Tunisha Case में शीजान खान को जमानत मिलेगी या नहीं? 13 जनवरी को आएगा फैसला

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मुख्य आरोपी शीजान खान की जमानत पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. शीजान की जमानत पर अब 13 जनवरी को फैसला आएगा. एक्ट्रेस के सुसाइड केस में शीजान को जमानत मिलेगी या नहीं इसपर फैसला आना है.

तुनिषा (Tunisha Sharma) के जिम ट्रेनर थे अली

9 जनवरी को हुई सुनवाई में शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने दावा किया था तुनिषा शर्मा ने मौत से 15 मिनट पहले किसी अली नाम से शख्स से वीडियो कॉल पर बात की थी. केवल इतना ही नहीं तुनिषा इस शख्स के साथ डेट पर भी गई थीं. वकील ने दावा किया था कि तुनिषा की डेटिंग साइट टिंडर पर अली नाम के लड़के से मुलाकात हुई थी. हालांकि तुनिषा के वकील ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया और कोर्ट में बताया कि शैलेंद्र मिश्रा जिस अली नाम के शख्स की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि तुनिषा का जिम ट्रेनर है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

शीजान के परिवार ने किया तुनिषा को मां से दूर

तरुण शर्मा ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि, ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ सीरियल में शुरू करने के बाद से ही तुनिषा के अपनी मां से अच्छे संबंध नहीं थे. आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि बेटी, अपनी मां से दूर रहने लगी. इसका कारण शीजान और उसके परिवार के 3 सदस्य हैं.

डिप्रेशन में नहीं थीं तुनिषा शर्मा

तुनिषा के जिस डिप्रेशन की बात कही जा रही है यदि वह किसी प्रकार से डिप्रेशन का शिकार होती तो हर दिन 12 घंटे काम नहीं करतीं और उनके काम से किसी को शिकायत नहीं थी. किसी न्यूज़ आर्टिकल का हवाला देकर दावा किया जा रहा है कि तूनिषा डिप्रेशन में थी जबकि उसी आर्टिकल में लिखा गया है कि,  तुनिषा ने किस प्रकार से डिप्रेशन को मात देकर अपने करियर को आगे बढ़ाया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

शीजान की बहनों ने तुनिषा की मां पर लगाए आरोप

तुनिषा की मां पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि दूसरी ओर शीजान की बहन शफ़क़ ने खुद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी मां और उसकी बेटी उनके पैसों का इस्तेमाल कर रही हैं. तुनिषा की मां वनिता शर्मा पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए गए. इस उम्र में उनके अतिरिक्त संबंध जैसे बातें कही गईं. इसका स्पष्टीकरण देने के लिए हमें न्यूज़ चैनल पर भी जाना पड़ा. पवन शर्मा वह शख्स हैं जिन्होंने 12 साल की उम्र में तुनिषा को टीवी सीरियल में ब्रेक दिया था.

शीजान ने क्यों नहीं रखा तुनिषा का ध्यान

अगर आरोपी शीजान मोहम्मद खान ने कोई गलती नहीं की तो उसने व्हाट्सएप चैट क्यों डिलीट किए ? शीजान पक्ष द्वारा यह बताया जा  रहा है कि अली नाम के शख़्स ने तुनिषा से आखरी बातचीत की थी. जबकि तुनिषा ने अपने मां से आखिरी बात की और यह जानकारी दी थी कि उसे 2 दिन की छुट्टी मिली है क्रिसमस के मौके पर वह कहीं बाहर जा सकते हैं. वो संवेदनशील थी तब क्यों उसका ध्यान नहीं रखा और प्यार का वादा किया, इस केस में तो आईपीसी 422 की धारा भी आकर्षित करती है.

सुसाइड करने के 15 मिनट पहले तुनिषा ने किससे की थी बात

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) की जमानत याचिका को 11 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है यानी अब बुधवार को शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. हालांकि शीजान की जमानत पर सुनवाई के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल कोर्ट में आरोपी के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि 24 दिसंबर को शीजान तुनिषा को मेकअप रूम में अकेला छोड़कर चला गया था. इसके बाद तुनिषा ने अपनी मौत से 15 मिनट पहले ‘अली’ नाम के एक शख्स से वीडियो कॉल पर बात की थी. वकील के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

डेटिंग ऐप पर हुई थी तुनिषा (Tunisha Sharma) और अली की मुलाकात

कोर्ट में शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील ने खुलासा करते हुए बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए एक अली नाम के शख्स से हुए थी. अली के साथ तुनिषा डेट पर भी गई थीं. अपनी मौत से 15 मिनट पहले ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ फेम ने अली से वीडियो कॉल पर बात की थी. इसलिए शीजान नहीं बल्कि अली 21 से 24 दिसंबर तक तुनिषा के टच में था.

तुनिषा शर्मा के वकील का बयान

वहीं इस मामले में तुनिषा (Tunisha Sharma) के वकील ने भी कई सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर तुनिषा के वकील का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वकील पूछ रहे हैं कि जब शीजान मेकअप रूम से बाहर चला गया था तो उसे कैसे पता चला कि तुनिषा ने अली से बात की? जबकि वह मर चुकी थी. केवल इतना ही नहीं तुनिषा के वकील ने तो यह भी कहा कि हमें यह 302 का मामला लगता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

तुनिषा शर्मा के मामले में शीजान मोहम्मद खान को राहत नहीं

तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में शीजान मोहम्मद खान को फिर झटका लगा है. दरअसल, वसई कोर्ट ने बीती 7 जनवरी को जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर 9 जनवरी को सुनवाई करने के लिए कहा था. अब कोर्ट ने 9 जनवरी को भी सुनवाई 11 जवनरी तक के लिए स्थगित कर दी है. इस तरह से शीजान मोहम्मद खान को कोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिली है. वहीं, तुनिषा शर्मा के परिवार के वकील तरुण शर्मा ने कहा है, ‘हमने और तारीख मांगी है और हम 11 जनवरी को कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.

तुनिषा शर्मा के अतिंम संस्कार में फूट-फूट कर रोई आरोपी की बहन फलक नाज

जानीमानी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का मंगलवार के दिन अतिंम संस्कार हुआ. एक्ट्रेस ने ‘अली बाबा दास्तान ए-काबुल’ के सेट पर मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था.जिनकी पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी गई.एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. जिस घटना से सब हैरान थे.

आपको बता दें, कि इस मामले में  तुनिषा के को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल शीजान चार दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने के लिए टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारे पहुंचे थे.लेकिन तुनिषा के अंतिम संस्कार में आरोपी शीजान खान की बहन फलक नाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया. फलक भी तुनिषा के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)

जी हां, अंतिम संस्कार की इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फलक नाज फूट-फूटकर रो रही हैं.बता दें कि फलक नाज तुनिषा शर्मा के काफी करीब थीं. तुनिषा भी फलक से बहुत प्यार करती थीं और वह अक्सर एक्ट्रेस के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती नजर आ जाती थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)

तुनिषा को अंतिम विदाई देने पहुंची मां बेटी का पार्थिव शरीर देखकर बेहोश हो गई थीं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बेटी के अंतिम संस्कार में तुनिषा की मां बेहोश हो गई हैं और लोग एक्ट्रेस की मां सहारा दे रहे हैं। तुनिषा शर्मा की मां का यह वीडियो देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.

बता दें कि तुनिषा शर्मा की मौत के बाद फलक नाज ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “हर कोई कहानी का दूसरा पहलू जानने के लिए बेताब है.हम भी हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी निजता का ध्यान रखा जाए. सही वक्त आने दीजिए और हम इस मुद्दे को जरूर संबोधित करेंगे.लेकिन यह सही वक्त नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें