Hina Khan से लेकर Shivangi Joshi तक, Iconic Gold Awards 2021में छाया टीवी हसीनाओं का जलवा

कोई फंक्शन हो या पार्टी टीवी हसीनाओं के लुक्स के जलवे सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच मुंबई में हुए आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2021 (Iconic Gold Awards 2021) के रेड कार्पेट में भी टीवी हसीनाओं के लुक्स ने चार चांद लगा दिए. हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी तक हर किसी का लुक्स सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं Iconic Gold Awards 2021 में हसीनाओं के लुक्स की झलक…

हिना खान का ग्लैमरस अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hinakhan.Reels (@hinakhan.reels)

टीवी एक्ट्रेसेस का लुक आए दिन बदलता रहता है. वहीं संस्कारी बहू अक्षरा के रोल से दिल जीतने वाली हिना खान (Hina Khan) का लुक भी Iconic Gold Awards 2021 के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोरता नजर आया ग्रीन कलर के स्टाइलिश सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को उनका ये लुक काफी ट्रैंडी लगा.

ये भी पढ़ें- सिंपल साड़ी को भी Hot लुक देती हैं Bigg Boss OTT की Urfi Javed, देखें फोटोज

बेटी नायरा भी नहीं रही पीछे

अक्षरा की बेटी नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी रेड कार्पेट पर खूबसूरत औफशोल्डर रेड कलर के गाउन में नजर आईं, जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

नागिन का दिखा जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Chandna fan (@ssurbhichandna_)

नागिन के रोल में फैंस का दिल जीत चुकीं फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी ब्लैक ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरी, जिसमें उनका लुक फैंस के दिलों पर बिजलियां गिरा रहा था. सोशलमीडिया पर उनके इस लुक की काफी तारीफें हो रही हैं.

 Bigg Boss की हसीनाओं के दिखे जलवे

हाल ही में Bigg Boss OTT की विनर बनीं दिव्या अग्रवाल जहां ग्लैमर्स अंदाज में व्हाइट ड्रेस पहने नजर आईं तो वहीं शो में उनकी दोस्त रहीं एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ब्लैक ड्रेस में बिजलियां गिरातीं नजर आईं. इस दौरान बिग बॉस 14 के बाद कपल बनें एजाज खान और पवित्रा पुनिया भी रेड कार्पेट पर नजर आए. इस दौरान दोनों का लुक एक दूसरे को कौम्पिलिमेंट दे रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ridhima Pandit (@ridhimapandit)

ये भी पढे़ं- लड़कियां ऐसे चुनें परफेक्ट इनरवियर

Sasural Simar Ka 2 की रीमा का ग्लैमरस अवतार, फोटोज ने मचाई खलबली

सीरियल ससुराल सिमर का 2 (Sasural Simar Ka 2) इन दिनों खबरों में छाया हुआ है. वहीं सीरियल की कास्ट भी फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गई है. वहीं साथ निभाना साथिया के बाद ससुराल सिमर का 2 में रीमा के रोल में नजर आ रही टीवी एक्ट्रेस तान्या शर्मा भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. शो में उनके एक से बढ़कर एक लुक देखकर फैंस भी तारीफें करते नहीं थक रहें. आइए आपको दिखाते हैं उनके स्टाइलिश लुक्स की झलक…

स्टाइलिश अंदाज के कायल हैं फैंस

ससुराल सिमर का 2 में नजर आ रहीं तान्या शर्मा फैशन के मामले में फैंस के बीच अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. वहीं फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है. वहीं स्टाइलिश अंदाज की बात करें तो फैंस को तान्या शर्मा का हर अवतार खूबसूरत लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

ये भी पढ़ें- वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल

सीरियल में दिखता है अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

रियल लाइफ में स्टाइलिश दिखने वाली तान्या सीरियल ससुराल सिमर का 2 में रीमा के रोल में इंडियन लुक में नजर आती हैं, जिसमें उनका अंदाज रियल लाइफ में बिल्कुल अलग होता है.

फोटोशूट में कुछ ऐसा था अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

वाइट कलर की शिमरी साड़ी में तान्या शर्मा ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें उनके लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया था.

गाउन का कलेक्शन है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

तान्या शर्मा के पास गाउन के काफी कलेक्शन हैं, जिसे वह फैंस के साथ सोशलमीडिया के जरिए फ्लौंट करती नजर आती हैं. वहीं उनके लुक्स की बात करें तो पार्टी के लिए उनके ये गाउन काफी स्टाइलिश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें