फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं Banni Chow Home Delivery की बन्नी

स्टार प्लस का कुछ महीनों पहले रिलीज हुआ टीवी सीरियल ‘बन्नी चाऊ होम डिलीवरी’ (Banni Chow Home Delivery) कम वक्त में ही फैंस के दिलों पर राज करता हुआ दिख रहा है. सीरियल के किरदार घर-घर में पौपुलर हो चुके हैं. वहीं बन्नी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta Fashion) फैंस के दिलों पर राज करती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई हैं. वहीं उनका फैशन भी फैंस के बीच छा रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बन्नी के लुक में जीत रही हैं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

सीरियल Banni Chow Home Delivery में शांत और हंसमुख अंदाज में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta Aka Banni) का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में एक्ट्रेस जहां बंगाली बाला बनीं दिखीं थीं तो वहीं राजस्थानी दुल्हन बनकर अपने पति का दिल जीतती नजर आईं थीं. फैंस को एक्ट्रेस उल्का गुप्ता का ये अंदाज काफी पसंद आया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

रियल लाइफ में कुछ ऐसी है बन्नी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

सीरियल में बन्नी के सिंपल लुक में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) काफी फैशनेबल हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस उल्का गुप्ता के अलग-अलग अंदाज फैंस का दिल जीतते हैं. वहीं फैंस उन्हें फॉलो करते दिखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

कम उम्र में जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

25 साल की एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) कम उम्र में ही पौपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. वहीं फैंस उन्हें झांसी की रानी (Jhasi Ki Rani) में छोटी मनु के किरदार में जानते हैं. हालांकि वह कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं और अब फैंस उन्हें बन्नी के रुप में पसंद कर रहे हैं. एक्टर प्रविष्ट मिश्रा के साथ एक्ट्रेस की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते सीरियल टॉप 5 का हिस्सा बना हुआ है.

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

इन दिनों सेलेब्सकी शादियों की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फैंस को शादी की जानकारी दी तो वहीं खबरे हैं कि कुंडली भाग्य की प्रीता यानी लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्द ही दुल्‍हन बनने वाली हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी करेंगी. हालांकि अभी तक उनकी शादी और पति को लेकर कोई बयान सामने आया है. लेकिन आज हम आपको श्रद्धा आर्या की शादी की नहीं बल्कि उनके इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे नई दुल्हन ट्राय कर सकती हैं. शादियों के सीजन में नई बहू या होने वाली बहू के लुक्स खास होने चाहिए. इशीलिए आज हम टीवी की पौपुलर बहू के लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे.

लाल लहंगे में जीते दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

नई दुल्हन के लिए लाल कलर काफी ट्रैंड में रहता है. वहीं रेड कलर नई दुल्हन के लुक पर चार चांद भी लगाता है. श्रद्धा आर्या का रेड कलर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

ब्लू लहंगा करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो श्रद्धा आर्या का ब्लू लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

सूट के औप्शन भी हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

लहंगे के अलावा श्रद्धा आर्या का सूट कलेक्शन भी खास है. सिंपल ग्रीन कलर के सूट के साथ फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा आप ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को ट्रैंडी बनाने के साथ एलीगेंट दिखाने में भी मदद करेगा.

हल्दी फंक्शन में ट्राय करें ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप नई बहू हैं और किसी शादी के फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं तो श्रद्धा आर्या का ये सिंपल लहंगा बेहद खूबसूरत लगेगा. प्लेन सिल्क कौम्बिनेशन में ये लहंगा आपको रौयल लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ये भी पढ़ें- पैठनी साड़ी से महाराष्ट्रियन लुक में लगाएं चार चांद, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें