Zee Rishtey Awards 2020 में छाया अंकिता लोखंडे समेत इन 5 हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

कोरोनाकाल के बढ़ते कहर के बीच अब जिंदगी पटरी पर आ रही है. जहां शूटिंग शुरु होने के साथ सीरियल और फिल्मी दुनिया की रौनक लौट आई है. तो वहीं अवौर्ड्स सेरेमनी का सिलसिला भी शुरु हो गया है. दरअसल, बीते दिनों जी रिश्ते अवौर्डस 2020 का आयोजन किया गया था, जिसमें कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा से लेकर पवित्र रिश्ता की अर्चना ने शिरकत की थी. लेकिन इस आयोजन में टीवी की हसीनाओं ने अपने लुक से जलवे बिखेरे थे. इसीलिए आज हम आपको  जी रिश्ते अवौर्डस 2020 में टीवी हसीनाओं के लुक्स दिखाते हैं, जिसे आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं.

1. अंकिता का लुक था धमाल

‘जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020’ का हिस्सा बनने के लिए  अंकिता लोखंडे शो के रेड कारपेट पर औफशोल्डर ब्लैक गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने रेड कलर के इयरिंग्स को कैरी किया था. वहीं सिंपल मेकअप के साथ उनका लुक सभी हसीनाओं को टक्कर दे रहा था. वहीं इस लुक के साथ स्ट्रेट हेयर उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

ये भी पढ़ें- पार्टी में ट्राय करें साड़ी ड्रैपिंग के ये स्टाइल

2. प्रज्ञा का लुक भी था कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

सीरियल कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रीति झा जी रिश्ते अवौर्ड्स 2020 में अपने नेवी ब्लू रंग के शोल्डरलेस सीक्वेंस गाउन में कहर ढाती नजर आईं. वहीं एक्ट्रेस इसे एक चांदी के हार के साथ पेयर किया था, जिसमें उनका लुक एक खूबसूरत चांद की तरह लग रहा था.

3. प्रीता भी नहीं हैं किसी से कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगाया जा सकता है. लेकिन जी रिश्ते अवौर्ड्स में फैंस को श्रद्धा का बेहद खूबसूरत लुक देखने को मिला है. शो में श्रद्धा व्‍हाइट वन शोल्‍डर गाउन में बेहद बोल्‍ड अंदाज में नजर आईं. वहीं इस लुक को उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्‍स और ओपन हेयर  के साथ कंप्‍लीट किया, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

4. गुड्डन का छाया बोल्ड अंदाज

सीरियल गुड्डन तुम ना हो पाएगा में गुड्डन की भूमिका निभाती नजर आने वाली एक्ट्रेस कनिका मान शो में बोल्ड अंदाज में नजर आईं. पिंक कलर की गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उनका हेयर स्टाइल और मेकअप लोगों का ध्यान खींच रहा था. वहीं फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है निक्की तम्बोली के ये लुक्स

5. ये एक्ट्रेस भी नही है कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih)

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह बीते दिनों जी रिश्ते अवौर्ड्स में अपने लुक से टीवी की हसीनाओं को टक्कर देती नजर आईं थीं. वाइट कलर के सिंपल लहंगे के साथ शिमरी ब्लाउज उनके लुक को सिंपल के साथ स्टाइलिश लुक दे रहा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें