GOOD NEWS: लॉकडाउन के बीच मां बनी ये टीवी एक्ट्रेस, फैंस को बताया बच्चे का नाम

कोरोनावायरस के कारण बढ़ते लॉकडाउन के बीच टीवी पौपुलर कपल्स में से एक एकता कौल (Ekta Kaul) और सुमित व्यास (Sumit Vyas) के घर नन्हा मेहमान आ गया है. फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ फेम सुमित व्यास और एक्ट्रेस एकता कौल ने हाल ही में औनलाइन गोदभराई सेलिब्रेट की थी, जिसके बाद अब उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है. एकता कौल ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी खुशी जाहिर करते हुए सुमित व्यास ने फोटो शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटो…

नाम का किया खुलासा

सुमित व्यास ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘लड़का हुआ है…हम उसे वेद बुलाएंगे.  मम्मी और डैडी हर एक सेंकड में बच्चे को सहला रहे हैं.’

 

View this post on Instagram

 

👶🏼

A post shared by Sumeet (@sumeetvyas) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

घर सजाने में बिजी थे सुमित

हाल ही में एकता कौल ने पति के लिए एक खूबसूरत नोट शेयर करते हुए लिखा था कि,’हमारी दुनिया बदलने वाली है. लेकिन मेरी जिंदगी सिर्फ तुम्हारी वजह से बदली है. मैं शुक्रगुजार हूं कि हम दोनों साथ है. डायपर बदलने से लेकर सारी आवाजें सुनने से पहले मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि पापा आप बहुत खूबसूरत है…आपका शुक्रिया.’ इस लेटर के साथ शेयर की गई फोटो में सुमित व्यास बच्चे की आने की खुशी में घर सजाते नजर आए थे.

बता दें, कोरोना वायरस में लॉकडाउन के चलते सुमित व्यास और एकता कौल अपनी खुशियां परिवार के साथ सेलीब्रेट नहीं कर पा रहे थे. इसी के चलते एक्टर सुमित व्यास ने एकता कौल के लिए वर्चुअल बेबी शॉवर का इंतजाम किया. इस दौरान एकता कौल और सुमित व्यास का परिवार वीडियो कॉल के जरिए बात करता नजर आया, जिसका खुलासा एकता कौल ने अपने फेसबुक पेज के जरिए किया.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu में नजर आ सकती हैं Devoleena Bhattacharjee, ये है वजह

Lockdown में हुई Kkusum फेम Rucha Gujarathi की गोदभराई, Photos Viral

लॉकडाउन के बीच जहां कुछ सेलेब्स शादी कर रहे हैं तो वहीं किसी के घर नई खुशी ने दस्तक दी है. इसी बीच सीरियल ‘कुसुम’ (Kkusum) फेम रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi) अपना गोदभराई सेलिब्रेशन एन्जौय करती हुई नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल ‘कुसुम’ फेम रुचा गुजराती की गोदभराई की वायरल फोटोज…

रुचा के चेहरे पर ग्लो आया नजर

बीते महीने ही ‘कुसुम’ फेम एक्ट्रेस रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए फैंस को चौंका दिया था. वहीं अब गोदभराई की फोटोज में रुचा की फोटोज को देखकर उनके फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस की नई फोटोज में उनके चेहरे  पर प्रैग्नेंसी का ग्लो तो देखते ही बन रहा है.  गोदभराई की रस्म को पूरा करने के लिए रुचा (Rucha Gujarathi)ने गुलाबी रंग का सूट पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. वहीं उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

फैमिली के साथ फोटो खिचवातीं नजर आईं रुचा

रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने अपने पति विशाल जायसवाल के साथ भी कई क्यूट फोटोज क्लिक करवाई. रुचा गुजराती की गोदभराई की रस्म में पति ने तो उन पर खूब प्यार लुटाते दिखें. दरअसल, रुचा इस समय अपने मायके में हैं और गोदभराई की रस्म उनके घर पर ही की गई हैं, इसी बीच रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने अपने माता-पिता और पति का शुक्रिया अदा किया है और उनके साथ फोटोज भी क्लिक करवाई.

 

View this post on Instagram

 

💏

A post shared by RUCHA GUJARATHI JAISWAL (@ruchagujarathi24) on

ये भी पढ़ें- #lockdown: बंद हुए 3 पॉपुलर शो, Jennifer Winget का Beyhadh 2 भी लिस्ट में शामिल

बता दें, सीरियल ‘कुसुम’ में रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने नौशीन असी सरदार की बेटी का किरदार अदा किया था. इस सीरियल के जरिए रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद वह कईं सीरियल्स में नजर आईं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें