सलमान से लेकर सैफ अली खान तक, जानें बौलीवुड के भाइयों की कहानी

ये सही है कि फिल्मी कलाकार हो या आम इंसान सबके मन में अपनी बहन को लेकर अलग जज्बात है, जो मजेदार होने के साथ-साथ उनकी संबंधों की गहराई को भी बताते है, आइये जाने ऐसे ही कलाकारों के कही हुई कुछ खट्टी मीठी बातें उनके अपनों के नाम,

सलमान खान

मैं कही भी रहूं, रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों से राखी बंधवाने अवश्य आता हूं, मेरी बहने घर से गयी नहीं है, वे आसपास ही रहती है और इस दिन को उनके लिए देना मेरे लिए भी जरुरी है. भाई बहन का ये त्यौहार सबके लिए खुशियों का है और मैं इस ख़ुशी को उनके साथ मनाना चाहता हूं और उन्हें एक प्यारा सा तोहफा देना भी पसंद करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

Happy Rakhi to the bestest brother in the whole wide world. We missed you today ? love you @beingsalmankhan

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

सैफ अली खान

मैं सोहा से हर साल राखी बंधवाना पसंद करता हूं, पर मैं इसे सादगी के साथ कर उसे एक अच्छी भेंट देता हूं. सोहा छोटी होकर भी बहुत समझदार है और आज मैं खुश हूं कि उसने आज मेहनत कर अपनी मंजिल पायी है. बचपन से ही वह बहुत सुलझी हुई है और अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह समझती है.

 

View this post on Instagram

 

Happy rakhee boys and girls #rakshabandhan ❤️❤️be good to one another !

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

तुषार कपूर

मेरी बहन एकता ने बचपन से मुझे हर बात में सहयोग दिया है. बहन का फ़र्ज़ उसने हमेशा निभाया है. फ़िल्मी कैरियर हो या पर्सनल, उसने हमेशा मुझे सही सलाह दी है. जब मैंने सरोगेसी से लक्ष्य को पाया, तो मुझसे अधिक खुशी उसे मिली है. वह अपने बेटे से अधिक मेरे बेटे को प्यार करती है. रक्षाबंधन को सब मिलकर साथ मनाते है और मुझे ख़ुशी है कि मुझे एकता जैसी बहन मिली है.

 

View this post on Instagram

 

#threescompany #famjam #glamazonshot #ishaanandwedding

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on

हर्षवर्धन कपूर

मुझे बचपन में हमेशा इस बात से चिढ़ रहती थी कि मेरी बड़ी बहन सोनम कपूर को मेरे पिता अधिक प्यार करते है. उसकी बातों को अधिक महत्व देते है. उसका एक अलग कमरा होता था, जबकि मैं और रिया एक ही कमरे में रहते थे. मुझे इस गुस्से को दिखाने के लिए कुछ न कुछ करने की इच्छा होती थी. ऐसे में मैंने एक बार रक्षाबंधन के दिन उसकी एक कार्टून बनाकर बाथरूम में लटका दिया था, जिससे मुझे डांट तो पड़ी थी, पर अब खुद पर ही हंसी आती है. वैसे मैं इस दिन को आज भी मनाना पसंद करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

Siblings! #sonamkapoor #harshwardhankapoor

A post shared by BollywoodReels (@bollywood_reels) on

अभिषेक बच्चन

मेरी बहन श्वेता हमेशा से मेरा बहुत ख्याल रखती है,क्योंकि वह मुझे थोड़ी बड़ी है. मुझे याद आता है कि जब मैं स्कूल में था, तो एक लड़का मुझे हमेशा मारता था, मैंने बहन से शिकायत की. एक दिन श्वेता स्कूल के बाद उस लड़के को पकड़ी और बहुत डांट लगाई. बड़ी बहन को देखकर वह डर गया और मुझे कभी भी नहीं मारा. आज भी वह मेरा बहुत ख्याल रखती है.

 

View this post on Instagram

 

Memories…. @bachchan @shwetabachchan . . . . #abhishekbachchan #shwetabachchannanda

A post shared by AbhiAsh_IndoFc (@abhiash_indofc) on

राखी स्पेशल: जानें कैसे रक्षा बंधन मनाते हैं आपके फेवरेट स्टार्स

साल मे एक बार आने वाला भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन भारतीयों के मन मे स्नेह और सम्मान की भावनाएं जगाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले मे भाई अपनी बहन को ये वादा करता है कि वे उसकी कदम-कदम पर रक्षा करेगा और साथ ही अपनी बहन को गिफ्टस भी देता है. रक्षाबंधन खासतौर पर भाई-बहनों का विशेष त्यौहार माना गया है. इतना ही नही जो भाई-बहन एक दूसरे से दूर रहते है और चाह कर भी इस दिन नही मिल पाते वे दोनों कुरियर के जरिए अपनी भावनाएं एक दूसरे तक पहुचाने की कोशिश करते हैं. आम इंसान हो या बौलीवुड सेलैब्स सभी के लिए उनके भाई-बहन बहुत अनमोल होते है. तो आज हम बात करेंगे कुछ बौलीवुड सितारो कि जो अपने भाई-बहनों को बेहद प्यार करते है.

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तों मे पहला नाम आता है तुषार कपूर और एकता कपूर का…

तुषार कपूर और एकता कपूर इंडस्ट्री का वो नाम है जिन्हें कोई नही भूल सकता. दोनों के भाई-बहन होने का रिश्ता उनके लिए बहुत मायने रखता है. बचपन से लेकर अब तक वे दोनों हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही अच्छे तरीके से एक दूसरे के साथ मनाते हैं. तुषार ने अपने एक इंटरव्यू ने ये भी कहा था कि, “एकता की छवी एक जिद्दी लडकी की तरह है लेकिन असल जिंदगी मे एसे वे खुद हैं.”

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तो मे दूसरा नाम रणबीर कपूर और करीना कपूर का आता है.

ranbir-kapoor

भले ही रणबीर कपूर और करीना कपूर सगे भाई-बहन नही है, लेकिन उन दोनो मे सगे भाई-बहनों से भी ज्यादा प्यार है. रणबीर और करीना दोनो एक साथ कौफी विद करण सीजन 4 मे भी एक दूसरे से मस्ती करते और फैंस को एंटरटेन करते नजर आए थे और तो और रणबीर ने करीना की शादी मे खूब डांस भी किया था. करीना अपने एक इंटरव्यू ने ये भी कहा था कि, “अवसर मिलने पर वे रणबीर के साथ काम भी करना चाहेंगी.”

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तोंं में तीसरा नाम सोनम कपूर और अर्जुन कपूर का आता है.

सोनम कपूर और अर्जुन कपूर सगे भाई-बहनों से कई बढ कर हैं. दोनों हमउम्र होने के साथ बचपन से ही एक दूसरे से कफी जुडे हुए है. सोनम अर्जुन के दिल के बेहद करीब है और वही दोनों एक दूसरे का हर बात मे साथ देते है. जब अर्जुन और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की खबरें आई थी, उस समय भी सोनम ने अर्जुन का काफी साथ दिया था.

चौथा नाम सलमान खान और उनकी बहने अल्वीरा और अर्पिता खान 

salman-khan

सलमान खान अपनी दोनों बहनें अल्वीरा और अर्पिता के बेहद करीब है. सलमान अपनी बहनों की बखूबी हिफाजत करना जानते है. सलमान खान के जीजा यानी अल्वीरा खान के पति अतुल अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि “हर साल रक्षा बंधन के दिन सलमान, अरबाज, सोहेल और अनकी पत्नी अल्वीरा उनके ससुरजी यानी सलीम खान जी के घर एक साथ लंच करते है और सलमाम अपनी बहन के लिए एसे गिफ्ट लाते है जिनसे उनकी बहनों के चहरे पर मुस्कुराहट आ सके.”

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तों में एक और नाम आता है अभिषेक बच्चन और श्नेता नंदा का…

 

View this post on Instagram

 

Cuppa Joe with the elder sister and brother. #koffeewithkaran @karanjohar @shwetabachchan

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

बौलीवुड के सबसे नामी और इज्जतदार बच्चन परिवार मे जनमे अभिषेक बच्चन और श्नेता नंदा के बीच काफी प्यार देखने को मिलता है. और ये प्यार अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी मे भी देखने को मिला जहां श्नेता अभिषेक की शादी के हर फंक्शन ने बेहर खूबसूरत और उत्साहित लग रही थी.

बता दें, इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार 15 अगस्त 2019 को है तो आप भी बौलीवुड सेलेब्स की तरह रक्षा बंधन अपने परिवार के साथ मनाइए और अपने भाई-बहनों को खुश रखें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें