉल पर बात की थी. इसलिए शीजान नहीं बल्कि अली 21 से 24 दिसंबर तक तुनिषा के टच में था.
तुनिषा शर्मा के वकील का बयान
वहीं इस मामले में तुनिषा (Tunisha Sharma) के वकील ने भी कई सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर तुनिषा के वकील का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वकील पूछ रहे हैं कि जब शीजान मेकअप रूम से बाहर चला गया था तो उसे कैसे पता चला कि तुनिषा ने अली से बात की? जबकि वह मर चुकी थी. केवल इतना ही नहीं तुनिषा के वकील ने तो यह भी कहा कि हमें यह 302 का मामला लगता है.
View this post on Instagram
तुनिषा शर्मा के मामले में शीजान मोहम्मद खान को राहत नहीं
तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में शीजान मोहम्मद खान को फिर झटका लगा है. दरअसल, वसई कोर्ट ने बीती 7 जनवरी को जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर 9 जनवरी को सुनवाई करने के लिए कहा था. अब कोर्ट ने 9 जनवरी को भी सुनवाई 11 जवनरी तक के लिए स्थगित कर दी है. इस तरह से शीजान मोहम्मद खान को कोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिली है. वहीं, तुनिषा शर्मा के परिवार के वकील तरुण शर्मा ने कहा है, ‘हमने और तारीख मांगी है और हम 11 जनवरी को कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.