टीवी एक्ट्रेसेस आजकल बौलीवुड पर भारी पड़ रहे हैं. चाहे उनकी सीरियल की पौपुलैरिटी हो या उनका फैशन. आज हम ऐसी ही टीवी सेलिब्रिटी की ही बात करेंगे. जी टीवी के पौपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य की प्रीता यानी लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की. श्रद्धा आर्या अपनी एक्टिंग और कैरेक्टर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने हौट फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अक्सर आपको सीजन से जुड़ी कईं नई ड्रेसेस और फैशन के बारे में पता चलता है. आज हम आपको उनके हौट और ट्रेंडी मौनसून फैशन के बारे में बताएंगे.
1. मौनसून में ट्राय करें श्रद्धा का ये शर्ट फैशन
श्रद्धा आर्या का ये लुक कम्फरटेबल के साथ-साथ ट्रेंडी भी है. लाइट ब्लू शर्ट के साथ सिंपल हेयरस्टाइल कैरी करके श्रद्धा अलग ही लुक में नजर आ रही हैं. अगर आप इस ड्रेस को ट्राय करना चाहती हैं तो सैंडल की जगह आप शूज भी कैरी कर सकती हैं. ये लुक आपको कम्फरटेबल का एहसास करायेगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- शादी के बाद सामने आया नई दुल्हन Yami Gautam का फर्स्ट लुक, पहना डायमंड का मंगलसूत्र
2. ब्लू जंपसूट है मौनसून के लिए परफेक्ट
ब्लू जम्पसूट में श्रद्धा आर्या बेहद हौट दिख हैं. श्रद्धा ने इस लुक को लाइट मेक अप और न्यूड लिप्स्टिक के साथ पूरा किया है. जिसे आप भी ट्राय कर सकते हैं. ये आपको मौनसून में अलग लुक देगा.
3. डार्क ब्लू ड्रैस है पार्टी के लिए परफेक्ट
View this post on Instagram
#aboutlastnight ? Styled by: @riti_gupta Outfit: @stylesplash_in Accessories: aquamarine_jewellery
अक्सर पार्टी में जाने के लिए कुछ नया ट्राय करने के लिए मशक्कत करते हैं. श्रद्धा की ये ब्लू ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को कम्प्लीट करेगी. आप चाहें तो बाल को लूज पौनीटेल या खुले छोड़कर भी लुक को परफेक्ट बना सकते हैं.
4. beach पार्टी के लिए ये लुक है परफेक्ट
अगर आप मौनसून में किसी beach पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. हाफ शोल्डर वाइट ड्रेस विद कट लुक आपके लुक को मौनसून में परफेक्ट लुक देगा.
बता दें, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की,तुम्हारी पाखी ,ड्रीम गर्ल और कुन्डली भाग्य जैसे टीवी सीरियल के साथ कई साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं श्रद्धा आर्या इंडियास बेस्ट सिने स्टार्स की खोज में कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: लाल साड़ी पहनकर सई ने जीता फैंस का दिल, विराट के साथ दिए रोमांटिक पोज