हिना खान से लेकर देवोलिना तक Oxidized Jewellery की फैन हैं ये एक्ट्रेसेस, देखें फोटोज

आजकल फैशन हो या ज्वैलरी हर किसी का ट्रैंड बदलता रहता हैं. आए दिन नया-नया फैशन हमारे वौर्डरोब को चेंज करता रहता है, लेकिन कुछ फैशन ऐसा है जो सदाबहार रहता है. औक्साइड ज्वैलरी का फैशन काफी पहले से है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि इन्हें किस कपड़े के साथ पहना जाए इसे समझना जरूरी हो गया है. आजकल टीवी एक्ट्रेसेस को औक्साइड ज्वैलरी काफी पसंद है. आज हम आपको टीवी एक्ट्रेसेस के औक्साइड ज्वैलरी कलेक्शन के बारे में बताएंगे, जिसे आप उनकी तरह अपने लुक के साथ कैरी कर सकती हैं..

1. आमना शरीफ का ये लुक

लखनवी कुर्ती के साथ-साथ ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की कोमोलिका यानी आमना शरीफ के पास भी ऑक्साइड ज्वेलरी का भी ढेर सारा कलेक्शन हैं. आमना इन दिनों रमजान के मौके पर अक्सर लखनवी कुर्ते के साथ ऑक्साइड इयररिंग्स को कैरी करते हुए नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Being modest is ‘the’ finest asset you can ever possess …. @inshacreationsnx

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये  भी पढ़ें- समर में ये फुटवियर्स आएंगे आपके काम

2. अनीता का लुक भी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

😐🤔 #BORED

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

अपनी साड़ियों और डिजाइनर ब्लाउज के लिए मशहूर ‘नागिन 3’ फेम अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के पास ऑक्साइड ज्वेलरी का अच्छा खासा कलेक्शन है. अनीता को अक्सर इन ज्वेलरीज में फोटोशूट कराते हुए देखा जा चुका है, जिनमें उनके लुक बेहद खूबसूरत है.

3. गोपी वहू भी नहीं है कम

 

View this post on Instagram

 

🌸 . Earrings by @shopping_tweets . . . . #devoleenabhattacharjee #devoleena #attitudeofgratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

‘बहू बनी बेब’ का टैग लेकर ‘बिग बॉस 13’ के घर में एंट्री मारने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) कपड़े हो या ज्वेलरी देवोलीना हर एक चीज को बड़े ही शानदार तरीके से कैरी करती हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी के पास नेकपीस और हुप्स का अच्छा खासा कलेक्शन है, जिसे वह अपने लुक के साथ चार चांद लगाती हैं.

4. प्रेरणा भी नहीं है पीछे

इंडियन आउटफिट्स के साथ ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को ऑक्साइड ज्वैलरी पहनना काफी पसंद है. वहीं वह साड़ी के साथ इस ज्वैलरी का कौम्बिनेशन करके अपने लुक को खूबसूरत बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt से लेकर Sonam Kapoor तक ये हेयरस्टाइल है समर के लिए परफेक्ट, देखें फोटोज

5. हिना खान भी औक्साइड ज्वैलरी की हैं शौकीन

 

View this post on Instagram

 

🕊🕊🕊

A post shared by HK (@realhinakhan) on

‘बिग बॉस 13’ में हिना खान (Hina Khan) ‘फैशन दीवा’ के नाम से जानी जाने लगी हैं. वहीं वह भी कोई मौका नहीं छोड़ती अपना फैशन दिखाने का.  हिना खान के वार्डरोब में एथनिक से लेकर वेस्टर्न सभी तरह के कपड़ों हैं. वहीं अक्सर हिना खान को ऑक्साइड ज्वैलरी के साथ अपने लुक को खूबसूरत बनाते हुए भी देखा गया है.

फैशन के मामले में किसी से कम नहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘प्रज्ञा’

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सृति झा इंडिया के घर-घर में पौपुलर हैं. कुमकुम भाग्य सीरियल में सृति जितनी संस्कारी और सिंपल हैं. उतनी ही रियल लाइफ में भी वह सिंपल हैं. ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर बताया जा सकता है. सृति इन दिनों अपने वेकेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट कर रही हैं, जिसमें वह सिंपल और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. ऐसी ही सृति की और भी फोटोज हैं, जिनमें सृति का सिंपल फैशन आपको अट्रेक्ट करेगा और आप भी सिंपल लगने के साथ खूबसूरत नजर आएंगी. आइए आपको दिखाते हैं सृति के सिंपल और फैशनेबल लुक…

1. शरारा लहंगे के साथ सृति का ज्वैलरी कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी में लहंगा ट्राय करने का सोच रही हैं तो सृति का ये शरारा लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल लाइट पर्पल कलर के शरारा के साथ मेट की ज्वैलरी परफेक्ट कौम्बिनेशन है. आप चाहे तो इसके साथ सृति की तरह बालों को स्ट्रेट रखकर पीछे से हल्के टग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

2. मैरिड लड़कियों के लिए परफेक्ट है सृति का ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

Styled by @cvanisingh Outfit by @kalkifashion Hair by @shabanaazimshaikh Make up Gaurav Dada

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

मैरिड लड़कियां अगर कुछ नया और फैशनेबल पहनने का सोच रही हैं तो सृति का ये महरून और पिंक कलर के कौम्बिनेशन का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट है. ये फैशनेबल के साथ सिंपल है और इसके साथ आप चोकर वाले नेकलेस के साथ हैवी इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. और आप अगर जूड़ा बनाएं तो उसमें मोगरे के फूलों को लगाना न भूलें.

3. सृति का ये ब्लाउज पैटर्न है कूल 

 

View this post on Instagram

 

Kyuki kapde mast hain @tripzarora

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

अगर आप भी अपने आप को पार्टी में कूल दिखाना चाहती हैं तो सृति की तरह रफ्फल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. इन दिनों रफ्फल डिजाइन बहुत पौपुलर है हर कोई रफ्फल लुक ट्राय कर रहा है. आप भी किसी भी साड़ी के साथ ट्रेंडी रफ्फल ब्लाउज ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- 46 की उम्र में भी इतनी फैशनेबल हैं मंदिरा बेदी, यंग हिरोइनो को देती हैं मात

4. फौर्मल पार्टी के लिए परफेक्ट है सृति की ये ड्रेस

आजकल वूमन्स केवल घर या शादी में ही नही जाती बल्कि औफिस की पार्टियों में भी जाती हैं. अगर आप भी औफिस की फौर्मल पार्टी में जा रही है या किसी क्लब में जा रही हैं तो सृति की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सृति की ये ग्रे कलर की लौंग ड्रेस के साथ आप हिल्स या शूज कुछ भी ट्राय कर सकते हैं. साथ हेयर स्टाइल की लिए आप अपने बालों को सिंपल भी छोड़ सकती हैं या फिर एक सिंपल जूड़ा भी बना सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें