स्टार प्लस का कुछ महीनों पहले रिलीज हुआ टीवी सीरियल ‘बन्नी चाऊ होम डिलीवरी’ (Banni Chow Home Delivery) कम वक्त में ही फैंस के दिलों पर राज करता हुआ दिख रहा है. सीरियल के किरदार घर-घर में पौपुलर हो चुके हैं. वहीं बन्नी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta Fashion) फैंस के दिलों पर राज करती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई हैं. वहीं उनका फैशन भी फैंस के बीच छा रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
बन्नी के लुक में जीत रही हैं फैंस का दिल
View this post on Instagram
सीरियल Banni Chow Home Delivery में शांत और हंसमुख अंदाज में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta Aka Banni) का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में एक्ट्रेस जहां बंगाली बाला बनीं दिखीं थीं तो वहीं राजस्थानी दुल्हन बनकर अपने पति का दिल जीतती नजर आईं थीं. फैंस को एक्ट्रेस उल्का गुप्ता का ये अंदाज काफी पसंद आया था.
View this post on Instagram
रियल लाइफ में कुछ ऐसी है बन्नी
View this post on Instagram
सीरियल में बन्नी के सिंपल लुक में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) काफी फैशनेबल हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस उल्का गुप्ता के अलग-अलग अंदाज फैंस का दिल जीतते हैं. वहीं फैंस उन्हें फॉलो करते दिखते हैं.
View this post on Instagram
कम उम्र में जीता फैंस का दिल
View this post on Instagram
25 साल की एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) कम उम्र में ही पौपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. वहीं फैंस उन्हें झांसी की रानी (Jhasi Ki Rani) में छोटी मनु के किरदार में जानते हैं. हालांकि वह कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं और अब फैंस उन्हें बन्नी के रुप में पसंद कर रहे हैं. एक्टर प्रविष्ट मिश्रा के साथ एक्ट्रेस की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते सीरियल टॉप 5 का हिस्सा बना हुआ है.