एक से बढ़कर एक थे Karishma Tanna के वेडिंग सेरेमनी लुक्स, देखें झलक

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) की शादी की चर्चा इन दिनों खबरों में हैं. वहीं उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों के लुक को जहां कुछ लोग विराट-अनुष्का के लुक की कौपी बताते नजर आ रहे हैं तो वहीं करिश्मा तन्ना के फैंस उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं दिख रहे हैं. इसी के चलते आज हम आपको करिश्मा तन्ना की वेडिंग फंक्शन के सारे लुक की झलक दिखाएंगे, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.

शादी का लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

बीते 5 फरवरी को एक्टरेस करिश्मा तन्ना ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ शादी रचा ली है, जिसमें उनके लुक की बात करें तो पेस्टल कलर के हैवी लहंगे के साथ गोल्डन और सिल्वर कौम्बिनेशन वाली हैवी ज्वैलरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अनाइता श्रॉफ अदजानिया द्वारा डिजाइन किए गए करिश्मा तन्ना के ब्राइडल लुक में फुल स्लीव ब्लाउज फैंस का ध्यान खींचता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: हर उम्र में नजर आएं हौट

रिसेप्शन में था वेस्टर्न लुक

शादी के अलावा रिसेप्शन के लुक की बात करें तो करिश्मा तन्ना गोल्डन कलर के गाउन में नजर आईं. वहीं इस लुक को उन्होंने सिंपल रखा क्योंकि उनका गाउन शिमरी होने के चलते लुक को हाइलाइट कर रहा था. वहीं रिसेप्शन में कंफरटेबल लुक के साथ करिश्मा डांस करती हुई भी नजर आईं.

मेहंदी के लिए चुनें दो लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALL INDIAN MALLS (@allindianmalls)

मेहंदी की रस्म के लिए करिश्मा तन्ना ने दो कलर के अलग-अलग आउटफिट चुनें थे, जिसमें एक मेहंदी लगाते वक्त ग्रीन कलर का सूट था. वहीं दूसरी औरेंज कलर का लहंगा, जिसमें करिश्मा तन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं फैंस के साथ इस लुक में फोटोज शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

हल्दी में थी प्लेन लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

हल्दी सेरेमनी की बात की जाए तो करिश्मा तन्ना वाइट कलर के शरारा लुक में नजर आईं. वहीं इस लुक के साथ करिश्मा तन्ना ने फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- Karishma Tanna की मेहंदी सुखाते दिखे पति Varun, क्यूट वीडियो वायरल

Karishma Tanna की मेहंदी सुखाते दिखे पति Varun, क्यूट वीडियो वायरल

बीते दिनों एक्ट्रेस मौनी रौय (Mouni Roy) की शादी की फोटोज जहां सोशलमीडिया पर वायरल हुई थी तो वहीं अब टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की शादी से जुड़ी रस्में शुरु हो गई है. इसी बीच मेहंदी (Karishma Tanna Mehendi Ceremony) की रस्म की एक वीडियो वायरल होती नजर आ रही है, जिसमें करिश्मा तन्ना के होने वाले पति वरुण बंगेरा (Varun Bangera) उनकी मेहंदी सुखाते दिख रहे हैं. वहीं फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

करिश्मा की मदद करते दिखे वरुण

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bollytellyworld (@bolly_tellyworld75)

हल्दी की रस्म के बाद एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की मेहंदी की रस्में शुरु हो गई हैं. ग्रीन कलर के सूट में करिश्मा मेहंदी लगाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक वीडियो में करिश्मा तन्ना के होने वाले हस्बैंड वरुण बगेरा उनकी मेहंदी को ड्रायर से सुखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस करिश्मा तन्ना को लकी कहते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Angel Jiya (@angeljiya15)


ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट से श्रुति करेगी प्यार का इजहार, सदानंद को लगेगा झटका

मेहंदी सेरेमनी के लिए पहुंचा कपल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसी बीच मेहंदी लगाकर करिश्मा तन्ना वेन्यू पर पहुंचती हुई नजर आ रही हैं. औरेंज कलर का सूट पहने करिश्मा तन्ना पति वरुण के साथ नजर आ रही हैं. वहीं उनके हाथों में मेंहदी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हल्दी सेरेमनी की बात करें तो करिश्मा तन्ना ने फैंस के लिए अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

बता दें, करिश्मा तन्ना, वरुण बंगेरा को करीब डेढ साल से डेट कर रही हैं, जिसके बाद हाल ही में दोनों ने शादी का फैसला किया है.  वरुण बंगेरा  की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं.

ये भी पढ़ें- क्या ‘गोपी बहू’ ने औनस्क्रीन देवर संग कर ली है सगाई, जानें क्या है सच

साउथ इंडियन से लेकर बंगाली शादी में खास था Mouni Roy का लुक, देखें फोटोज

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में यानी 27 जनवरी को अपने लौंग टाइम बौयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छा रही हैं. वहीं मौनी रौय के साउथ इंडियन वेडिंग लुक से लेकर बंगाली वेडिंग लुक की तारीफ हर कोई कर रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मौनी रॉय के खूबसूरत वेडिंग लुक्स की झलक…

पति के लिए साउथ इंडियन लुक में सजीं मौनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

साउथ इंडियन और बंगाली, दो रीति-रिवाजों में मौनी रॉय शादी के बंधन में बंधी. दरअसल, मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार साउथ इंडियन हैं, जिसके चलते मौनी  साउथ इंडियन दुल्हन बनें हुए नजर आईं. रेड और वाइट कलर की साड़ी के साथ साउथ इंडियन ज्वैलरी में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)


ये भी पढ़ें- लहंगे में हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं Shehnaaz Gill, फैंस हुए दीवाने

बंगाली दुल्हन बनीं मौनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

दूसरी तरफ बंगाली होने के चलते मौनी रॉय बंगाली दुल्हन के लुक में नजर आईं. बंगाली रीति रिवाजों से शादी के लिए मौनी रॉय ने पूरा रेड कलर का लहंगा चुना. वहीं इसके साथ मांगटीका, नथ और चूड़े के साथ आयुष्मती भव: वाला दुप्ट्टा बेहद खूबसूरत लग रहा था. इस लुक में मौनी रॉय को देखकर फैंस और सेलेब्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

हल्दी में सिंपल था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi_Joshi18 (@kairalover8619)

शादी के अलावा हल्दी की रस्मों में मौनी रौय सिंपल वाइट कलर के लहंगे में नजर आईं. हालांकि हल्दी लगने के बाद उनका लुक खिला खिला नजर आया.

मेहंदी में था पीला रंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dailyup Fashion (@dailyupfashion)

मेहंदी लुक की बात करें तो मौनी रॉय शरारा पहनें नजर आई. हैवी एम्बौयडरी वाले लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक में वह अपनी वेडिंग में पति संग डांस करते हुए भी नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

रौयल अंदाज में Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन संग लिए फेरे, फोटोज वायरल

सोशलमीडिया पर इन दिनों पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) छाई हुई हैं. जहां हाल ही में अंकिता और उनके बौयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) की सगीत और सगाई सेरेमनी की वीडियो वायरल हो रही थी तो वहीं अब उनकी शाही शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की रौयल वेडिंग (Ankita Lokhande-Vicky Jain Royal wedding)की झलक…

रौयल लुक में मारी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

दरअसल, बीते दिन अंकिता लोखंडे ने मुंबई के फाइव स्टार होटल में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी की है. वहीं इस सेलिब्रेशन में पवित्र रिश्ता की टीम समेत कई सितारे मौजूद नजर आएं. रौयल दुल्हन की तरह अंकिता लोखंडे ने शादी के मंडप में एंट्री मारकर सभी को हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट और श्रुति पर फूटा सई का गुस्सा, सबके सामने तोड़ा फोन

लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharini Thakker (@theweddingchants)

अंकिता लोखंडे के लुक की बात करें तो वह पिंक या रेड नहीं बल्किन गोल्डन कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं. वहीं विक्की जैन भी इसी लुक के कौम्बिनेशन को कैरी करते नजर आए. वहीं मंडप में एंट्री के समय घूंघट ओढ़े अंकिता की फैन्स तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर काफी वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

सेलेब्स ने की शिरकत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बात करें शादी में मौजूद गेस्ट की तो पवित्र रिश्ता की टीम जहां अंकिता का साथ देती नजर आई तो वहीं शो के लीड एक्टर शाहीर शेख इस शादी में नजर नहीं आए. हालांकि पवित्र पुनिया और एजाज खान ने शादी में शामिल होकर चार चांद लगा दिए. वहीं संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आकर सभी को चौंका दिया.

बता दें, हाल ही में खबरें हैं कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वेडिंग रिसेप्शन कैंसल हो गया है. हालांकि इसकी वजह मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को बताया जा रहा है, जिसके बाद देखना होगा कि कैसा होगा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वेडिंग रिसेप्शन.

ये भी पढ़ें- अनुज कहेगा मालविका को I Love You, Anupama को लगेगा बड़ा झटका

Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

Zee TV के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता (Preeta) यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर को शादी कर ली है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. बीते दिन मेहंदी की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपनी मेहंदी (Shraddha Arya mehendi ceremony) के साथ डायमंड रिंग फ्लौंट करती नजर आईं. वहीं फैंस को शादी की फोटोज का भी इंतजार रहा. लेकिन अब उनके शादी के लुक की भी फोटोज आ गई है, जिसपर सेलेब्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या की फोटोज की झलक…

दुल्हन बनीं श्रद्धा

आखिरकार श्रद्धा आर्या के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. कुंडली भाग्य की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने दिल्ली के रहने वाले एक नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी की है. वहीं इस शादी में लुक की बात करें तो श्रद्धा (Shraddha Arya Wedding Look)

ये भी पढ़ें- मराठी लुक में दुल्हन बनीं Pavitra Rishta की Ankita Lokhande, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEESHRA ♥️ (@dheeraj_shraddha12)

मेहंदी में कुछ ऐसा था लुक

‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)के मेहंदी लुक की बात करें तो वह ग्रीन और यैलो के कौम्बिनेशन वाले खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं इस लहंगे के साथ महंगी ज्वैलरी और हाथों पर लगाई खूबसूरत मेहंदी बेहद खूबसूरत लग रहा था.

 तिलक की वीडियो हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divs (@aryadivya)

हाल ही एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की प्री-वेडिंग के सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तिलक किया जा रहा है एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का. वहीं इस वीडियो में श्रद्धा के होने वाले पति की भी झलक नजर आई थी. वहीं तिलक में लुक की बात करें तो श्रद्धा पिंक कलर के लुक को कैरी करते नजर आईं.

हल्दी में कुछ यूं था अंदाज

श्रद्धा आर्या के हल्दी लुक की बात करें तो वह यैलो के कौम्बिनेशन में नजर आईं. मिरर वर्क वाले शरारा कौम्बिनेशन लुक में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ फ्लावर ज्वैलरी चार चांद लगा रही थीं. इस लुक में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आईं.

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

वेडिंग रिसेप्शन में रेड साड़ी में दिखीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्ट्रेस, फोटोज वायरल

टीवी सीरियल ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ (Lockdown Ki Love Story) एक्ट्रेस सना सैय्यद (Sana Sayyad) ने 25 जून को अपने बौयफ्रेंड ईमाद शम्सी (Imaad Shamsi) के साथ निकाह किया था, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं अब एक्ट्रेस सना सैय्यद के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सना सैय्यद के वेडिंग लुक्स की झलक…

रेड साड़ी में दिखीं सना

निकाह के बाद अपने वेडिंग रिसेप्शन पर सना ने नेट वाली रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. वहीं उनके इस लुक को मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप शेड औप ओपन हेयर्स ने चार चांद लगा दिए थे. सना का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: नेक लाइन के आधार पर करें नेकलेस का चुनाव

शादी का अंदाज था कुछ ऐसा

सना सैय्यद और ईमाद शम्सी के निकाह के लुक की बात करें तो अपने निकाह पर सना ने गोल्डन और बेज कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं उनके पति ईमाद शम्सी ने उनके लुक को मैच करते हुए आयवरी कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे.

मेहंदी में अलग था लुक

सना सैय्यद की मेहंदी सेरेमनी लुक की बात करें तो अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए सना ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को खूबसूरत बनाया था.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के ये लुक

हल्दी की फोटोज हुई थी वायरल

अचानक शादी के फैसले के बाद ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ (Lockdown Ki Love Story) एक्ट्रेस सना सैय्यद (Sana Sayyad) की हल्दी सेरेमनी की फोटोज देखकर फैंस हैरान हो गए थे. वहीं पीले कलर के सूट के साथ फूलों का दुपट्टा पहनकर वायरल हुई फोटोज में फैंस उनकी तारीफें करते हुए नजर आए थे.

दुल्हन बनीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ फेम सना सैय्यद, व्हाइट लहंगे में दिखा प्रिसेंस लुक

स्टार प्लस के सीरियल ‘दिव्य दृष्टि’ (Divya Drishti) एक्ट्रेस सना सैय्यद (Sana Sayyad) ने बीते दिन 25 जून को बॉयफ्रेंड ईमाद शम्सी (Imaad Shamsi) के साथ निकाह किया, जिसके फोटोज सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां सना के दोस्त शादी में जमकर मस्ती करते नजर आए तो वहीं दुल्हन बनी सना भी पति ईमाद संग पार्टी का मजा लेती नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं सना सैय्यद की शादी से जुड़ी खास यादों की झलक…

दुल्हन बनीं सना सैय्यद

‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ (Lockdown Ki Love Story) एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी के निकाह की फोटोज की बात करें तो दुल्हन के लिबाज में सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गोल्डन और बेज कलर के लहंगे में जहां सना जलवे बिखेर रही थीं. तो वहीं उनके दुल्हे राजा ईमाद शम्सी आयवरी कलर की शेरवानी में सना को टक्कर देते नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Drishti 💞 (@cutie_sana_sayyad)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

दोस्त हुए निकाह में शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aly’s Creations (@lovlyy.aly)

सना सैय्यद के निकाह में सेलेब्स भी नजर आए. जहां उनके टीवी शो ‘दिव्य दृष्टि’ को-स्टार रह चुके एक्टर अध्विक महाजन अपनी वाइफ संग शामिल हुए तो वहीं इसी सीरियल से जुड़े कुछ और सितारे भी शादी में जमकर मस्ती करते नजर आए. साथ ही सना भी दोस्तों संग जमकर ठुमके लगाती दिखीं.

 शादी के फोटोज पर फिदा हुए फैंस

एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी के निकाह की फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जहां फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. तो वहीं रोमांटिक अंदाज में नजर आईं सना सय्यद की अदाओं को देख फैंस उनके कायल हो गए हैं.

बिदा होते हुए कुछ यूं था अंदाज

बिदाई के दौरान जहां इमोशनल होते हुए नजर आती हैं तो वहीं एक्ट्रेस सना सैय्यद खुशनुमा माहौल में नजर आईं. हंसते हुए वह अपने घर से बिदा हुईं, जिसे देख फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aly’s Creations (@lovlyy.aly)

बता दें, एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी साथ पढ़ाई कर चुके हैं, जिसके बाद कुछ ही साल पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें