फेस्टिव और वेडिंग सीजन की शुरआत हो चुकी है, जिसके लिए हर कोई शौपिंग और तैयारियों में जुटा हुआ है. लेडीज अपने लुक को सजाने के लिए नई और ट्रैंडी चीजें ट्राय कर रही हैं, जिसके चलते वह औप्शन तलाश कर हुई नजर आ रही हैं. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो इन दिनों कुंदन से लेकर चोकर हर तरह की ज्वैलरी छाई हुई है. झुमका हो या मांग टीका कई तरह के औप्शन मार्केट में नए आ गए हैं. इसीलिए आज हम आपको मार्केट में ट्रैंडी मांग टीकों के क्लेक्शन के कुछ औप्शन दिखाएंगे, जिसे शिवांगी जोशी और हिना खान जैसे सितारे ट्राय कर चुके हैं. तो आइए आपको दिखाते मांग टीकों के ट्रैंडी औप्शन…
1. खूबसूरत है शिवांगी जोशी का मांग टीका
सीरियल में नए-नए लहंगे और ज्वैलरी से अपने लुक को सजाने वाली नायरा यानी शिवांगी जोशी फैंस के बीच पौपुलर हो चुकी हैं. वहीं वह अकसर अपने फैंस के लिए ज्वैलरी मांग टीका हो या झुमके, कलेक्शन शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिवांगी ने अपना एक सिंपल मांग टीका शेयर किया है, जिसे लहंगा हो या लांचा आप किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ ट्राय कर सकती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- फैस्टिवल ड्रैस के साथ हो जाएं सजने के लिए तैयार
2. पिंक लहंगे के साथ ट्राय करें ये मांग टीका
View this post on Instagram
अगर आप किसी पिंक लहंगे के साथ मांग टीका और ज्वैलरी तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का ये सिंपल लेकिन खूबसूरत मांग टीका आपके लिए अच्छा औप्शन है.
3. क्रिस्टल का ये मांग टीका करें ट्राय
View this post on Instagram
अगर आप अपने लुक को ट्रैंडी मांग टीके से सजाना चाहती हैं तो क्रिस्टल का ये कुंदन पैटर्न वाला मांगटीका परफेक्ट औप्शन साबित होगा.
4. हैवी मांगटीका करें ट्राय
View this post on Instagram
अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ ज्वैलरी नहीं पहनना चाहतीं तो मौनी रौय का ये हैवी मांग टीका आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- भाई की शादी में छाया कंगना रनौत का फैशन, Photos Viral
5. हिना खान का राजस्थानी मांग टीका करें ट्राय
View this post on Instagram
वेडिंग सीजन में अक्सर राजस्थानी लुक लड़कियां ट्राय करती नजर आती हैं. अगर आप भी इस बार राजस्थानी लुक ट्राय करने वाली हैं तो हिना खान का ये राजस्थानी मांग टीका ट्राय करना ना भूलें.