करवा चौथ 2022: Bigg Boss 16 की प्रियंका चौधरी के ये साड़ी और लहंगे के लुक्स करें ट्राय

टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के प्रोडक्शन हाउस में बना सीरियल उड़ारियां फैंस के पसंदीदा शोज में से एक रहा है. हालांकि अब उड़ारियां सीरियल में तेजो का रोल अदा करने वाली प्रियंका चौधरी सीरियल को अलविदा कहने के बाद बिग बॉस 16 में धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं रियलिटी शो में उनकी एक्टर अंकित गुप्ता संग दोस्ती भी फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आज हम एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी के शो की नहीं बल्कि सूट से लेकर साड़ी में उनके लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे, जिसे शादीशुदा औरतें ट्राय कर सकती हैं. इन साड़ी से लेकर लहंगे तक, हर लुक्स आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाएंगे.

लहंगे में लगती हैं खूबसूरत

प्रियंका चौधरी सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके चलते वह फैंस के साथ रील्स और लुक्स शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके लुक्स फैंस को पसंद आते हैं. हाल ही में सिंपल ब्लू लहंगे में तेजो का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था, जिसे देखकर फैंस ने उनकी काफी तारीफें की थी.

ये भी पढ़ें- गांव की गोरी ‘इमली’ बनी शहर की स्टाइलिश छोरी, फोटोशूट देख हैरान हुए फैंस

लाल साड़ी में ग्लैमरस था अंदाज

लाल साड़ी में तेजो यानी प्रियंका चौधरी के लुक की बात करें तो वह बेहद ग्लैमरस लग रहा था. फैंस उन्हें हौटनेस की क्वीन कहते नजर आए. फैंस को उनका ये अंदाज काफी अलग दिखा.

प्रिंटेड सूट में लगती हैं खूबसूरत

प्रिंटेड सूट्स इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं उड़ारियां की तेजो भी सीरियल में तेजो के लुक में वह प्रिंटेड सूट ट्राय करती नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करती हैं.

लहंगे के दिखते हैं नए अंदाज

हैवी चुनरी के साथ खूबसूरत वाइट लहंगा और फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज में प्रियंका चौधरी बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और कमरबंद प्रियंका के लुक पर चार चांद लगा रहा था.

ये भी पढ़ें- नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज से बटोर रही हैं फैंस की तारीफें

सिंपल नहीं काफी फैशनेबल हैं छोटी Imlie, एक्ट्रेस की वायरल हुई फोटोज

हाल ही में टीवी सीरियल इमली में 20 साल का लीप देखने को मिला है, जिसके बाद सीरियल में नए लीड रोल्स की एंट्री हुई है. वहीं इमली और आर्यन की बेटी यानी छोटी इमली भी बड़ी हो गई है, जिस रोल में एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) नजर आ रही हैं. सादगी और मासूमियत से भरे रोल में एक्ट्रेस मेघा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस की फैन फौलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि सीरियल में सिंपल अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेस मेघा (Megha Chakraborty) काफी फैशनेबल हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं छोटी इमली (Imlie 2.0) के औफस्क्रीन फैशन की झलक…

काफी मौर्डन हैं मेघा

जूनियर इमली यानी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती सीरियल में जहां सूट सलवार पहने सिंपल और सादगी भरे अंदाज में दिखती हैं तो वहीं असल जिंदगी में वह काफी मौर्डन अंदाज में नजर आती हैं. एक्ट्रेस मेघा को ड्रैसेस पहनना काफी पसंद है, जिसका अंदाजा उनके औफिशियल सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक से बढ़कर एक ड्रेसेस में एक्ट्रेस मेघा का लुक काफी खूबसूरत लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

इंडियन लुक भी करती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

वेस्टर्न ही नहीं एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती इंडियन लुक्स को भी कैरी करती हुई नजर आती हैं. लहंगा हो या शरारा, एक्ट्रेस अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर अपना हर लुक फ्लौंट करती हुई दिखती हैं. वहीं फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है और उनके लुक की फैंस काफी तारीफें भी करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

ब्राइडल लुक से जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती अपनी पुराने सीरियल में ब्राइडल लुक भी कैरी कर चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. उनका हर लुक फैंस जहां फैंस को पसंद है तो वहीं दुल्हन की तरह सजे देखकर फैंस उनपर दिल दे बैठे थे. हालांकि सीरियल इमली में वह नए लीड एक्टर के साथ एक्ट्रेस का रोमांस देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

तीज 2022: Ankita Lokhande के साड़ी कलेक्शन से नहीं हटेगी नजर

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी की खबर चर्चा में थी तो वहीं अब अंकिता लोखेंडे के शादी के बाद साड़ियों के कलेक्शन देखकर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तीज 2022 पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन की झलक…

तीज पर ट्राय करें लाइट कलर

अक्सर महिलाएं तीज सेलिब्रेशन के लिए डार्क या ब्राइट कलर का चुनाव करती हैं. लेकिन अगर आप इस सेलिब्रेशन पर कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो अंकिता लोखंडे की ये लाइट ग्रीन शेड वाली ये साड़ी ट्राय करना ना भूलें. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपके ट्रैडिशनल लुक पर चार चांद लगा देगी.

ग्रीन साड़ी करें ट्राय

तीज के सेलिब्रेशन में ग्रीन कलर के आउटफिट महिलाएं ज्यादा ट्राय करती हैं. वहीं अगर उन्हें मनचाहा कलर मिल जाए तो कहने ही क्या. इसीलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी का औप्शन, जो इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं एक्ट्रेस का ये लुक फैंस काफी पसंद कर चुके हैं. बालों में गजरा और मैचिंग ज्वैलरी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ब्लू कलर कर सकती हैं ट्राय

अपने तीज लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप अंकिता लोखंडे की ये ब्लू कलर की साड़ी ट्राय कर सकती हैं. बनारसी पैटर्न की इस साड़ी के साथ आप मैचिं ज्वैलरी या गोल्ड ज्वैलरी आसानी से कैरी कर सकती हैं. ये रंग आपको रौयल लुक देने में मदद करेगा.

सी ग्रीन का चुनें औप्शन

अगर आप ग्रीन के दूसरे कलर और साड़ी के पैटर्न की तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ये नेट से बनें कपड़े वाली साड़ी ट्राय कर सकती है. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपको कंफर्टेबल महसूस कराने में मदद करेगी.

Anupama में एंट्री करेंगी ये दो हसीनाएं! फैशन के मामले में देंगी कड़ी टक्कर

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शादी का धमाल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा और अनुज की जल्द ही हल्दी होने वाली है तो वहीं तोषू और समर मिलकर बा और वनराज को शादी में न्योता देते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल में दो नई एंट्री होने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर पर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई हैं. लेकिन हम आपको उन दो नई हसीनाओं के लुक्स दिखाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

समर संग रोमांस कर सकती है ये एक्ट्रेस

बीते दिनों नंदिनी यानी अनघा भोसले के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने से समर के लव लाइफ का ट्रैक खत्म हो गया था. लेकिन अब ‘धड़कन जिंदगी की’ की एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Alma Hussein) सीरियल में समर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ सकती हैं. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन अगर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वह अनुपमा का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में अल्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस उनके हर लुक्स पर जान छिड़कते हैं.

अनुपमा टीम को देंगी टक्कर

समर की जिंदगी में नई हसीना के अलावा अनुपमा की जिंदगी में भी नई एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. दरअसल, बीते दिनों खबरे हैं कि कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत भी सीरियल में एंट्री कर सकती हैं. हालांकि अभी कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस के नए-नए लुक्स वायरल हो रहे हैं. फैशन के मामले में एक्ट्रेस अश्लेशा, सीरियल अनुपमा की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2022 में दोबारा हुस्न के जलवे बिखेरेंगी Hina Khan

इंडियन लुक में हौटनेस दिखाती नजर आईं Nikki Tamboli

कलर्स के रियलिटी ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट रहे सितारे सुर्खियों में रहते हैं. वहीं उनसे जुड़ी अपडेट के लिए फैंस हमेशा तैयार रहते हैं. इसी बीच Bigg Boss 14 फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं, जिसका कारण वेस्टर्न नहीं बल्किन एक्ट्रेस का इंडियन फैशन है. आइए आपको बताते है पूरी खबर…

लहंगे में दिखीं निक्की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

हमेशा अपने वेस्टर्न लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस निक्की तम्बोली  (Nikki Tamboli) हाल ही में लहंगे में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दरअसल, हाल ही में एक फोटोशूट में निक्की हैवी लहंगा पहने नजर आईं. वहीं औफशोल्डर ब्लाउज में निक्की तम्बोली बेहद हौट लग रही थीं. फैंस निक्की तम्बोली के इस लुक की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

ये भी पढ़ें- इन स्टाइलिंग हैक्स से कैरी करें हर रोज नए स्टनिंग लुक

लुक्स को लेकर बटोरती हैं सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

लहंगे के अलावा निक्की तम्बोली  (Nikki Tamboli) अपने वेस्टर्न लुक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक से बढ़कर एक ड्रैस में निक्की तम्बोली अपने एब्स फ्लौंट करती नजर आती हैं. फैंस को निक्की तम्बोली का फैशन काफी पसंद आता है, जिसके चलते उनकी फोटोज सोशलमीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

प्रतीक संग कैमेस्ट्री है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इन दिनों अपनी और बिग बौस 15 फेम प्रतीक सहजपाल की कैमेस्ट्री के चलते सुर्खियों में हैं. हालांकि शो में आकर निक्की, प्रतीक के लिए अपना सपोर्ट दिखा चुकी हैं, जिसके बाद फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेताब नजर आते हैं. वहीं इसी के चलते दोनों को साथ देखने के लिए फैंस गुजारिश करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- Holi का जश्न मनाती दिखीं Disha Parmar, फोटोज वायरल

बता दें, हाल ही में निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) म्यूजिक वीडियो के अलावा टीवी शो खतरा-खतरा में प्रतीक सहजपाल संग नजर आ चुकी हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को देखकर बेहद खुश हुए थे.

भाई की शादी में जलवे बिखेरती दिखीं ‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस Nia Sharma, देखें फोटोज

सीरियल जमाई राजा एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बड़े भाई विनय शर्मा की शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह अपने लुक के चलते सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं निया शर्मा के भाई की वेडिंग की खास फोटोज…

भाई की शादी में कुछ ऐसी दिखीं निया शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

दरअसल, बीते दिनों निया शर्मा के भाई विनय शर्मा (Nia Sharma Brother) ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Nia Sharma Official Instagram) पर शेयर की हैं. वहीं दोनों को शादी की बधाई दी हैं. हालांकि इन फोटोज में फैंस को निया शर्मा का वेडिंग लुक बेहद पसंद आ रहा है, जिसके चलते उनकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: शादी की खबरों के बीच संस्कारी बहू बनीं आलिया भट्ट, देखें फोटोज

वाइट लुक से जीत रहीं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

भाई की शादी में निया शर्मा ने कलरफुल लुक की जगह प्लेन वाइट लुक कैरी किया था. वाइट कलर का लहंगा पहने निया शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक को लाइट ज्वैलरी, सिंपल हेयर स्टाइल के साथ रेड लिपस्टिक से सजाया था. निया शर्मा का ये लुक देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

हौट लुक को लेकर बटोरती हैं सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saregama India (@saregama_official)

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपने हौट लुक के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न, निया शर्मा का हटके लुक फैंस को हैरान करता है. हालांकि लोग उनके फैशन सेंस काफी पसंद करते हैं, जिसका अंदाजा निया शर्मा के सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- एक से बढ़कर एक थे Karishma Tanna के वेडिंग सेरेमनी लुक्स, देखें झलक

Valentine’s Special: फैशन के मामले में ‘काव्या’ को टक्कर देती हैं ‘मालविका’, देखें फोटोज

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों मालविका (Aneri Vajani) और वनराज (Sudhanshu Panday) की दोस्ती से अनुज नाराज नजर आ रहा है. वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) पूरी कोशिश कर रही है कि मालविका को वनराज के जाल से निकाल सके. हालांकि मालविका के सिर पर वनराज के प्यार का भूत चढ़ा हुआ है. लेकिन आज हम सीरियल में किसी आने वाले ट्विस्ट की नहीं बल्कि मालविका के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी के फैशन (Aneri Vajani Fashion) की बात करें. अनेरी वजानी कई पौपुलर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह एक से बढ़कर एक लुक में फैंस का दिल जीत चुकी हैं. इसी के चलते आज हम आपको वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के लिए अनेरी वजानी के इंडियन से लेकर वेस्टर्न कलेक्शन (Indian to Western)की झलक दिखाएंगे….

साड़ी में ढाती हैं कहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

सीरियल अनुपमा में हाल ही के एपिसोड में मालविका यानी अनेरी साड़ी लुक में नजर आईं थी, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशलमीडिया पर शेयर की थीं. वहीं फैंस ने उनके इस लुक की काफी तारीफें की थी. लुक की बात करें तो पर्पल कलर की प्लेन साड़ी किसी कैजुअल पार्टी में जाने के लिए अच्छा औप्शन है. वहीं अगर आप शादीशुदा हैं और वेलेंटाइन डे के मौके पर पति के साथ इंडियन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो ये औप्शन परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ये भी पढ़ें- साउथ इंडियन से लेकर बंगाली शादी में खास था Mouni Roy का लुक, देखें फोटोज

वेस्टर्न लुक में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

एक्ट्रेस अनेरी वजानी को ट्रैवलिंग काफी शौक है, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया पेज को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं ट्रैवलिंग में वह एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती है, जिनमें शर्ट ड्रैसेस का कलेक्शन बेहद खास होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ड्रैसेस भी हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

अनेरी वजानी के वेस्टर्न लुक में ड्रैसेस की बात करें तो वह एक से बढ़कर एक ड्रैसेस ट्राय करती हैं, जिसमें फ्लोरल से लेकर स्लिम फिट ड्रैसेस शामिल हैं. इन लुक्स में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ये भी पढ़ें- पैठणी साड़ी के नए अंदाज

डैनिम भी कर सकती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ड्रैसेस के अलावा अनेरी वजानी के पास डैनिम जींस और ड्रैसेस का फी अच्छा कलेक्शन मौजूद हैं, जिन्हें वह फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. वहीं फैंस भी वेलेंटाइन डे हो या आउटिंग. हर मौके पर अनेरी वजानी के इंडियन व वेस्टर्न कलेक्शन को ट्राय कर सकती हैं.

साउथ इंडियन से लेकर बंगाली शादी में खास था Mouni Roy का लुक, देखें फोटोज

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में यानी 27 जनवरी को अपने लौंग टाइम बौयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छा रही हैं. वहीं मौनी रौय के साउथ इंडियन वेडिंग लुक से लेकर बंगाली वेडिंग लुक की तारीफ हर कोई कर रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मौनी रॉय के खूबसूरत वेडिंग लुक्स की झलक…

पति के लिए साउथ इंडियन लुक में सजीं मौनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

साउथ इंडियन और बंगाली, दो रीति-रिवाजों में मौनी रॉय शादी के बंधन में बंधी. दरअसल, मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार साउथ इंडियन हैं, जिसके चलते मौनी  साउथ इंडियन दुल्हन बनें हुए नजर आईं. रेड और वाइट कलर की साड़ी के साथ साउथ इंडियन ज्वैलरी में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)


ये भी पढ़ें- लहंगे में हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं Shehnaaz Gill, फैंस हुए दीवाने

बंगाली दुल्हन बनीं मौनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

दूसरी तरफ बंगाली होने के चलते मौनी रॉय बंगाली दुल्हन के लुक में नजर आईं. बंगाली रीति रिवाजों से शादी के लिए मौनी रॉय ने पूरा रेड कलर का लहंगा चुना. वहीं इसके साथ मांगटीका, नथ और चूड़े के साथ आयुष्मती भव: वाला दुप्ट्टा बेहद खूबसूरत लग रहा था. इस लुक में मौनी रॉय को देखकर फैंस और सेलेब्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

हल्दी में सिंपल था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi_Joshi18 (@kairalover8619)

शादी के अलावा हल्दी की रस्मों में मौनी रौय सिंपल वाइट कलर के लहंगे में नजर आईं. हालांकि हल्दी लगने के बाद उनका लुक खिला खिला नजर आया.

मेहंदी में था पीला रंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dailyup Fashion (@dailyupfashion)

मेहंदी लुक की बात करें तो मौनी रॉय शरारा पहनें नजर आई. हैवी एम्बौयडरी वाले लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक में वह अपनी वेडिंग में पति संग डांस करते हुए भी नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ-समर-नंदिनी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है तो वहीं पाखी के कारण अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज (Sudhanshu Panday) के बीच जंग शुरु हो गई है, जिसके कारण पूरा शाह परिवार परेशान हैं. इसी बीच शाह फैमिली की बड़ी बहू किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) की बोल्ड फोटोज ने सोशलमीडिया पर तहलका मचा दिया है. आइए बताते हैं पूरी खबर…

बोल्ड लुक में दिखीं किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

हाल ही में अनुपमा की किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Nidhi Sha Instagram) पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. दरअसल, निधि शाह एक फोटोशूट में क्रीम कलर का कोट पैंट पहना है, जिसके साथ ब्लैक कलर की ब्रालेट पेयर करते हुए निधि शाह कोट के बटन खोले नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का हौट अवतार  (Nidhi Sha Bold Look) देखकर फैंस हैरान हैं. वहीं कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस के लुक की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- अनुज को छोड़ बौस बनीं Anupama, फोटोज हुई वायरल

किंजल के लुक में भी लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

एक्ट्रेस निधि शाह रियल लाइफ में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही सीरियल में भी अपने फैशन को फ्लौंट करती नजर आती हैं. इंडियन लुक के साथ वेस्टर्न अंदाज में वह दर्शकों का दिल जीतती हैं. वही सोशलमीडिया पर भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. दरअसल, बीते दिनों ब्राइडल और इंडियन लुक में एक्ट्रेस निधि शाह ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

बता दें, सीरियल में इन दिनों किंजल अपने देवर समर को नंदिनी के साथ रिश्ता न तोड़ने के लिए समझाती नजर आ रही हैं. वहीं पाखी के विदेश में पढ़ाई को लेकर शाह हाउस में बवाल होता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- Shweta tiwari को ग्लैमरस लुक में टक्कर देती दिखीं बेटी Palak, Photos Viral

Balika Vadhu 2 की ‘आनंदी’ ने दिखाईं अदाएं, Shivangi Joshi पर फैंस ने लुटाया प्यार

टीवी के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर घर में पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों कलर्स के सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) में आनंदी के किरदार में फैंस का दिल जीत रही हैं. नायरा से अलग आनंदी के रोल में शिवांगी धमाल मचा रही हैं. इसी बीच शिवांगी जोशी ने अपना नया अवतार शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी की लेटेस्ट फोटोज…

शिवांगी ने शेयर किया नया लुक

हाल ही में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने नए टीवी सीरियल बालिका वधू 2 की आनंदी बनकर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दरअसल, शिवांगी जोशी ने मल्टीकलर लहंगा कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक के साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं फैंस शिवांगी जोशी का ये नया लुक देखकर फोटोज पर जमकर कमेंट पर तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande Wedding: मेहंदी से लेकर सगाई तक, हर फंक्शन में दिखा अंकिता का खूबसूरत अंदाज

आनंदी बनकर आनंद संग शरमाईं शिवांगी

इसके अलावा हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने आनंदी के नए रोल में आनंद संग कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद सिंपल. लेकिन खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया था. वहीं बालों में गुलाब लगाए वह शरमाते हुए पोज देती नजर आईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sʜɪᴠɪ✨ (@_shivangixlove)

सीरियल की बात करें तो इन दिनों शिवांगी जोशी के सीरियल बालिका वधू 2 में इन दिनों आनंदी कौलेज जाती नजर आ रही हैं. वहीं आनंद, आनंदी की मदद कर सके. लेकिन आनंदी की जिंदगी में परेशानियां आती जा रही हैं. इसी बीच खबरें थीं कि सीरियल में मोहसिन खान की एंट्री भी होने वाली है. हालांकि अभी तक कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नही हुई हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला Nusrat Jahan का अंदाज, फैंस कर रहे हैं तारीफें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें