प्रियंका चोपड़ा से लेकर करिश्मा तन्ना तक, इन एक्ट्रेस ने साड़ी में शेयर किए खुबसूरत लुक

कोरोनावायरस के बीच लोकल को वोकल बनाने के लिए हर कोई मेहनत कर रहा है. वहीं सेलेब्स भी लोकल प्रौडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए सोशलमीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीते दिनों नेशनल हैंडलूम डे के खास मौके पर बौलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस तक ने अपने कुछ साड़ियों में फोटोज शेयर करके लोकल और वोकल को बढ़ावा दिया, जिसमें सभी का सिंपल लुक फैंस को खूबसूरत लगा. आइए आपको दिखाते हैं नेशनल हैंडलूम डे के मौके पर एक्ट्रेसस का साड़ी कलेक्शन…

1. प्रियंका का छाया जादू

प्रियंका चोपड़ा ने हरे रंग की जामदानी साड़ी पहने हुए खुद की एक फोटो शेयर की, जिसे उन्होंने 2016 में पद्मश्री मिलने पर पहना था. अगर आप भी इस साड़ी लुक को ट्राय करना चाहते हैं तो हैवी ज्वैलरी ट्राय करना ना भूलें.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव या शादी, हर ओकेशन के लिए परफेक्ट है नुसरत जहां के ये साड़ी लुक

2. विद्या बालन का लुक है परफेक्ट 

सोशलमीडिया पर शेयर की गई फोटो में विद्या बालन ने नारंगी और गुलाबी रंग के कौम्बिनेशन वाली साड़ी के साथ लोगों से अपनी प्रौडक्ट्स को पहनकर बुनकरों का समर्थन करने का आग्रह किया. आप भी इस लुक को किसी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकती हैं.

3. दिया मिर्जा का लुक भी है खूबसूरत

दीया मिर्जा ने एक साड़ी में फोटो पोस्ट शेयर करते हुए और कहा कि उन्हें हमारे भारतीय कपड़ों और कपड़ों की समृद्ध विरासत पर गर्व है. ‘ दीया मिर्जा ने अपनी इस फोटो में  सिंपल पीच कलर की साड़ी के साथ ट्रैंडी पिंक ब्लाउज पहना था. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो हैवी इयरिंग्स के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

ये भी पढ़ें- 46 साल की उम्र में भी फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं ‘गीता मां’

4. करिश्मा तन्ना का लुक है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

मुस्कुराहट भरा मन।। #hope #love #potd #mood Pic by @tejasnerurkarr

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on


करिश्मा तन्ना की शेयर की गई फोटोज में वह सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ फ्लफी पैटर्न वाला काला ब्लाउज उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस लुक के साथ औक्साइड ज्वैलरी बेहद खूबसूरत लग रही थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें