Valentine’s Day: शादी के बाद पति के साथ पहला Valentine मनाएंगी ये 7 TV एक्ट्रेस

हर किसी शादी के बाद पहला वेलेंटाइन बेहद खास होता है. वहीं सेलेब्स की बात करें तो वह ऐसे दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इसीलिए आज हम आपको पौपुलर टीवी सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस साल पहला वेलेंटाइन होगा.

1. मोहिना कुमारी और सुयश महाराज

स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की नंद का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी  ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज के साथ शादी कर ली.  सुर्ख लाल जोड़े में  वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. मोहिना कुमारी ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने. उनके कपड़ों को खास राजपूती टच दिया गया है. पारंपरिक राजस्थानी रंग का लाल लहंगा, जिसमें भारी रजवाड़ा डिजाइन-आभूषण और सुनहरे रंग का दुपट्टा था. इस पहनावे में, वह किसी शाही राजपूत दुल्हन से कम नहीं लग रही थी. वहीं लंबा गोटेदार घूंघट उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था. वहीं दूसरी तरफ मोहिना के दूल्हे राजा सुयश रावत ने कढ़ाई के काम के साथ एक ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहने हुए थे और शहरे की जगह सर पर राजस्थानी पगड़ी को लगाया हुआ था.  मोहिना कुमारी के शादी के दिन खूब डांस किया था उनकी शादी के खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

? @storiesbyjosephradhik

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले ताजमहल पहुंचे सारा और कार्तिक, दिए ऐसे रोमांटिक पोज

2. काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang)

 

View this post on Instagram

 

Meet the New Me Mrs Kamya Shalabh Dang ❤️ #shubhmangalkasha @shalabhdang @theglamweddingofficial

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on

टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang ) से 10 जनवरी को शादी कर ली. काम्या ने इस दौरान रेड कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लगीं. वहीं शलभ ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी.

3. मोना सिंह (Mona Singh)

 

View this post on Instagram

 

Love laughter and a happily ever after ?

A post shared by Mona Singh (@monajsingh) on

टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम एक्ट्रेस मोना सिंह 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थी. मोना सिंह का शादी का लहंगा भी बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लुक से इंस्पायर्ड था, रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत था. मोना सिंह के पति साउथ इंडिया के रहने वाले हैं और एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं.

4. सोन्या अयोध्या और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हर्षवर्धन सामोये 

 

View this post on Instagram

 

???Soulmates exist!!!!!!!!!!!!!! #love #mysoulmate

A post shared by Sonyaa Ayodhya (@sonyaaayodhya) on

सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 की फेम एक्ट्रेस सोनिया अयोध्या और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हर्षवर्धन सामोये ने 12 दिसंबर को डेस्टिनेशन वेडिंग के चलते दिल्ली रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में सात फेरे लिए थे.

5. चारू ओसापा और राजीव सेन

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टेलीविजन एक्ट्रेस चारु असोपा 12 जून को बंगाली और राजस्थानी रस्मों से शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद इन दोनों का ये पहला वेलेंटाइन होगा.

6. नेहा पेंडसे और शार्दुल सिंह

नेहा पेंडसे ने 5 जनवरी को पुणे में बौयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ मराठी रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए थे. मराठी दुल्हन के जोड़े में सजीं नेहा पेंडसे पति के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अब ये इन दोनों का पहला वेलेंटाइन है.

ये भी पढ़ें- ननद की शादी में कुछ यूं नजर आईं Monalisa, देखें फोटोज

7. शीना बजाज ने रोहित बजाज

 

View this post on Instagram

 

Slaying it ??#weddinglooks #indianweddingwear#outfitinspiration #weddingseason2019 look Clicked @raja_bajajphotographer

A post shared by sheena (@imsheenabajaj) on

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शीना बजाज ने रोहित बजाज के साथ  4 साल  डेट करने के बाद 22 जनवरी को शादी कर ली थी. शीना की शादी बहुत सुर्खियों में रही. यह रॉयल शादी जयपुर में हुई. अपनी शादी के दिन  शीना ने  रैड लहंगा के साथ शिमरी गोल्डन ब्लाउज पहना और मैचिंग ज्वेलरी कैरी की. जो लोगों को बहुत पसंद आया था. शीना ने शादी के हर फंक्शन में खूब मस्ती की थी. वहीं वहीं अब ये इन दोनों का पहला वेलेंटाइन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें