बारिश के लिए तैयार टीवी की ‘नागिन’, आप भी ट्राय करें उनके ये लुक

बारिश में हम अक्सर अपनी स्किन का ख्याल रखना हर किसी को पसंद है. लेकिन क्या आप अपने फैशन का ख्याल रखना पसंद करते हैं. मौनसून में आप भले ही अपने फैशन का ख्याल रखना भूल जाते हैं, लेकिन बौलीवुड और टेलीविजन की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो मौनसून में भी अपने फैशन को बनाए रखती हैं. उन्हीं में से एक हैं टीवी की नागिन यानी मौनी रौय. मौनी रौय जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं उतना ही वह अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. आइए आपको मौनी के कुछ मौनसून फैशन के बारे में बताते हैं, जिसे आप भी कैरी करके मौनसून का मजा स्टाइलिश होकर ले सकती हैं.

1. मौनी का फ्लौवर प्रिंट लुक

 

View this post on Instagram

 

Perfect ?❤️. @imouniroy . . . . #mouniroy #mouniroymyheartbeat #monstar?

A post shared by Mouni Roy (@mouni_roy_my_heartbeat) on

अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं और मौनसून में कुछ अच्छा ट्राई करना चाहती हैं तो मौनी की ये क्रौप टौप और स्कर्ट का कौम्बिनेशन जरूर ट्राय करें. साथ मौनसून स्लीपर के साथ आप कम्फरटेबल महसूस करेंगी.

ये भी पढ़ें- ‘किन्नर बहूू’ के ये स्टाइलिश ब्लाउज, हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट

2. मौनी की हौट एंड सेक्सी ड्रैस करें मौनसून में ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Gorgeous ?❤️?@imouniroy . . . . #mouniroy #MonStar? #mouniroymyheartbeat

A post shared by Mouni Roy (@mouni_roy_my_heartbeat) on

अगर आप मौनसून में हौट एंड सेक्सी दिखना चाहतीं हैं तो आप मौनी की ये डल ग्रीन कलर की औफ शोल्डर ड्रेस जरूर ट्राय करें. साथ ही अगर हो सके तो इस ड्रैस के साथ आप मौनसून बूट का इस्तेमाल करेंगी तो मौनसून में आपके लिए ये अच्छा रहेगा.

3. लाइन प्रिंट ड्रैस आपको मौनसून में भी देगी नया लुक

 

View this post on Instagram

 

Good morning everyone ??. @imouniroy . . . #mouniroy #MonStar? #mouniroymyheartbeat

A post shared by Mouni Roy (@mouni_roy_my_heartbeat) on

अगर आप मौनसून में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो मौनी की ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. मौनसून में कौटन पहनना सही नही रहता, इसलिए आप चाहे तो इस ड्रैस की तरह के कपड़े को ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 59 की उम्र में भी इतनी बोल्ड हैं आयुष्मान की ‘मम्मी’

4. मौनसून में गाउन लुक है परफेक्ट 

गाउन ड्रैसेस आजकल मार्केट में पौपुलर है ये आपको सिंपल के साथ-साथ एलिगेट लुक देता है. आप अगर मौनसून में कुछ सिंपल लेकिन ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो मौनी की ये डार्क पर्पल नेट लौंग ड्रैस आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें