Monsoon Special: ट्राय करें इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के Flower प्रिंट ड्रेसेस

मानसून सीजन में अक्सर फ्लावर प्रिंट ड्रेसेस ट्रैंड में होती हैं, जिसे हर कोई ट्राय करता है. वहीं अगर बात टीवी एक्ट्रेसेस की जाए तो उनका फैशन हर किसी को पसंद आता है, क्योंकि ये आसानी और किफायती दामों में मिलने वाला फैशन होता है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) हो या ‘नागिन’ की रश्मि देसाई (Rashmi Desai) हर कोई इनके फैशन को ट्राय करना चाहता है. आज हम आपको मानसून में टीवी की 5 टौप एक्ट्रेसेस के फ्लालर प्रिंटेड ड्रेसेस फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर बैठे मानसून में ट्राय कर सकती हैं.

1. दिव्यांका त्रिपाठी की ड्रैस है परफेक्ट

अगर आप मानसून का मजा लेने के लिए वॉक पर जाने का सोच रही हैं तो दिव्यांका की ब्लू फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस ट्राय करें. इसके साथ आप चाहें तो वाइट शूज और मास्क के साथ कौम्बिनेशन कर सकती हैं. ये आपके लुक को स्टाइलिश और फंकी दिखाने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

New week.. New aspirations.. New twists.. New experiences. Walk out all #renewed!

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

ये भी पढ़ें- Fashion: चेहरे के हिसाब से ही ट्राय करें ये लेटेस्ट नोज रिंग और दिखें खूबसूरत

2. सुरभि ज्योति की लौंग ड्रेस है परफेक्ट औप्शन

अगर आपको शौर्ट ड्रेसेस पहनना पसंद नही है तो आप सुरभि ज्योति की फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है मानसून में आप इस ड्रेस के साथ मानसून में इस्तेमाल होने वाले जूते ट्राय कर सकती हैं.

3. अनिता हसनंदानी के ये ड्रेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

फ्लावर प्रिंट ड्रेसेस की बात की जाय तो अनिंता हसनंदानी हर किसी की फेवरेट हैं वह अक्सप मानसून सीजन हो या समर हर सीजन में फ्लावर प्रिंट ड्रैस कैरी करना पसंद करती हैं, जिसे आप शूज के साथ कैरी कर सकती हैं.

4. रश्मि का कुर्ति लुक ड्रेस

अगर आप रश्मि देसाई के फैशन की शौकीन हैं तो रश्मि की फ्लावर प्रिंट ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. अनारकली पैटर्न वाली रश्मि देसाई की ये फ्लावर प्रिंट ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kamya Punjabi का बदला लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

5.  शिवांगी की ड्रैस है स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप अपनी बेटी के लिए मानसून में कोई ड्रैस गिफ्ट करना चाहती हैं तो शिवांगी की ये ब्लैक कलर के साथ फ्लावर प्रिंट कौम्बिनेशन वाली ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें