तीज 2022: Ankita Lokhande के साड़ी कलेक्शन से नहीं हटेगी नजर

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी की खबर चर्चा में थी तो वहीं अब अंकिता लोखेंडे के शादी के बाद साड़ियों के कलेक्शन देखकर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तीज 2022 पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन की झलक…

तीज पर ट्राय करें लाइट कलर

अक्सर महिलाएं तीज सेलिब्रेशन के लिए डार्क या ब्राइट कलर का चुनाव करती हैं. लेकिन अगर आप इस सेलिब्रेशन पर कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो अंकिता लोखंडे की ये लाइट ग्रीन शेड वाली ये साड़ी ट्राय करना ना भूलें. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपके ट्रैडिशनल लुक पर चार चांद लगा देगी.

ग्रीन साड़ी करें ट्राय

तीज के सेलिब्रेशन में ग्रीन कलर के आउटफिट महिलाएं ज्यादा ट्राय करती हैं. वहीं अगर उन्हें मनचाहा कलर मिल जाए तो कहने ही क्या. इसीलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी का औप्शन, जो इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं एक्ट्रेस का ये लुक फैंस काफी पसंद कर चुके हैं. बालों में गजरा और मैचिंग ज्वैलरी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ब्लू कलर कर सकती हैं ट्राय

अपने तीज लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप अंकिता लोखंडे की ये ब्लू कलर की साड़ी ट्राय कर सकती हैं. बनारसी पैटर्न की इस साड़ी के साथ आप मैचिं ज्वैलरी या गोल्ड ज्वैलरी आसानी से कैरी कर सकती हैं. ये रंग आपको रौयल लुक देने में मदद करेगा.

सी ग्रीन का चुनें औप्शन

अगर आप ग्रीन के दूसरे कलर और साड़ी के पैटर्न की तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ये नेट से बनें कपड़े वाली साड़ी ट्राय कर सकती है. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपको कंफर्टेबल महसूस कराने में मदद करेगी.

Cannes 2022 में छाया हिना खान का जलवा, बौलीवुड हसीनाओं को दे रही हैं टक्कर

इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 काफी चर्चा में हैं. जहां बौलीवुड हसीनाएं अपने लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं तो वहीं टीवी एक्ट्रेसेस अपना जलवा बिखेरती दिख रही हैं. एक्ट्रेसेस की इस लिस्ट में हिना खान सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में एक कार्यक्रम का हिस्सा ना बन पाने को लेकर एक्ट्रेस ने नाराजगी जताई है. हालांकि फैंस के लिए वह अपने लुक्स को फ्लौंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं, जिसके चलते हिना खान के कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के लुक्स चर्चा में हैं. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का हिस्सा बनीं टीवी हसीनाओं की झलक…

एक्ट्रेसेस की बीच चर्चा बना हिना खान का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हाल ही में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, सिंगर मामे खान जैसे सितारों के बीच एक्ट्रेस हिना खान का लुक चर्चा में हैं, जिसकी फोटोज वह अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर शेयर करती नजर आ रही हैं. कान्स 2022 के पहले दिन एक्ट्रेस हिना खान ने रेड कलर का औफशोल्डर गाउन कैरी किया था, जिसके साथ सिंपल पर्ल इयरिंग्स और शौर्ट हेयर में हिना खान एलिंगेट और स्टाइलिश लग रही थीं. फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दूसरे दिन भी छाया हिना खान का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

कान्स में दूसरे दिन एक्ट्रेस हिना खान ब्लैक कलर के ट्रांसपैरेंट आउटफिट में नजर आईं, जिसमें एक्ट्रेस का हौट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस के फैशन और लुक की काफी तारीफ हो रही हैं. वहीं फैंस उन्हें बौलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत बताते नजर आ रहे हैं.

हेली शाह की हुई हिना खान की तुलना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

जहां हिना खान का कान्स 2022 का लुक फैंस के बीच चर्चा में है तो वहीं एक्ट्रेस हेली शाह के लुक को कई लोग हिना खान के लुक की कौपी बताते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. दरअसल, कान्स 2022 के पहले दिन एक्ट्रेस हेली शाह ने सिल्वर गाउन कैरी किया था, जिसकी ट्रोलर्स हिना खान के साल 2019 में हुए कान्स लुक से तुलना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2022 में छाया ‘बाजी राव मस्तानी’ का देसी लुक

Anupama से लेकर अक्षरा तक, ITA अवौर्ड्स में दिखा एक्ट्रेसेस का जलवा

बौलीवुड हो या टीवी हसीनाएं, इन दिनों फैशन का जलवा हर कहीं देखने को मिलता है. सीरियल की दुनिया से लेकर रियल लाइफ तक एक्ट्रेसेस का फैशन सुर्खियों में रहता है. इसी बीच हाल ही में हुए एक अवौर्ड शो में टीवी हसीनाओं का फैशन देखने को मिला. जहां अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इंडियन अवतार में फैंस का दिल जीता तो वहीं अक्षरा के रोल में नजर आने वाली प्रणाली ठाकुर ने वेस्टर्न लुक में सुर्खियां बटोरी. आइए आपको दिखाते हैं अवौर्ड नाइट में कैसा था टीवी हसीनाओं का अवतार…

अनुपमा ने जीता फैंस का दिल


हाल ही में हुए आईटीए अवौर्ड्स में अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक खिताब अपने नाम किया. वहीं लुक की बात करें तो वह ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर के लहंगे में पहुंची, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. वहीं उनके लुक की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 44 साल की उम्र में Anupama की Rupali Ganguly का ट्रांसफौर्मेंशन, देखें फोटोज

मौर्डन अंदाज में दिखीं अक्षरा

अनुपमा के अलावा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा यानी प्रणाली ठाकुर भी इस अवौर्ड शो में पहुंची. जहां वह वेस्टर्न अंदाज में नजर आईं. औफ शोल्डर टौप के साथ वाइट पैंट को गाउन जैसा लुक देकर प्रणाली बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

हिना खान का दिखा हौट अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

इसके अलावा एक्ट्रेस हिना खान भी अवौर्ड शो में हौटनेस के जलवे बिखेरती नजर आईं. ब्लैक कलर के औफ शोल्डर वाले आउटफिट में हिना खान का अंदाज बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं सोशलमीडिया पर फैंस उनके लुक की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं.

बबीता जी भी नहीं रहीं पीछे

इसी के साथ तारक मेहता का उलटा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता भी जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ पहुंची. इस दौरान वह वाइट थाई स्लिट गाउन में नजर आईं. इस लुक में बबीता जी बेहद एलीगेंट लग रही थीं. वहीं फैंस उनके इस लुक को निहारते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- लहंगे में शरमाती दिखीं Sapna Choudhary, फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन

फैशन के मामले में तेजो को टक्कर देती हैं Udaariyaan की जैस्मिन, फतेह भी हार बैठेगा दिल

कलर्स का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) इन दिनों दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. सीरियल की कहानी में तेजो के पहले पति जस की एंट्री होने से जैस्मिन (Isha Malviya) जहां खुश नजर आ रही है तो वहीं फतेह और तेजो के रिश्ते पर मुसीबत आ गई है. अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो जैस्मिन की दुश्मनी उसे तेजो की जान के खिलाफ ले जाएगी. लेकिन आज हम आपको उड़ारियां के किसी ट्विस्ट की नहीं बल्किन जैस्मिन के रोल में नजर आने वाली ईशा मालवीय (Isha Malviya) के फैशन के बारे में बताने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं जैस्मिन के लुक्स की झलक…

इंडियन लुक्स में लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

सीरियल उड़ारियां में जैस्मिन इंडियन लुक्स में नजर आती हैं. लहंगा हो या साड़ी हर लुक में जैस्मिन का लुक बेहद खूबसूरत लगता है. जैस्मिन यानी ईशा (Isha Malviya) के ये लुक लुक्स वेडिंग हो या फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकती हैं. इन लुक्स से आप पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

ये भी पढ़ें- Climate Change से प्रेरित था, इस बार का Winter Fashion Week

सूट में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

जैस्मिन सीरियल में पंजाबी लुक में नजर आती हैं, जिसमें वह अलग-अलग तरह के सूट कैरी करते हुए नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं इन लुक्स को वह फैंस के साथ शेयर करके अपने लुक्स के लिए तारीफें बटोरती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

ज्वैलरी का रखती हैं शौक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

जैस्मिन के लुक्स के अलावा ज्वैलरी की बात करें तो वह हैवी ज्वैलरी कैरी करते नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. इन ज्वैलरी को वेडिंग या फेस्टिव सीजन में ट्राय किया जा सकता है, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ISHA MALVIYA (@isha__malviya)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

फैशन में किसी से कम नहीं हैं Bigg Boss 15 में नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश, देखें फोटोज

टीवी सीरियल्स से लेकर रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जल्द ही सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में नजर आने वाली है, जिसका हाल ही में प्रोमो रिलीज हो चुका है. प्रोमो की बात करें तो तेजस्वी की दिलकश अदाएं और लुक फैंस का दिल जीत रहे हैं. इसी के साथ फैंस बेसब्री  से शो के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं. इसी के चलते आज हम आपको तेजस्वी प्रकाश के हौट और ट्रैंडी लुक्स की झलक दिखाएंगे…

हौट लुक में गिराती हैं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश के लुक्स सोशलमीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं उनके हौटनेस की तारीफ करते रहते हैं. हाल ही में पार्टी ड्रैस में तेजस्वी का लुक बेहद हौट लगता है. फैंस तेजस्वी के लुक्स को बेहद पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

ये भी पढ़ें- कम हाइट वाली लड़कियां अनारकली सूट पहनते समय ध्यान रखें ये 4 बातें

वर्किंग वूमन के लिए परफेक्ट है तेजस्वी का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

इन दिनों गर्ल्स के सूट काफी ट्रैंडी हैं. वहीं तेजस्वी प्रकाश भी ये ट्रैंड ट्राय कर चुकी हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं. ब्लू कलर के सूट को पार्टी या वेडिंग में भी ट्राय कर सकती है.

प्रिंटेड ड्रैसेस का कलेक्शन है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

अगर आप पार्टी या वेडिंग में ट्रैंडी लगना चाहती हैं तो तेजस्वी प्रकाश की ये ड्रेसेस कलेक्शन को ट्राय कर सकते हैं. फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस को ट्राय करके आप वेडिंग या पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 में हुस्न के जलवे बिखेरेंगी डोनल बिष्ट, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

इंडियन लुक में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

अगर आप इंडियन लुक के औप्शन की तलाश कर रहे हैं तो तेजस्वी प्रकाश का लहंगा और साड़ी कलेक्शन बेहद खास है. प्रिंटेड साड़ी हो या लहंगा काफी खूबसूरती से तेजस्वी कैरी करती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

Monsoon Special: ट्राय करें इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के Flower प्रिंट ड्रेसेस

मानसून सीजन में अक्सर फ्लावर प्रिंट ड्रेसेस ट्रैंड में होती हैं, जिसे हर कोई ट्राय करता है. वहीं अगर बात टीवी एक्ट्रेसेस की जाए तो उनका फैशन हर किसी को पसंद आता है, क्योंकि ये आसानी और किफायती दामों में मिलने वाला फैशन होता है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) हो या ‘नागिन’ की रश्मि देसाई (Rashmi Desai) हर कोई इनके फैशन को ट्राय करना चाहता है. आज हम आपको मानसून में टीवी की 5 टौप एक्ट्रेसेस के फ्लालर प्रिंटेड ड्रेसेस फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर बैठे मानसून में ट्राय कर सकती हैं.

1. दिव्यांका त्रिपाठी की ड्रैस है परफेक्ट

अगर आप मानसून का मजा लेने के लिए वॉक पर जाने का सोच रही हैं तो दिव्यांका की ब्लू फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस ट्राय करें. इसके साथ आप चाहें तो वाइट शूज और मास्क के साथ कौम्बिनेशन कर सकती हैं. ये आपके लुक को स्टाइलिश और फंकी दिखाने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

New week.. New aspirations.. New twists.. New experiences. Walk out all #renewed!

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

ये भी पढ़ें- Fashion: चेहरे के हिसाब से ही ट्राय करें ये लेटेस्ट नोज रिंग और दिखें खूबसूरत

2. सुरभि ज्योति की लौंग ड्रेस है परफेक्ट औप्शन

अगर आपको शौर्ट ड्रेसेस पहनना पसंद नही है तो आप सुरभि ज्योति की फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है मानसून में आप इस ड्रेस के साथ मानसून में इस्तेमाल होने वाले जूते ट्राय कर सकती हैं.

3. अनिता हसनंदानी के ये ड्रेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

फ्लावर प्रिंट ड्रेसेस की बात की जाय तो अनिंता हसनंदानी हर किसी की फेवरेट हैं वह अक्सप मानसून सीजन हो या समर हर सीजन में फ्लावर प्रिंट ड्रैस कैरी करना पसंद करती हैं, जिसे आप शूज के साथ कैरी कर सकती हैं.

4. रश्मि का कुर्ति लुक ड्रेस

अगर आप रश्मि देसाई के फैशन की शौकीन हैं तो रश्मि की फ्लावर प्रिंट ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. अनारकली पैटर्न वाली रश्मि देसाई की ये फ्लावर प्रिंट ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kamya Punjabi का बदला लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

5.  शिवांगी की ड्रैस है स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप अपनी बेटी के लिए मानसून में कोई ड्रैस गिफ्ट करना चाहती हैं तो शिवांगी की ये ब्लैक कलर के साथ फ्लावर प्रिंट कौम्बिनेशन वाली ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

बेहद स्टाइलिश हैं ‘अनुपमा’ की होने वाली ‘छोटी बहू’, ये लुक्स देख हो जाएंगे फिदा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों सीरियस माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में धमाल भी देखने को मिलने वाला है. दरअसल, अनुपमा की बीमारी के बीच शाह परिवार समर और नंदिनी (Angha Bhosle) के रिश्ते के लिए मान जाएगा, जिसके चलते शो में समर (Paras Kalnawat) की सगाई नंदिनी से होती हुई नजर आएगी. वहीं अनुपमा भी अपनी छोटी बहू मिलने की खुशी में झूमती नजर आएगी. पर आज हम आपको शो की कहानी के बारे में नहीं बल्कि समर की नंदिनी (Angha Bhosle) यानी अनुपमा की छोटी बहू के स्टाइलिश अंदाज के बारे में बताने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं नंदिनी यानी अनघा भोसले (Angha Bhosle) के कुछ स्टाइलिश लुक्स, जिसे नई नवेली दुल्हन हो या लड़कियां आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

साड़ी में फोटोज हुई वायरल

हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुपमा-वनराज अपने बेटे समर और नंदिनी (Angha Bhosle) को आर्शाीवाद देते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान नंदिनी लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.

ये भी पढ़ें- Summer Special: न्यू बोर्न बेबी के लिए ट्राय करें कंफर्टेबल और स्टाइलिश ट्रेंड्स

बनारसी सूट में लगती हैं खूबसूरत

पिछले दिनों सीरियल में नंदिनी (Angha Bhosle) बनारसी सूट में जलवे बिखेरती नजर आईं थीं. ग्रीन कलर के अनारकली में नंदिनी यानी अनघा का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को चार चांद लगा रहा था.

वेस्टर्न में भी दिखा चुकी हैं जलवे

इंडियन ही नहीं सीरियल में वेस्टर्न लुक में भी नंदिनी यानी अनघा (Angha Bhosle)  जलवे बिखेरती नजर आई थीं. पिंक कलर के गाउन में अनघा का लुक काफी खूबसूरत लग रहा था.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी फैशन का ख्याल रखती हैं ये एक्ट्रेस

शरारा में लगती हैं परी

शरारा इन दिनों ट्रैंड में है. वहीं अनघा (Angha Bhosle) भी शरारा ट्रैंड ट्राय करना नही भूलीं. रेड कलर के शरारा में अनघा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

शिवांगी जोशी से लेकर मौनी रौय, इस वेडिंग सीजन में ट्राय करें ये ट्रैंडी मांगटीके

फेस्टिव और वेडिंग सीजन की शुरआत हो चुकी है, जिसके लिए हर कोई शौपिंग और तैयारियों में जुटा हुआ है. लेडीज अपने लुक को सजाने के लिए नई और ट्रैंडी चीजें ट्राय कर रही हैं, जिसके चलते वह औप्शन तलाश कर हुई नजर आ रही हैं. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो इन दिनों कुंदन से लेकर चोकर हर तरह की ज्वैलरी छाई हुई है. झुमका हो या मांग टीका कई तरह के औप्शन मार्केट में नए आ गए हैं. इसीलिए आज हम आपको मार्केट में ट्रैंडी मांग टीकों के क्लेक्शन के कुछ औप्शन दिखाएंगे, जिसे शिवांगी जोशी और हिना खान जैसे सितारे ट्राय कर चुके हैं. तो आइए आपको दिखाते मांग टीकों के ट्रैंडी औप्शन…

1. खूबसूरत है शिवांगी जोशी का मांग टीका

सीरियल में नए-नए लहंगे और ज्वैलरी से अपने लुक को सजाने वाली नायरा यानी शिवांगी जोशी फैंस के बीच पौपुलर हो चुकी हैं. वहीं वह अकसर अपने फैंस के लिए ज्वैलरी मांग टीका हो या झुमके, कलेक्शन शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिवांगी ने अपना एक सिंपल मांग टीका शेयर किया है, जिसे लहंगा हो या लांचा आप किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फैस्टिवल ड्रैस के साथ हो जाएं सजने के लिए तैयार

2. पिंक लहंगे के साथ ट्राय करें ये मांग टीका

अगर आप किसी पिंक लहंगे के साथ मांग टीका और ज्वैलरी तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का ये सिंपल लेकिन खूबसूरत मांग टीका आपके लिए अच्छा औप्शन है.

3. क्रिस्टल का ये मांग टीका करें ट्राय

अगर आप अपने लुक को ट्रैंडी मांग टीके से सजाना चाहती हैं तो क्रिस्टल का ये कुंदन पैटर्न वाला मांगटीका परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

4. हैवी मांगटीका करें ट्राय

अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ ज्वैलरी नहीं पहनना चाहतीं तो मौनी रौय का ये हैवी मांग टीका आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में छाया कंगना रनौत का फैशन, Photos Viral

5. हिना खान का राजस्थानी मांग टीका करें ट्राय

वेडिंग सीजन में अक्सर राजस्थानी लुक लड़कियां ट्राय करती नजर आती हैं. अगर आप भी इस बार राजस्थानी लुक ट्राय करने वाली हैं तो हिना खान का ये राजस्थानी मांग टीका ट्राय करना ना भूलें.

हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी तक, ट्रेंड में है TV की इन हसीनाओं का आई-मेकअप

टीवी एक्ट्रेसेस आजकल घर-घर में पौपुलर हो गई हैं. हर कोई कपड़ों से लेकर मेकअप तक उन्हीं ते लुक को कौपी करना चाहता है. वहीं टीवी एक्ट्रेसेस भी अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर नए-नए लुक और मेकअप टिप्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसके बाद फैंस उनके लुक को कौपी करने की कोशिश करते हैं. इसीलिए आज हम आपको टीवी हसीनाओं के कुछ आई मेकअप लुक आपको दिखाएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट है हिना खान का आई मेकअप

अदाकारा हिना खान ने हाल ही में अपनी ये फोटो शेयर की है. जिसमें अदाकारा यैलो कलर के आई लाइनर का इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान खींच लिया. इसी आई मेकअप को आप अपने वेस्टर्न लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. ये ट्रैंडी के साथ-साथ खूबसूरत भी लगेगा.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के सौंग Diamond Da Challa के सूट हैं फैस्टिव स्पैशल, आप भी कर सकती हैं ट्राय

हिना खान का नागिन लुक है पौपुलर

 

View this post on Instagram

 

She’s Coming 🐍

A post shared by HK (@realhinakhan) on

बीते दिनों नागिन 5 में हिना खान के लुक के काफी चर्चे हुए थे, जिनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके आई मेकअप लुक बटोरीं थीं. अगर आप भी अपने इंडियन लुक के साथ खूबसूरत आई मेकअप करना चाहती हैं तो हिना खान का ये लुक परफेक्ट है.

नायरा के लुक भी हैं परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

~The Royal Bride!❤😭✨ It’s a common edit, and as always Shiviii looks soo beautiful in this one!😍💫 God’s Favourite Angel!✨😍 Pyaari Dulhaniya!🙈💫🤗 ____________________________________________ Please Let Me Know About This Edit😭 & It Will Be A Great Honour If You Mention Shivii In The Comments Too!😭❤ Thank you!✨🌎 ____________________________________________ . . . . . . . . . . . . . . . #MomoShivi #MohsinShivangi #KartikNaira #ShivinKaira #Yrkkh #Beautiful #MendhakSherni #Love #BestJodi #FavouriteJodi #WeLoveYouKaira __________________________________________________________ ❌NO REPOST PLEASE❌ __________________________________________________________ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @yashoda.joshi.33 @sumanprakashjoshi @sheetal_joshi_official @samarthjoshi15

A post shared by @ kaira_world_shivin on

ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग शुरू होने के बाद नायरा यानी शिवांगी जोशी नए लुक में नजर आ रही हैं. वहीं शिवांगी को आई लैशेज के एक्सटेंशन और मसकारे का भी बड़ा क्रेज है, जिसके चलते वह आंखों को खूबसूरत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. अगर आप भी अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो शिवांगी जोशी का आईमेकअप ट्राय करना ना भूलें.

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️ Sc @editxmaterial #shivangijoshi #shivangi #shivangians #weloveyoushivangi #naira #kaira #shivin #yrkkh

A post shared by Shivangi Joshi✨ (@shivangisfandom) on

निया शर्मा का लुक भी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

I Keep things Pink And Proper..

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on


निया शर्मा उन अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने ट्रेंडिंग आई मेकअप लुक्स से हमेशा ध्यान खींच लेती है. नागिन 4 में अपने लुक से लेकर पर्सनल लाइफ में अपनी ड्रेसिंग सेंस और मेकअप से निया शर्मा सभी का ध्यान खींचती हैं. अगर आप भी अपने लुक को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो निया शर्मा का इंडियन से लेकर वेस्टर्न आई मेकअप परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

Kya aaj mein ‘pretty’ lag rahi hoon? Ya sach mein lag rahi hoon….

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

रश्मि देसाई और टीना दत्ता

 

View this post on Instagram

 

बस यूँ ही 🧡 . . @urbanmutiyar – BB Jewels 💎 #OnShoot #Naagin4 #ItsAllMagical #RashamiDesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

सीरियल उतरन में साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई और टीना दत्ता को भी मेकअप का काफी शौक है. जहां रश्मि ने ब्लू मसकारे से ही अपने आई मेकअप को बेहद खास बना दिया था. तो वहीं उतरन फेम अदाकारा टीना दत्ता भी अक्सर अपनी आई लुक से हंगामा मचाती रहती है. स्मोकी आई मेकअप लुक में वह बेहद कमाल नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina dutta🇮🇳 (@tinadutta1111) on

हिना खान से लेकर देवोलिना तक Oxidized Jewellery की फैन हैं ये एक्ट्रेसेस, देखें फोटोज

आजकल फैशन हो या ज्वैलरी हर किसी का ट्रैंड बदलता रहता हैं. आए दिन नया-नया फैशन हमारे वौर्डरोब को चेंज करता रहता है, लेकिन कुछ फैशन ऐसा है जो सदाबहार रहता है. औक्साइड ज्वैलरी का फैशन काफी पहले से है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि इन्हें किस कपड़े के साथ पहना जाए इसे समझना जरूरी हो गया है. आजकल टीवी एक्ट्रेसेस को औक्साइड ज्वैलरी काफी पसंद है. आज हम आपको टीवी एक्ट्रेसेस के औक्साइड ज्वैलरी कलेक्शन के बारे में बताएंगे, जिसे आप उनकी तरह अपने लुक के साथ कैरी कर सकती हैं..

1. आमना शरीफ का ये लुक

लखनवी कुर्ती के साथ-साथ ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की कोमोलिका यानी आमना शरीफ के पास भी ऑक्साइड ज्वेलरी का भी ढेर सारा कलेक्शन हैं. आमना इन दिनों रमजान के मौके पर अक्सर लखनवी कुर्ते के साथ ऑक्साइड इयररिंग्स को कैरी करते हुए नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Being modest is ‘the’ finest asset you can ever possess …. @inshacreationsnx

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये  भी पढ़ें- समर में ये फुटवियर्स आएंगे आपके काम

2. अनीता का लुक भी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

😐🤔 #BORED

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

अपनी साड़ियों और डिजाइनर ब्लाउज के लिए मशहूर ‘नागिन 3’ फेम अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के पास ऑक्साइड ज्वेलरी का अच्छा खासा कलेक्शन है. अनीता को अक्सर इन ज्वेलरीज में फोटोशूट कराते हुए देखा जा चुका है, जिनमें उनके लुक बेहद खूबसूरत है.

3. गोपी वहू भी नहीं है कम

 

View this post on Instagram

 

🌸 . Earrings by @shopping_tweets . . . . #devoleenabhattacharjee #devoleena #attitudeofgratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

‘बहू बनी बेब’ का टैग लेकर ‘बिग बॉस 13’ के घर में एंट्री मारने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) कपड़े हो या ज्वेलरी देवोलीना हर एक चीज को बड़े ही शानदार तरीके से कैरी करती हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी के पास नेकपीस और हुप्स का अच्छा खासा कलेक्शन है, जिसे वह अपने लुक के साथ चार चांद लगाती हैं.

4. प्रेरणा भी नहीं है पीछे

इंडियन आउटफिट्स के साथ ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को ऑक्साइड ज्वैलरी पहनना काफी पसंद है. वहीं वह साड़ी के साथ इस ज्वैलरी का कौम्बिनेशन करके अपने लुक को खूबसूरत बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt से लेकर Sonam Kapoor तक ये हेयरस्टाइल है समर के लिए परफेक्ट, देखें फोटोज

5. हिना खान भी औक्साइड ज्वैलरी की हैं शौकीन

 

View this post on Instagram

 

🕊🕊🕊

A post shared by HK (@realhinakhan) on

‘बिग बॉस 13’ में हिना खान (Hina Khan) ‘फैशन दीवा’ के नाम से जानी जाने लगी हैं. वहीं वह भी कोई मौका नहीं छोड़ती अपना फैशन दिखाने का.  हिना खान के वार्डरोब में एथनिक से लेकर वेस्टर्न सभी तरह के कपड़ों हैं. वहीं अक्सर हिना खान को ऑक्साइड ज्वैलरी के साथ अपने लुक को खूबसूरत बनाते हुए भी देखा गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें