टीवी एक्ट्रेसेस आए दिन अपने लुक को लेकर सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में हुए इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2020 में टीवी एक्ट्रेसेस के हौट अवतार ने बौलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है. वहीं ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ फेम एरिका फर्नांडिस से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है की शिवांगी जोशी ने अपने लुक से फैंस को दिल जीत लिया है. आइए आपको दिखाते हैं टीवी एक्ट्रेसेस को पार्टी लुक, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.
एरिका लुक था कमाल
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह अपने लुक से फैंस की तारीफें बटोरती नजर आती हैं. वहीं ऐसा ही कुछ अवौर्ड शो में देखने को मिला. इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2020 में एरिका फर्नांडिस ब्लैक कलर की सैक्सी ड्रैस में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और हौट लग रहीं थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- 3 साल बाद ‘अक्षरा’ बनकर लौटेंगी हिना खान! वायरल हुआ NEW LOOK
गाउन में जीता फैंस का दिल
View this post on Instagram
इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2020 में हिस्सा लेने के लिए शिवांगी जोशी एक डिजाइनर गाउन पहने नजर आईं, जिसका शिमरी लुक उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस लुक के साथ लाइट ज्वैलरी कैरी की थी, जो उनके लुक को स्टाइलिश के साथ- साथ कंफरटेबल बना रही थी.
View this post on Instagram
3. प्रीता भी नही रहीं पीछे
View this post on Instagram
सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या भी अवौर्ड शो में शिमरी शौर्ट ड्रेस पहने नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ ज्वैलरी न पहनकर श्रद्धा ने इस लुक पर चार चांद लगा दिए.
अशनूर कौर का लुक था खास
View this post on Instagram
गाउन को न्यू लुक में पहनने का अगर आपका भी मन है तो अशनूर कौर का ये लुक आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकती हैं. सिंपल लेकिन शाइनी ड्रैस आपके लुक को स्टाइलिश और कंफरटेबल बनाने में मदद करेगी.
साड़ी में छाया गुड्डन का जलवा
View this post on Instagram
ड्रैसेस की बजाय इस बार गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा एक्ट्रेस कनिका मन ने अपने फैंस का दिल साड़ी से जीत लिया. बेबी पिंक कलर की प्लेन साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउज ने कनिका के लुक पर चार चांद लगा दिया. वहीं फैंस उनके लुक की तारीफें करते नही थक रहे हैं.