सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन उन्हें पूरा करने की लगन हर व्यक्ति में नहीं होती. ऐसी ही कहानी है सोनी टीवी के सीरियल ‘सपनों की छलांग’ के अभिनेत्री राधिका यानि मेघा राय की, जिन्होंने पढाई पूरी कर अपनी लाखों की नौकरी छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.ये तो कहानी है धारावाहिक की, लेकिन रियल लाइफ में भी मेघा ने नौकरी छोड़कर एक्टिंग में कदम रखी है.
असल में मेघा राय एक टीवी एक्ट्रेस, मॉडल और ब्लॉगर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ब्यूटी ब्लॉगर के रूप में की थी. मुंबई की मेघा उड़ीसा की है, लेकिन छोटी उम्र में अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई. शांत और हंसमुख स्वभाव की मेघा एक कंप्यूटर इंजीनियर है और कई सालों तक उन्होंने जॉब भी किया है, पर दिल में कही उन्हें एक्टिंग का शौक था. इसके अलावा वह एक बिग फूडी हैं. उन्हें नए प्रकार का व्यंजन ट्रायकरना पसंद हैं.वह कई ब्रांडस के लिए मॉडल के रूप में काम कर चुकी हैं.मेघा एक पशुप्रेमी हैं. उनके पास एक पालतू बिल्ली भी हैं.मेघा की पसंदिता जगह गोवा हैं.मेघा ने हमेशा नार्थ इंडियन लड़की की भूमिका निभाई है. वर्ष 2019 में वह टेलीविज़न पर सीरियल “दिल ये जिद्दी हैं” से डेब्यू किया है.
View this post on Instagram
मिली प्रेरणा
उन्हें बचपन से ही ब्यूटी और फैशन का काफी शौक था जिसके लिए उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ एक ब्लॉग बनाया, जिसमें वह ब्यूटी और फैशन से संबंधित टिप्स लोगों के साथ शेयर करती थी,उनके इस ब्लॉग को लोगों का काफी सहयोग मिला. मेघा कहती है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं एक्ट्रेस बनूँगी, लेकिन मुझे परफोर्मिंग आर्ट्स से बहुत लगाव था, क्योंकि मैं एक डांसर भी हूँ. एक्टिंग पसंद था, लेकिन कब कैसे करना है, ये पता नहीं था. जॉब में भी मुझे संतुष्टि नहीं मिल रही थी,इसलिए मैंने मन में निश्चय लिया कि मैं जॉब छोड़करअभिनय के क्षेत्र में ट्राई करुँगी.
परिवार का सहयोग
मेघा कहती है कि परिवार को पहले बहुत आश्चर्य हुआ, क्योंकि मैंने परमानेंट जॉब छोड़कर अभिनय करने का मन बनाया था. मैंने उन्हें अपनी बात समझाई और उनसे मैंने दो साल का समय माँगा. कुछ ठीक न होने पर वापस आकर जॉब करने की बात कही. मुझे खुद पर विश्वास था कि मैने जो निर्णय लिया है, वह ठीक है और मुझे वापस लौटने की जरुरत नहीं होगी.
मिला ब्रेक
मेघा का कहना है कि पहला ब्रेक मिलना आसान था, क्योंकि मैंने सोशल मीडिया पर देखा था कि किसी प्रोडक्शन हाउस को फ्रेश फेस चाहिए, उनका कांसेप्ट अच्छा था, मैंने अप्लाई किया और पहले ऑडिशन में मैं चुन ली गई. मैं शुरू में विज्ञापन में काम करना चाहती थी,क्योंकि डेली सोप में समय अधिक देना पड़ता है.
View this post on Instagram
किये संघर्ष
संघर्ष के बारें में मेघा कहती है कि मैंने संघर्ष को कभी फील नहीं किया, क्योंकि मैं अभिनय के इस प्रोसेस को एन्जॉय करती हूँ. मेरे हिसाब से कोई भी सपना आसान नहीं होता, उसमे मेहनत, लगन और धीरज की जरुरत होती है. संघर्ष शुरूआती दिनों में बहुत रहा, लेकिन जो भी मिला मैं उसमे संतुष्ट रही. इसमें उतार-चढ़ाव भी आये, लेकिन अंत में जो भी मिला अच्छा मिला. इस नई धारावाहिक में भी मेरी कैरियर सर सम्बंधित कहानी है, जिसे करने में मुझे अच्छा लग रहा है.
कांसेप्ट है आकर्षक
मेघा का आगे कहना है कि ये झाँसी की कहानी है, जहाँ एक लड़की राधिका जॉइंट फॅमिली में रहती है. उनके बीच में बहुत अधिक प्यार है, उन्होंने बेटे और बेटी में फर्क नहीं किया है. सबको पढाया लिखाया है. परिवार की वित्तीय सहायता भी इस लड़की ने उठाया है, परिवार में इसकी माँ काफी समझदार है और वह बेटी को अच्छा पढ़ा-लिखा कर एक कामकाजी महिला बनाना चाहती है, क्योंकि राधिका पढने-लिखने में काफी तेज है, लेकिन समस्या लड़की होने से है, जो शहर में अकेले नहीं रह सकती, क्योंकि सुरक्षा का सवाल है. राधिका ऐसे में क्या करती है, उसी को दिखाने की कोशिश की गई है. असल में आज के लड़की की चुनौतीपूर्ण कैरियर के बारें में दिखाया गया है, जो हर परिवार में किसी न किसी रूप में है.
जोड़ पाना है आसान
इस चरित्र से मेघा खुद को बहुत रिलेट कर पाती है, क्योंकि राधिका की जर्नी मेघा से थोड़ी मेल खाती है, इतना ही नहीं, इस भूमिका से हर लड़की खुद को जोड़ पाएगी, क्योंकि मुंबई में कई लड़कियां बाहर से आती है, ऐसे में नए शहर में रहना, रूम शेयर करना, जॉब करना आदि सभी चीजे रिलेटेबल है. मेरी ये चौथी शो है, जिसमे मैंने नार्थ इंडियन की भूमिका निभाई है.इसके अलावा मैंने झाँसी की भाषा और कल्चरको समझा है. मैं झाँसी गई भी हूँ.
View this post on Instagram
होती है समस्या
मेघा कहती है कि महिलाओं को आगे बढ़ते हुए मानसिक समस्या से गुजरना पड़ता है और मैंने इसे आज भी आसपास की कुछ महिलाओं में देखा है, इसे उन्हें ही ठीक करना है. लड़कियों को खुद को कम नहीं समझना चाहिए, चीजे बदल रही है, हर महिला कुछ गलत होने पर अपनी आवाज उठा सकती है.कैरियर में आगे बढ़ने के लिए मौज-मस्ती, घर के कम्फर्ट और परिवार का साथ छोड़ना पड़ता है,मैं खुद भी सुबह की गुड मोर्निंग और रात को गुड नाईट कहती हूँ, क्योंकि फ़ोन करने का समय नहीं मिलता. कैरियर के लिए हर किसी को सामंजस्य को बनाए रखने की कला सीखनी चाहिए. समाज और परिवार के दृष्टिकोण को बदलने में टीवी और सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ होता है, क्योंकिसालों तक किसी शो को देखने पर व्यक्ति उससे खुद को जोड़ लेता है.
इंटिमेट सीन्स करने में सहज नहीं
मेघा को हिंदी वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने की इच्छा है, पर अभी वह इंटिमेट सीन्स करने में सहज नहीं, वह फॅमिली वेब सीरीज करना चाहती है, जिसे परिवार के सभी साथ बैठकर देख सकें. वह कहती है कि मैं आगे के बारें में अधिक नहीं सोचती और जो जैसे आता है करती जाती हूँ.