Year Ender 2022: अनुज-अनुपमा से लेकर साई-विराट तक टीवी पर हिट रही यें 7 जोड़िया 

भारतीय टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड से कम नहीं है. आपको आसपास ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो लगभग हर रोज़ आने वाले उनके फ़ेवरेट टीवी शोज़ या सीरियल्स का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं. भले ही सुबह का नाश्ता या कोई ज़रूरी काम मिस हो जाए, लेकिन उनके शो का एक भी एपिसोड नहीं मिस हो सकता है. इसके साथ ही सीरियल्स में ऐसी कई जोड़ियां भी हैं, जिनकी वजह से लोगों को ये सीरियल और भी ज़्यादा पसंद आते हैं.तो आइए जानते है ऐसे कौन सी जोडियां है जो फैंस का दिल जीत लेती है.

 1. अनुज-अनुपमा (Anuj-Anupama)

सबसे पहले हम टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमा’ के बारे में बात करते हैं. इसमें अनुपमा (रुपाली गांगुली) और अनुज (गौरव खन्ना) की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है. उन्होंने दर्शकों के लिए कपल गोल्स सेट कर दिए हैं, जिनको देखकर ऐसा लगता है कि क्या वाकई रियल दुनिया में ऐसा प्यार मिल सकता है. इसके साथ ही उनके ऑन-स्क्रीन बॉन्ड के साथ ही ऑफ़-स्क्रीन बॉन्ड भी काफ़ी एडोरेबल है.

2. राम-प्रिया (Ram-Priya)

टीवी के पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सीज़न 2 में लीड कैरेक्टर्स निभाने के लिए नकुल मेहता और दिशा परमार को चुना गया. इस शो में नकुल ‘राम’ के क़िरदार में हैं, तो वहीं दिशा ‘प्रिया’ के क़िरदार में लोगों के दिलों में बस चुके हैं. शो में राम और प्रिया की बॉन्डिंग धीरे-धीरे मज़बूत हो रही है. उनकी केमिस्ट्री इतनी नैचुरल लगती है कि आप उनसे प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे.

3. साई-विराट (Sai-Virat)

अक्टूबर 2020 में प्रीमियर हुए ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में साई और नील बड़ी फैन फॉलोइंग एंजॉय करते हैं. इसमें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लीड कैरेक्टर में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat❤Sai (@sairat_tales)

4. शिवा-रवि (Shiva-Ravi)

टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ में कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक ‘शिवा’ और ‘रवि’ का क़िरदार निभा रहे हैं. दोनों के रियल लाइफ़ में भी डेटिंग के रूमर्स हैं. तो ऐसा भी हो सकता है कि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इसलिए काफ़ी ख़ूबसूरत है, क्योंकि वो ऐसी केमिस्ट्री अपनी रियल लाइफ़ में भी शेयर करते हैं.

5. आनंद-आनंदी (Anand-Anandi)

‘बालिका वधू’ का दूसरा सीज़न 9 अगस्त 2021 से 25 फ़रवरी 2022 तक प्रीमियर किया गया था. इसमें शिवांगी जोशी और रणदीप राय ने ‘आनंद‘ और ‘आनंदी‘ की भूमिका निभाई थी. इस शो के सीज़न 1 की वजह से इसकी काफ़ी पॉपुलैरिटी थी.

6. अभिमन्यु-अक्षरा (Abhimanyu-Akshara)

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में कौन नहीं जानता होगा. ये शो सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो की लिस्ट में आता है. अक्टूबर 2021 में इस शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने लीड कैरेक्टर्स के तौर पर एंट्री मारी थी. इसमें वो अभिमन्यु और अक्षरा का क़िरदार निभा रहे हैं, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. हालांकि, अक्षरा अपना प्यार अपनी बहन आरोही के लिए कुर्बान कर देती है. लेकिन इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री हमेशा व्यूअर्स को आकर्षित करती है.

7. रुद्राक्ष-प्रीशा (Rudraksh-Preesha)

एक और सबसे प्यार की जाने वाली जोड़ी सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ में ‘रुद्राक्ष‘ और प्रीशा‘ की है. इसमें अबरार क़ाज़ी और सरगुन कौर लूथरा ने लीड भूमिका निभाई है. दोनों की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन बेस्ट है और ये शो की TRP से बखूबी झलकता है. इस शो में डॉ. प्रीशा, एक अकेली मां होती है, जो अपनी बड़ी बहन की मृत्यु के बाद उसके बच्चे सारांश का पालन-पोषण करती है. फिर उसकी मुलाकात रुद्राक्ष से होती है, जो एक रॉकस्टार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rudraksh❤Preesha (@love_rusha_333)

Year Ender 2022: भारती-हर्ष से लेकर देबिना-गुरमीत तक इस साल पेरेंट बने ये टीवी कपल

साल 2022 सबके लिए खास हो ये ज़रुरी नही है लेकिन ऐसे कई सितारे है जिनके लिए ये साल बेहद ही शानदान रहा है पहले वो सितारे जिन्होंने इस साल शादी रचाई, दूसरे वो सितारे जो शादी कर माता-पिता बने है जी हां, ऐसे कई सितारे है जिन्हे इस साल मां-बाप बनने का सुख मिला है तो आइए जानते है ऐसे  कौन से स्टार्स है जो मम्मी -पापा बने है.

  1. गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी

टीवी स्टार गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अप्रैल के घर अप्रैल के महीने में एक नन्ही परी आई थी. इसके बाद नवंबर में देबिना ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

2.भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया 

टीवी एक्ट्रेस भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी इसी साल माता-पिता बने हैं. भारती ने अप्रैल के महीने में एक बेटे को जन्म दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

3.अपूर्व अग्निहोत्रीऔर शिल्पा सकलानी

अपूर्व अग्निहोत्रीऔर शिल्पा सकलानी के घर किलकारियां गूंजी हैं. बता दे, कि शादी के 18 साल बाद दोनों एक बेटी के माता-पिता बने हैं. यह खबर सुनते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इससे पहले गुरमीत चौधरी देबिना बनर्जी माता-पिता बने थे. आज हम आपको बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में टीवी के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल माता-पिता बनने की खुशी मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apurva Agnihotri (@apurvaagnihotri02)

4.धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा

धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने इसी साल अपने फैंस को गुड न्यूज दिया था. दोनों अगस्त के महीने में माता-पिता बने थे. विन्नी अरोड़ा ने एक बेटे जन्म दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DheeRAJ Dhoopar (@dheerajdhoopar)

5.पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल भी इसी साल एक बेटी के माता-पिता बने हैं. पूजा अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

6. निकितेन धीर और कृतिका सेंगर

स्टार एक्टर निकितन धीर और कृतिका सेंगर के घर इसी साल के घर किलकारियां गूंजी हैं. दोनों एक बेटी के माता पिता बन गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

New Year 2022: जानें क्या है Celebs के नए साल के संकल्प

नए साल का स्वागत हर व्यक्ति जश्न के साथ करता है, लेकिन कोविड ने इसपर पिछले दो सालों से ब्रेक लगा दिया है. अब कोशिश है कि सभी लोग कुछ हद तक अपनी खुशियों को सबसे बाँट सकें. हांलांकि साल 2021 रोलर कोस्टर की तरह बीता है, जिसमें कुछ पाबंदियों के साथ काम करने की आज़ादी मिली है, पर 2022 को पूरा विश्व इस महामारी से मुक्त होकर फिर से एक बार काम पर लग जाए, इसकी कामना करते हुए सेलेब्स ने साल 2022 के स्वागत की योजना और अपने न्यू इयर रिसोल्यूशन को शेयर किया है, आइये जानते है,उनकी कहानी, उनकी जुबानी.

परनीत चौहान

new-1

लव ने मिला दी जोड़ी फेम अभिनेत्री परनीत कहती है कि नए साल का स्वागत मैं अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ करना चाहती हूं. इसके अलावा मैं घर पर सुरक्षित रहकर साल 2022 को ट्रांसफॉर्मेशन के साथ सेलिब्रेट करना चाहती है. इस नयी शुरुआत को सकारात्मक सोच के साथ शांति से बिताना चाहती हूं और काम के साथ बहुत अधिक ट्रेवल करने की इच्छा रखती हूं.

नायरा M बैनर्जी

new-2

अभिनेत्री नायरा एम् बैनर्जी कहती है कि मैं अधिकतर अपने परिवार के साथ नए साल पर बाहर जाना पसंद करती हूं. कभी भी नए साल में मैं अपने शहर और परिवार से दूर नहीं रही, लेकिन अगर रहना भी पड़े, तो साल के पहले दिन मुझे माँ ही जगाती है और मैं सारे बुरे विचार को छोड़कर नए साल में प्रवेश करने की कोशिश करती हूं. इस दिन मैं अपनी इच्छाओं को लिखती हूं और इसे पूरी करने की कोशिश करती हूं. इस बार का मेरा संकल्प कठिन और अलग – अलग भूमिकानिभाने का है. इसके अलावा मैं खुद को मानसिक रूप से लव के लिए तैयार करुँगी

ये भी पढ़ें- आदित्य-मालिनी की शादी के बाद Imlie लेगी बड़ा फैसला, आर्यन संग करेगी ये काम

सलीम दीवान

saleem

अभिनेता सलीम दीवान कहते है कि नए साल को फार्म पर जाकर अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करने के अलावा बातचीत करने और कई स्वादिष्ट भोजन खाने का रहेगा. हालाँकि मैं इस बार शूटिंग में व्यस्त हूं, लेकिन मैं आपनो के साथ अच्छी और हेल्दी तरीके से बिताना चाहता हूं, क्योंकि मैं हेल्थ को लेकर जागरूक हूं और जिमिंग, एक्सरसाइज, बहुत सारे काम करना चाहता हूं. नए साल में मैं जरुरतमंदों की सेवा, प्यार बांटना, शांति और सद्भावनाबनाये रखने की संकल्प करता हूं.

सोमी अली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

नो मोर टीयर्स संस्था चला रही, अभिनेता सलमान खान की एक्स गर्ल फ्रेंड और अभिनेत्री सोमी अली कहती है कि 31 दिसम्बर की रात को मैं 10 बजे सोने चली जाती हूं. उस रात सोने से पहले ये प्रार्थना करती हूं कि मेरी संस्था अधिक से अधिक लोगों की मानसिक अवस्था को ठीक कर उनकी जान बचा पाएं. बड़ी संख्या में लोगों तक पहुँचने के लिए न्यूरो मस्क्युलर थेरेपी(NMT) को बढ़ाने की जरुरत है, ताकि दूसरे राज्यों में इसके शिकार हुए किसी को भी जल्दी से बचाया जा सकें, यही मेरा संकल्प है.

सुमेर पसरीचा

sumer

पम्मी आंटी के नाम से चर्चित अभिनेता सुमेर की ग्रैंडमदर की मृत्यु हो जाने की वजह से वे इस बार नए साल को नहीं मनाएंगे. वे कहते है कि इस बार मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली घर पर रहूंगा, क्योंकि दिल्ली सरकार ने नए साल की पार्टी को बैन कर दिया है, इसलिए मैं अपने एक या दो दोस्त के साथ घर पर ही बॉनफायर के साथ मनाएंगे. मेरे लिए नया साल एक नया दिन है और मेरे लिए वर्ष 2021 बहुत अच्छा रहा है. वर्ष 2022 को मैं अच्छी तरह से बिताना चाहता हूं और पूरे विश्व को मास्क फ्री देखना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: 46 की उम्र में तो कोई शादी के 10 साल बाद बनें पेरेंट्स, पढ़ें खबर

अली गोनी

अली गोनी का कहना है कि जैस्मिन और मैं इस बार लंदन क्रिसमस मनाने जा रहे थे, लेकिन ओमिक्रोन के बढ़ते आंकड़े की वजह से मैंने वहां जाना कैंसल कर दिया है. अभी हम दोनों नए साल को मनाने के लिए दुबई जाने वाले है, जहाँ हमारे क्लोज फ्रेंड के साथ उसे मनाया जाएगा.

हर्शाली ज़ीन

harshali

अभिनेत्री हर्शाली कहती है कि मैने हमेशा अनुशासित जीवन बिताया है,31 की रात को मैं हेल्दी डिनर, मैडिटेट और जल्दी सोना चाहती हूं, ताकि मैं नए साल को नई उमंग और फ्रेश मूड में स्वागत करूँ. इसके अलावा उगते हुए सूरज को देखना चाहती हूं, मुझे उम्मीद है कि नए साल में सब कुछ अच्छा होगा और मुझे आने वाले साल को पूरी तरह जीना चाहती हूं.

Diwali में क्यों छोटे पर्दे के सेलेब्स एन्जॉय करने के साथ, कर रहे है चिंता, पढ़ें इंटरव्यू

दीपावली की त्यौहार, रौशनी के साथ-साथ खुशिया, साफ़-सफाई, रिश्तेदारों से मिलना आदि  सब कुछ लेकर आती है. पिछले साल कोविड 19 की वजह से इस त्यौहार को सभी ने अपने घरों में मनाया और वर्चुअल लिंक के ज़रिये अपने परिवार और दोस्तों के लिए सन्देश भेजे थे,पर इस बार कोविड की वैक्सीन लग जाने से कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी आई है और सभी इस बार दीपावली को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है,लेकिन इन खुशियों में अगर किसी को भी किसी प्रकार का दुःख मिले, तो उसे अवॉयड करना बहुत जरुरी है. खासकर पटाखे फोड़ने से पर्यावरण काप्रदुषण तो बढ़ता ही है, जानवर और पक्षी भी परेशान हो जाते है. इसलिए बहुत जरुरी है, खुद की ख़ुशी में दूसरों की ख़ुशी को नज़रअंदाज न करना, ताकि आपके साथ-साथ वे भी खुश रह सके. इस बार छोटे पर्दे की सेलेब्रिटी ने दीपावली की खुशियों को गृहशोभा के लिए खास बांटा है, आइये जाने उनकी खट्टी मीठी बातें, उनकी जुबानी.

सुलगना पाणिग्रही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sulagna Panigrahi (@sulagna03)

धारावाहिक ‘विद्रोही’ में लीड रोल ‘राधामणि जगबंधु महापात्रा’के नाम से अभिनय करने वाली सुलगना पाणिग्रही कहती है कि इस बार मेरी शादी के बाद पहली दिपावली है, इसलिए ये मेरे लिए बहुत खास है,मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि मेरी माँ मेरे घर इस दीपावली पर आने वाली है. हर साल की तरह घर की सफाई, सजावट, कुछ स्वादिष्ट मिठाइयाँ बनाना और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने वाली हूँ. मुझे ये त्यौहार बहुत पसंद है, क्योंकि पूरा देश इस दिन लाइट और दिए से जगमगा उठता है. बचपन की दीपावली मेरे लिए बहुत अलग होती थी, उस दिन मैं बहुत सारे पटाखे जलाती थी, जिसमें चक्री, अनार, फुलझड़ी आदि से डर भी लगता था और मज़ा भी खूब आता था. इसके अलावा दीपावली पर सबके घर मिलने जाना, कुछ स्पेशल डिशेज खाना,सभी में बहुत अच्छा लगता था. अब तो मैं बिलकुल भी पटाखे नहीं जलाती. ये सही है कि हमारे देश के सभी त्यौहार बहुत ही अलग और सुंदर है. मुझे याद है कि बचपन में मैं दीपावली पर पहले लाइट लगाने वाले घर को खोजती थी और ये एक अलग उत्साह होती थी. असल में दीपावली खुशियाँ और प्यार बाटने का त्यौहार है, सभी को इसे मिलजुलकर एन्जॉय करना है, लेकिन पटाखे मैं नहीं फोड़ना चाहती, ताकि हमारे साथ रहने वाले पशु परेशान न हो और प्रदूषण न फैले.

ये भी पढ़ें- Anupama करेगी नए घर में एंट्री तो वनराज की बहन तोड़ेगी बा से रिश्ता

रूपल पटेल

शगुन फेम रूपल पटेल कहती है कि इस साल भी हर साल की तरह साफ-सफाई, रौशनी से घर को सजाना, अच्छी-अच्छी पकवान बनाना आदि करने वाली हूँ. बचपन की हर दिवाली को मैं मिस करती हूँ, क्योंकि बचपन की दीपावली बेफिक्र की थी,जिसमें कोई महाराष्ट्रियन, कोई गुजराती, पंजाबी सभी तरह के लोगों से मिलना, उनके घर जाकर मिठाई मांगकर हक़ से खाना, खेलना सब बहुत ही अच्छा लगता था. उसे अब मैं बहुत मिस करती हूँ. दिवाली की केवल एक बात मुझे पसंद नहीं है, वह है पटाखे जला कर एयर पोल्यूशन, नॉइज़ पोल्यूशन को फैलाना. ये बच्चे और बुजुर्गो की सेहत के लिए ठीक नहीं होता. इसके अलावा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी सही नहीं होता. इससे बचने की जरुरत है. दीपावली दिए जलाने का सुंदर पर्व है, इसे सबके साथ मिलकर मनाये.

ईशा कंसारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Kansara (@esharkansara)

‘जिंदगी मेरे घर आना’ धारावाहिक की यंग और लीड अभिनेत्री ईशा कंसारा कहती है कि इस बार मेरे शो की शूटिंग चल रही है. मुझे नहीं लगता है कि इस बार की दीपावली को मनाने के लिए अधिक छुट्टियाँ मिलेगी, लेकिन जितना भी मिले, मैं अहमदाबाद जाकर परिवार के साथ इसे मनाने की कोशिश कर रही हूँ, लेकिन फ्लाइट में टिकट का मिलना भी अब मुश्किल हो रहा है. किसी करणवश अगर मैं नहीं जा सकी, तो मुंबई में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ दिपावली मनाउंगी. बचपन की दिवाली मेरे लिए हमेशा खास रही है. एक ट्रेडिशन के अनुसार हर साल दीपावली पर मेरे पिता दुकान के कर्मचारी को बोनस देने के साथ-साथ हमें भी बोनस देते थे, जो मैं बहुत अब मिस करती हूँ. मेरे लिए ये बोनस टोकन ऑफ़ लव हुआ करती थी. परिवार के बच्चे और बड़े सभी इसे मनाते थे. मुझे फायर क्रेकर्स एकदम पसंद नहीं. ये खतरनाक होने के साथ-साथ पोल्यूशन भी फैलाते है. पटाखे के अलावा मुझ दिपावली की सबकुछ पसंद है.

परिधि शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial)

टैलेंटेड एक्ट्रेस परिधि शर्मा, जो ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में मुख्य भूमिका निभा रही है उनका कहना है कि इस बार भी मैं दीपावली अपने परिवार के साथ मनाने वाली हूँ. मुझे मुंबई में रहते हुए 11 साल बीत चुके है और हमेशा मैंने इंदौर में दीपावली मनाई है, पर इस साल मैं मुंबई में इस पर्व को मनाने वाली हूँ. मुंबई की पहली दीपावली होने की वजह से थोड़ी खास है. बचपन की दीपावली की बात करें, तो उस दिन तरह-तरह के व्यंजन बनते थे, जिसमे शकरपारा, चकली, नमकीन पारे आदि बनाने के बाद माँ उन्हें आस-पड़ोस में भेजने के लिए थाली सजाकर मुझे 10 से 15 घरों में दे आने के लिए कहा करती थी. मिठाइयाँ देने के बाद मैं उन लोगों के घर से मिठाइयाँ आने की प्रतीक्षा करती थी और वह बहुत ही प्यारा सा एहसास मेरे लिए है. अब ये सब सीमित हो गए है. कुछ एक घर से ही जुड़ाव रह गया है. मैं उस समय को बहुत मिस करती हूँ. पटाखे के अलावा मुझे सब अच्छा लगता है. पटाखे भी छोटी-छोटी जलाई है,जिसमें तितलियाँ, अनार, फुलझड़ी, चक्री आदि छोटे पटाखे मुझे पसंद है. शोर करने वाले पटाखे बेहूदा लगते है, क्योंकि अब हमारे पशु – पक्षी को भी इस आवाज से डर कर हार्टफेल ओ जाता है. धूल और धुआं से पर्यावरण दूषित हो जाता है. इसके लिए हम सभी को अधिक जागरूक होने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा और Govinda की मीठी लवस्टोरी, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

टीचर्स डे पर जानें Celebs की बातें

हर बच्चे के जीवन में अध्यापक की भूमिका पेरेंट्स के बाद अहम होती है. दोनों मिलकर ही एक बच्चे को उसकी भविष्य से परिचित करवाते है और एक सफल इंसान बनाने के लिए गाइड करते है, इन दोनों की संतुलन में जरा भी कमी बच्चे की भविष्य को बिगाड़ देती है. इसलिए जितना जरुरी एक अध्यापक का उसके जीवन में है, उतना ही जरुरी उन्हें रेस्पेक्ट देना भी है और टीचर्स डे हर साल अध्यापक के सम्मान और शिक्षा के प्रति अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. कुछ सेलेब्रिटीज ने टीचर्स डे पर अपने अनुभव शेयर किये है, जिनकी वजह से उन्हें हमेशा आगे बढ़ने, चुनौतियाँ लेने और एक अनुशासित जीवन बिताने की प्रेरणा मिली है, आइये जाने उनका कहना क्या है,

निवेदिता बसु

निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बसु कहती है कि मेरे जीवन में पहले पेरेंट्स इसके बाद सास-ससुर ने गहरी छाप छोड़ी है. इसके बाद निर्माता निर्देशक एकता कपूर को मैं अपनी टीचर मानती हूँ, क्योंकि मैंने मनोरंजन की दुनिया में जब से काम शुरू किया है, उन्होंने मुझे हर तरह से सहयोग दिया, इसलिए मैं आज एक निर्माता, निर्देशक बन पायी हूँ. ऐसा वे हर व्यक्ति को सहयोग देती है,जो उनके बैनर तले काम करते है, उनका और मेरा रिश्ता पिछले 22 सालों से है. वे हर कर्मचारी को काम सिखाने के अलावा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देती है.

ये भी पढें- NEW PROMO: Imlie को धोखा देगा आदित्य, बाप को कहेगा खूनी

विजयेन्द्र कुमेरिया

अभिनेता विजयेन्द्र कहते है कि मेरे जीवन में मेरे पिता ही सबसे बड़े अध्यापक है, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है, उनकी अच्छी क्वालिटी को मैंने अपने जीवन में अडॉप्ट किया है. उन्होंने किसी की सहायता करने में कभी पीछे नहीं हटें, मेहनत को सबसे अधिक महत्व दिया है और सही बात कहने में वे कभी डरे नहीं. आज मैं जहाँ हूँ, इसका श्रेय मेरे पिता को जाता है, वे मेरे आदर्श है.

शीना बजाज  

बेस्ट ऑफ़ लक-निक्की फेम शीना बजाज कहती है कि मेरे कई टीचर्स है, जिसकी वजह से मुझे अच्छी शिक्षा मिली और मैं सभी का नाम बताना चाहती हूँ, मिस अबीगेल, मिस ब्रिनेल, ग्रेस पिंटो, पामेला मैम ये सभी मेरे स्कूल की टीचर्स रही है. पामेला मैम जो अब गुजर चुकी है, हमेशा कहती थी कि जितना हो सकें जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए और मुझे हमेशा सहयोग देती थी. जब मैंने बचपन में फिल्में की, तो उन्होंने मुझे करिकुलम के साथ जाने देती थी. वह टीचर्स को मेरे घर पर भेजकर मेरी स्टडीज को पूरा करवाती थी.  आज वे सभी टीचर्स मेरी कैरियर से बहुत खुश है. मेरा सभी अध्यापिकाओं से अभी भी जुड़ाव है. मुझे याद है एक बार जब ग्रेस पिंटो मैम पूरे क्लास के बच्चों को खुद में विश्वास, अपने उद्देश्यों पर अडिग रहने और धैर्य की बात समझाई थी. इसलिए आज मैं जो करना चाही, कर पाई.

देव जोशी

बालवीर रिटर्न्स फेम देव जोशी टीचर्स डे को याद करते हुए कहते है कि ये दिन मुझे बीते दिनों की याद दिलाता है, जो स्कूल के मेरे चहेते टीचर्स से जुड़ी है. मेरे स्कूल में टीचर्स की इस दिन छुट्टी रहती थी और स्टूडेन्ट्स उनका काम करते थे.सभी बच्चे अपने चहेते टीचर्स की तरह कपड़े पहनते थे और गंभीरता से अपना काम करते थे.मेरे जीवन में मेरे हर टीचर का महत्वपूर्ण योगदान है. जब भी मुझे जरूरत हुई, उन्होंने मुझे सही रास्ता दिखाया. मेरी माँ शुरू से ही मेरी मार्गदर्शक रही हैऔर अभिनय की कला उन्होंने ही मुझे सिखाई. मुझे जीवन के जो सबसे बड़े सबक सिखाये गए है,उनमें से एक है जीवन में आपकी दो यूनिफॉर्म्‍स होती हैं, एक को आप स्कूल में पहनते है और दूसरी आपको प्राप्त करनी होती है, तो पहली यूनिफॉर्म के साथ कड़ी मेहनत करें, ताकि आपको दूसरी यूनिफॉर्म सही ढंग से मिले.

ये भी पढ़ें-कई बार बड़ी हिंदी फिल्म में मेरी जगह कोई ‘स्टार किड’ आ गया -नायरा बनर्जी

अनुपमा से लेकर पाखी तक, टीवी सेलेब्स पर चढ़ा इस बच्चे का बुखार

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं सीरियल के सितारे भी सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वायरल हुआ गाना बसपन का प्यार इन दिनों अनुपमा के कलाकारों के बीच छाया हुआ है, जिसमें अलग-अलग वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा की वायरल वीडियो…

अनुपमा ने बा संग की मस्ती

हाल ही में सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक बच्चे का गाना बसपन का प्यार सेलेब्स के बीच छाया हुआ है. जहां बीते दिनों गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा इस Reel पर मस्ती करती नजर आईं थीं. तो वहीं अब अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बा यानी अल्पना बुच संग मस्ती करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- ‘गोपी बहू’ बनकर लौटी जिया माणेक, आते ही किया ‘कोकिला बेन’ के लैपटॉप का ये हाल!

बा संग वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

जिस तरह काव्या यानी मदालसा शर्मा इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली भी इन दिनों मजेदार वीडियो बनाकर फैंस को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. कभी बा-बापूजी तो कभी वह अपने रियल लाइफ हस्बैंड संग मस्ती करते हुए नजर आई थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था औऱ मजेदार रिएक्शन भी दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

सेलेब्स पर चढा खुमार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

#BaspanKaPyaar का रील्स इन दिनों सेलेब्स के बीच धमाल मचा रहा है. हर कोई इस गाने पर मजेदार रील्स बना रहे हैं. वहीं अपनी कौमेडी और गाने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस और कौमेडियन सुगंधा मिश्रा अपने पति के साथ इस वीडियो पर रील्स बनाती दिखीं. थीं वहीं फैंस को उनका ये रील्स काफी पसंद आया था.

ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

बौलीवुड में बढ़ते कोरोना के बीच ‘FWICE’ उठाएगा बड़ा कदम, पढ़ें खबर

इस वक्त पूरा बौलीवुड ‘कोविड 19’ के शिकंजे में हैं. ‘कोविड-19’संक्रमण के चलते अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म‘राम सेतु’, धर्मा प्रोडक्शंस की ‘मिस्टर लेले’ से लेकर संजय लीला भंसाली की  फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सहित कई फिल्मों तथा टीवी सीरियलों की शूटिंग रूक गयी हैं.

जबकि महाराष्ट् में सिनेमाघर बंद किए जाने के बाद ‘‘सूर्यवंशी’’ जैसी फिल्मों का प्रदर्शन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा चुका है.  कैटरीना कैफ ,अक्षय कुमार, विक्की कौशल,भूमि पेडनेकर,सीमा पहवा, गोविंदा, ऋत्विक भौमिक, रूपाली गांगुली, आदित्य नारायण और अभिजीत सावंत सहित करीबन 50 फिल्मी व टीवी सितारें और करीबन 60 वर्कर ‘कोविड-19’से से संक्रमित होने के चलते कई फिल्मों व सीरियलों की शूटिंग भी बंद होने की स्थिति आ गयी है. इतना ही नही 30 मार्च को रियालिटी टीवी सीरियल ‘‘डांस दीवाने’’ के युनिट के 18 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाये गए थे,जिसके बाद निर्माताओं को एक हफ्ते के लिए इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की असली फैमिली ने ऐसे मनाया बर्थडे, देखें वीडियो

परिणामतः फिल्मों व टीवी सीरियलों शो से जुड़े तकनीशियनों की ३२ यूनियनों की मदर बॉडी फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई)  इस बात पर विचार कर रही है कि क्यों ना फिल्मों और टीवी सीरियल से जुड़े वर्करों को दो दिन अवकाश दिया जाए. इसके लिए सभी प्रकार की शुटिंग शनिवार और रविवार को बंद  रखा जाए तथा बाकी दिन सात बजे शाम से पहले शुटिग समाप्त कर दिया जाए,ताकि सभी वर्कर और तकनीशियन समय पर अपने घर पहुंच जाएं. एफडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी – अशोक दूबे, चीफ एडवाईजर- शरद शेलार, अशोक पंडित तथा ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू भाई) के मुताबिक एसोसिएशन इस बाबत निर्माताओं और चैनल से बात कर रही हैं. बी एन तिवारी कहते हैं-‘‘हमारी प्रार्थमिकता है कि हमारे तकनीशियनों और मजदूरों को सुरक्षा मिले और उन्हे आर्थिक नुकसान भी ना हो. हम चाहते हैं कि निर्माता कोविड -१९ के लिए बनी सरकारी गाईड लाईन का पालन करें और हर सेट पर शुटिंग के लिए मौजूद तकनीशयनों और मजदूरों तथा सभी कलाकारों का कोविड टेस्ट कराया जाए तथा उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही सेट पर जाने की अनुमति दी जाए. इतना ही नहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी निर्माता द्वारा तकनीशियनों और मजदूरों का कराया जाए.  साथ ही बड़े स्टार शूटिंग के दौरान लाने वाले अपने स्टाफ में कटौती करें. ’’

फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा-‘‘हम तो शुरू से मांग कर रहे हैं कि निर्माता तकनीशियनों को कोरोना से सुरक्षा दें,लेकिन कई निर्माता अब भी लापरवाही कर रहे हैं.  आज  वर्ष 2021 में वर्ष 2020 की पुनरावृत्ति प्रतीत हो रही है. ’’

ये भी पढ़ें- सीरत के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगी रिया तो गुस्से में ये काम करेगा कार्तिक

जबकि एफडब्लूआईसीई के कोषाध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहते हैं-‘‘एफडब्लूआईसीई फिल्मांकन गतिविधियों को निलंबित करने का जोखिम नहीं उठा सकता.  मगर यह भी सही है कि सेट पर कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की जरूरत है. इसमें नियमित रूप से आरटीपीसीआर जांच करना शामिल हैं. फिल्म ‘‘राम सेतु’’ की शूटिंग कर सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माण दल के 45 सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.  एहतियात के तौर पर अक्षय कुमार  को सोमवार को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी ओर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर, फिल्म निर्माता शशांक खैतान की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘‘मिस्टर लेले’’ की कथित तौर पर शूटिंग कर रहे थे. ’’

Diwali Special: कोरोना काल में उत्सव की मिठास 

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार दिवाली को अलग ढंग से मनाने की प्लानिंग सभी कर रहे है. बच्चे हो या वयस्क हर व्यक्ति घर में रहकर अपने परिवार के साथ इसे एन्जॉय करने वाले है, क्योंकि बाहर जाना उचित नहीं. कोविड 19 ने त्योहारों की खुशियों को कम जरुर किया है, पर इसकी मिठास को कम नहीं कर पायी, क्योंकि अब इस त्यौहार को नए और अनोखे अंदाज़ में मनाने की कोशिश छोटे पर्दे के कलाकार कर रहे है. आइये जाने, कैसे वे इस बार कोरोना काल में दिवाली की मिठास को बनाये रखेंगे और उनकी प्लानिंग क्या है?

सावी ठाकुर 

धारावाहिक ‘पोरस’ में कनिष्क की भूमिका निभाकर चर्चित हो चुके अभिनेता सावी कहते है कि मुझे दिवाली का त्यौहार बहुत पसंद है. इस साल कोरोना की वजह से कोई प्लान नहीं है. दिवाली पूरे परिवार के साथ मनाये जाने में ही मज़ा है, जो इस बार नहीं हो सकता. इस बार मैं अपने परिवार और घर को मिस कर रहा हूं. इस दिन मैं हिमाचल में अपने दोस्तों के साथ घुमा करता था और बाज़ार की रौनक देखा करता था. चारों तरफ रौशनी से सजे घर आंगन और दुकाने खूबसूरत लगती थी, लेकिन इस बार मैं मुंबई से ही वर्चुअल मीटिंग कर सबसे बातें करूँगा.

savi-thakur

ये भी पढ़ें- कुंडली भाग्य: करण और प्रीता को दूर करने में कामयाब होगी माहिरा! आएगा नया ट्विस्ट

राजश्री रानी 

rajshree-rani

अभिनेत्री राजश्री कहती है कि ये दिवाली मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं 7 साल बाद अपने परिवार के साथ इस त्यौहार को मना रही हूं. मेरी शादी थोड़े दिनों में होने वाली है और मुझे इस अवसर पर अपने बचपन की याद आती है. बच्चों की तरह पटाखे चलाना, बेसन के लड्डू और मठरी खाना, ये सब कुछ मुझे बहुत पसंद था. मेरे पिता इस अवसर पर हमें कुछ जेब खर्च भी देते थे, जो मेरे लिए सबसे अच्छी बात थी.

ऐश्वर्या शर्मा 

aishwarya-sharma

टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा हर साल अपने होम टाउन दिवाली मनाने जाती है, पर इस साल वह कोरोना की वजह से नहीं जा पायेंगी. वह कहती है कि अभी मैं शूटिंग कर रही हूं और इस समय किसी गेस्ट को आमंत्रित करना भी सुरक्षित नहीं. इस साल मैं बहुत उत्साहित नहीं, लेकिन उस दिन मैं अपने परिवार के साथ बातें करुँगी और अपने घर को सजाऊँगी.

ध्रुवी हल्दंकर 

dhruvi-haldankar

त्रिदेवियां फेम एक्ट्रेस ध्रुवी हल्दंकर कहती है कि मेरे लिए इस बार की दिवाली ‘मेक इन इंडिया’ होने वाली है. हर व्यक्ति अब कोरोना संक्रमण में रहना सीख लिया है, इसलिए फेस्टिव मूड सबकी बहुत अच्छी होने वाली है. मैं अपने घर को मिट्टी के पॉट, दिए, गेंदे के फूल और आम के पत्तों से सजाने वाली हूं. दिवाली, विजय को सेलिब्रेट करने का त्यौहार है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसलिए अगर हम सब अपनी स्प्रिट को हाई रखेंगे, तो ये ख़राब समय पर भी हम विजय प्राप्त कर लेंगे. इसके अलावा मैं मिठाई घर पर बनाउंगी और अपने थोड़े दोस्त और रिश्तेदारों को खिलाऊँगी.

विजयेन्द्र कुमेरिया 

vijendra

टीवी शो उड़ान से चर्चित होने वाले अभिनेता विजयेन्द्र कुमेरिया का कहना है कि दिवाली को मैं हमेशा अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करता हूं. मेरे पेरेंट्स अहमदाबाद में है. मैं सड़क के रास्ते उन्हें मुंबई ले आऊंगा, क्योंकि मैं इस कोरोना काल में हवाई जहाज से उन्हें सफर करने नहीं देना चाहता. इस बार मैं दिवाली पार्टी को स्किप करूँगा, इस समय एक साथ बहुत सारे लोगों का इकठ्ठा होना ठीक नहीं. मेरे हिसाब से इस बार की दिवाली सुरक्षित तरीके से सबको परिवार के साथ मनाने की जरुरत है.

अक्षित सुखीजा  

akshit

धारावाहिक ‘शुभारम्भ’ में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता अक्षित सुखीजा कहते है कि इस बार दिवाली मैं पेरेंट्स के साथ मनाने वाला हूं, जो मैं पिछले दो दिवाली से नहीं कर पा रहा था. मैंने 13 और 14 तारीख को एक छोटी पार्टी करूँगा और कुछ खास दोस्तों को बुलाने की इच्छा है, जिनके माता-पिता उनके साथ मुंबई में नहीं है. इसके अलावा मैं अपने घर को सजाने वाला हूं, होम मेड फ़ूड और सबके साथ बैठकर कुछ अच्छे टीवी शो को एन्जॉय करने वाला हूं.

प्राकृति नौटियाल 

prakriti

अभिनेत्री प्राकृति नौटियाल कहती है कि इस दिवाली को मैं एनवायरनमेंट फ्रेंडली तरीके से मनाने वाली हूं. मैं अपने माँ और बहन के साथ अपने क्लोज फ्रेंड के घर जाने वाली हूं. वहां एक अच्छी शाम मैं बिताने वाली हूं. मैं दिवाली पर बनने वाली लजीज मिठाईयां जैसे गुजिया, काजू कतली, सोनपापड़ी आदि खाने के लिए उत्सुक हूं. इस बार मैं भटके हुए जानवरों को खाना खिलने वाली हूं, क्योंकि दिवाली के पटाखे से वे डरकर भूखे रहते है. मैं चाहती हूं कि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से इस त्यौहार को मनाये और पर्यावरण को बचाने के लिए पटाखे कम से कम जलाये. साथ ही कोरोना संक्रमण से खुद को बचाएँ और स्वस्थ रहे.

ये भी पढ़ें- खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

मीरा देवोस्थले 

meera

मेरे लिए दिवाली हमेशा खुशियों का त्यौहार रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से घर पर रहना है, इसलिए उसदिन मैं अपने घर को सुंदर तरीके से सजाउंगी. रंगोली बनाने के अलावा अच्छी ड्रेसअप करुँगी. इस बार मेरा पहनावा अलग तरीके का होगा, जिसकी प्लानिंग मैने कर ली है. कोरोना की वजह से पिछले कुछ महीने मुझे घर पर रहकर मुश्किल से समय बिताना पड़ा है, इसलिए मैं अपने घर में पोजिटीविटी और खुशियाँ थोड़ी अधिक लाने की कोशिश करुँगी. थोड़े फॅमिली गेस्ट को घर पर बुलाऊंगी और सिर्फ बेसिक अनुष्ठान करने की इच्छा है.

प्रणिता पंडित  

pranita

कवच फेम अभिनेत्री प्रणिता पंडित का कहाँ है कि मैंने काफी पहले से दिवाली की तैयारी शुरू कर दी है. मैं घर पर दिए को सुंदर रंगों से पेंट करने वाली हूं, ताकि मुझे बाहर जाकर दिए खरीदने न पड़े. इसके लिए मैंने कुछ पुराने दिए को नया रूप देने की कोशिश की है और कुछ बाहर से मंगवाएं है. इसके अलावा मैं इस बार बाहर से मिठाई न खरीद कर घर पर बनाउंगी.

रोहित चौधरी 

rohit

अभिनेता रोहित चौधरी इस बार दिवाली को पिछले कई दिवाली से अलग तरीके से मनाने वाले है. हर साल वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह वे ऐसा नहीं करेंगे. वे कहते है कि कोरोना ने सबकी जीवन शैली को बदल दिया है. मैं इस बार अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने वाला हूं और मिठाई भी घर पर ही बनाने की कोशिश है. गेस्ट इस बार घर पर नहीं आयेंगे, क्योंकि एक दिन के एन्जॉय से बहुत सारे लोगों को खतरा कोरोना संक्रमण का हो सकता है. अपने परिवार के साथ दिवाली को मनाना ही इस साल का बेस्ट आप्शन है.

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी ले रही जान

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में ऐसे पैर पसारे कि हर किसी को जमीन पर ला पटका है.  दो महीने की ताला बंदी में लाखों लोग बेरोजगार हो गए.  कई आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो कुछ आत्महत्या के विचार आने जैसी मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

लॉकडाउन के बीच खुदखुशी करने वालों का आंकड़ा बढ़ने लगा है.  इसमें युवा, अधेड़ उम्र के लोग, मजदूर से लेकर मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं. लॉकडाउन के कारण टीवी और बॉलीवुड के कलाकारों और टेक्निशियन को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल की खुदखुशी ने तो पूरे टीवी इंडस्ट्री के लोगों को चौंका दिया है.  तमाम एक्टर उनकी खुदखुशी से सकते में हैं.  देश में लॉकडाउन के कारण सारे काम-काज बंद हो गए, टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद हो गई ऐसे में एक्टर्स  पैसे की तंगी का समाना करने लगे हैं.  पैसे की तंगी की वजह से ही मनमीत ने इतना बड़ा कदम उठाया.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनमीत पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और जब हालात और बिगड़े तो वे खुद को संभाल नहीं सके और अपनी जान दे दी.

वैसे टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.  सुप्रिया बनर्जी नाम की एक टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना काल में हमें इतनी दिक्कत है कि लग रहा है हम कुछ कर ना लें, एक साल पहले एक सीरियल में काम किया था जिसके लिए चेक मिला वो बाउंस हो गया, सरकार से मैं अपील कर रही हूँ कि प्लीज हमारी सुनी जाए.

नागिन 4 की फेम एक्ट्रेस सायंतनी घोष का कहना है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.  उन्हें घर चलाने में दिक्कत हो रही है.

देश भर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से तमाम फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद है, जिस वजह से सबके सामने आर्थिक संकट आ गया है.  जो बड़े कलाकार हैं उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन छोटे कलाकारों के लिए ये लॉकडाउन बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के तनाव ने ली एक और टीवी सेलेब की जान, सुसाइड से पहले दर्द किया बयां

हाल ही में बॉलीवुड बैकअप डांसर कुरनालिया लवेट्ट, जिन्होंने शारुख खान, टाइगर श्रोफ, करीना कपूर, और कियारा आडवाणी जैसे सितारों के साथ काम किया है, उन्होंने खुलासा किया कि वह लॉकडाउन मे आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.  उनके पास घर किराया भरने के भी पैसे नहीं हैं.  कुरनालिया ने ‘स्टूडेंस ऑफ द ईयर, गुड न्यूज, बाजीराव मस्तानी और एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों में बैकअप डांसर के तौर पर काम किया है.  कुरनालिया ने बताया कि मेरे माता-पिता को मुझसे कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि वह जानते हैं कि मेरे पास कोई काम नहीं है.  लेकिन मैं उनके बुढ़ापे में उनकी मदद नहीं कर पाने के लिए बहुत भयानक महसूस कर रही हूँ. कुरनालिया का कहना है कि हम तीन महीने से बेरोजगार हैं.  बॉलीवुड डांसर एसोसिएशन में करीब 800 मेंबर्स हैं लेकिन उनमें केवल 100 लोगों को ही राशन मिला.  मुझे नहीं मिला.  अमिताभ बच्चन ने हमें 1500 रुपये का राशन कूपन मुहैया करवाया था.  सलमान खान ने भी अकाउंट में 3, 000 रुपये भेजे थे.  हम उनके शुक्रगुजार हैं.

लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी ताला लग गया है.  आर्थिक परेशानी उनके लिए भी कम नहीं है जिनके पास पहले से ही काम नहीं था और जो डेली शो पर निर्भर थे.  काफी समय से चल रहे इस लॉकडाउन ने कई टेलीविज़न सितारों को चिंचित कर दिया है.  वे सोच रहे हैं कि यह लॉकडाउन खत्म हो और वे दोबारा से अपने काम पर लौट सकें.

टेलीविज़न शोज ‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘हैपू की उल्टन पल्टन’ के मशहूर प्रोड्यूशर बिनेफर कोहली का मानना है कि एक्टर्स और टेक्निशियन के जो पहले के पैसे हैं, जिसके लिए उन्होंने काम किया है वह पैसे उनको दे देना चाहिए.  लेकिन साथ में यह भी कहते हैं कि प्रोड्यूशर पर भी काफी बोझ है, लॉकडाउन में शोज बंद चल रहे हैंजिसके वजह से प्रोड्यूसर्स को पैसे देने में परेशानी हो रही है.  टेलीविज़न चैनल्स लॉकडाउन के चलते पुराने शोज को टेलिकास्ट कर रहे हैं.  चैनल्स को एड्स नहीं मिल रहे हैं.  ऐसे में चैनल कैसे पैसे कमाएंगे और कहाँ से देंगे.

टेलीविज़न अभिनेता जान खान ने पीटीआई-भाषा से कहा,‘मैं हम सभी के लिए बहुत डरा हुआ हूँ.  अपने और अपने साथियों के लिए उनका यह डर ग्लैमर इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई उजागर करता है.  उनकी इस चिंता से कई अभिनेताओं ने सहमति जताई.  टीवी सीरियलों को चलाने के लिए इन कलाकारों को दिन में 12-15 घंटे काम करना पड़ता है.

मुंबई जगत में 90 दिन में भुगतान का नियम हमेशा से कठिन रहा है लेकिन 25 मार्च से चले आ रहे इस लॉकडाउन के कारण बिना आमदनी के मुंबई जैसे महंगे शहर में किश्तें, किराया, भोजन आदि के खर्चे उठाना नामुमकिन सा हो गया है.  इन कलाकारों की चिंता तब बढ़ गई टीवी कलाकार मनमीत ग्रेवाल ने पाने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

‘Crime Patro’lअभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने भी इंदौर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  उनके पिता रवीन्द्र चौधरी के अनुसार, वह काफी परेशान चल रही थी.  उसे लगने लगा था कि कोरोना की वजह से अब मुंबई में काम मिलना मुश्किल हो जाएगा.  वह अपने कैरियर को लेकर बहुत परेशान थी.  प्रेक्षा मेहता 25 साल की थी.  उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.  जिसमें लिखा था कि ‘मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कोन्फ़िडेंस का दम तोड़ दिया है.  मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती.  इन निगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है.  पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की, अब थक गई हूँ’ प्रेक्षा पिछले तीन सालों से मुंबई में काम कर रही थी.  उसे ऐसा लग रहा था कि लॉकडाउन खुलने के बाद काम नहीं मिल पाएगा.  बताया जा रहा है कि इसी डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया.

लॉकडाउन की वजह से सिर्फ मनोरंजन जगत पर ही मुसीबतों का पहाड़ नहीं टूट पड़ा है, बल्कि और लोगों को भी पैसे और अपने आने वाले कल की चिंता सता रही है. जो झेल पा रहे हैं झेल रहे हैं, जो नहीं झेल पा रहे हैं अपनी जान खत्म कर लेते हैं.

सिर्फ मई माह के 25 दिनों में ही 12 लोगों ने खुदखुशी कर ली है.  गौर करें, तो हर दूसरे दिन एक व्यक्ति जान दे रहा है.  एक बीटेक स्टूडेंट ने इसलिए जान दे दी क्योंकि लॉकडाउन के कारण वह अपना पेपर नहीं दे पाया.  दो बच्चे के पिता इसलिए पंखे से झूल गया,क्योंकि वह आर्थिक तंगी से परेशान था.  एक क्लीनर ने इसलिए खुद को खत्म कर लिया, क्योंकि लॉकडाउन में उसका काम ठप हो गया. ऐसे कितने ही लोग है, जो लॉकडाउन में काम ठप हो जाने के कारण और आर्थिक परेशानी के कारण खुद को खत्म कर लिया.

राजधानी हैदराबाद के जेडिमेतला इलाके में एक माँ अपने 2 महीने के बच्चे को 22 हजार में बेचने का फैसला कर लिया.  हालांकि, पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया, लेकिन आर्थिक तंगी ऐसी की एक माँ अपने ही बच्चे को बेचने को मजबूर हो गई. मनोचिकित्सक मानते हैं कि कर्फ़्यू के बीच आर्थिक मंदहाली और आने वाले समय में रोजगार के सीमित साधनों का डर इसका मुख्य कारण है.

कोरोना की पहेली भी अबूझ है.  हार-थक कर चिकित्सा विज्ञानी रोग प्रतिरक्षा यानि इम्यूनिटी के नए रहस्य ढूँढने में लग गए.  सारी दुनिया कोविद 19 का टीका खोजने में लगी है.  आम आदमी को समझ में आने लगा कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि मानव के पास प्रकृति के दी हुई एक प्रतिरक्षा प्रणाली है जो उसे कोरोना से बचा लेगी. हालांकि, यह पहले से ही पता था कि संक्रमन रोगों से बचाव के लिए मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होना जरूरी है.  लेकिन फिर भी इस कोरोना से बचन के लिए लॉकडाउन पर लॉकडाउन बढ़ता चला गया और नतीजा आर्थिक मंदी, बेरोजगारी बढ़ती चली गई.  इससे पता चलता है कि जीवन को बचाने के लिए जितनी जरूरत शारीरिक इम्यूनिटी की है उतनी ही आर्थिक इम्यूनिटी भी जरूरी है.  पूरी दुनिया इस समय लॉकडाउन से उपजी प्राणघातक मंदी की चपेट में है. वे विकसित देश जो इतने अमीर हैं कि अपने नागरिकों को दो चार महीने बैठाकर भी खिला सकते हैं, वे तक भयावह अथिक मंदी और बेरोजगारी से भयभीत हैं और वे किसी तरह लॉकडाउन से पीछा छुड़ाने की जुगत में हैं.

जोखिम कहाँ नहीं होता. लेकिन कोरोना से बचाने के लिए लॉकडाउन भी जोखिमभरा ही साबित हुआ.

देश में विभिन्न समूहों-सामाजिक, आय, आयु, शिक्षा,धर्म और जेंडर के 62.5% लोगों ने कहा कि उनके पास राशन, दवा आदि या इन जरूरी चीजों के लिए धन तीन हफ्ते से कम समय के लिए ही है. ‘आईएएनएस सी-वोटर कोविड ट्रैकर्स ऑफ पैनिक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है.

ये भी पढें- लॉकडाउन में ‘कसौटी’ के ‘अनुराग’ पहुंचे मुंबई से पुणे, घर पहुंचकर ऐसे मनाया जश्न

बस कुछ ही दिन में लॉकडाउन 4.0 की अवधि खत्म होने वाली है. लेकिन अगर आगे भी लॉकडाउन बढ़ा तो फिर क्या होगा, यह ज्यादा चिंता करने वाली बात है। क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि जिन देशों में कोरोना के मामले घट रहे हैं उन्हें ज्यादा निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि डबल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि जिन देशों में संक्रमन के मामले में कमी आ रही है, वहाँ अचानक मामले बढ़ भी सकते हैं. और कोरोना की दूसरी लहर पहली से ज्यादा तेज और खतरनाक साबित होगी.

टीवी सेलेब्स के लिए आफत बना लॉकडाउन, कोई सर्जरी तो कोई बीमारी का हुआ शिकार

बौलीवुड और टीवी की दुनिया में इन दिनों जैसे काले बादल छाए हुए है. हाल ही में रोमेंटिक फिल्मों के हीरो ऋषि कपूर और टैलेंटिड एक्टर की मौत हो गई थी, जिसके कारण उनकी फैमिली से लेकर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सदमें में हैं. वहीं अब खबर है कि लॉकडाउन में टीवी सेलेब्स के ऊपर खतरा मंडराया हुआ है. जहां किसी की सर्जरी हुई है तो किसी की बीमारियां सामने आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वह सितारे….

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)बीते दिनों गलत योगासन के चलते करिश्मा तन्ना के पैर में गंभीर चोट का शिकार हो गईं थी, जिसके कारण हाल ही में उनके पैर की सर्जरी भी हुई है.

शिविन नारंग (Shivin Narang)

 

View this post on Instagram

 

Some pics just gives u motivation out of nowhere 🎩 💪🏻 #shivinnarang #nevergiveup #foundinmycloud

A post shared by Shivin Narang (@shivin7) on

बेहद 2 फेम एक्टर शिविन नारंग (Shivin Narang) भी हाल ही में हादसे का शिकार हुए थे. दरअसल, अपने घर में रखी हुई कांच की टेबल पर शिविन गिर गए थे और उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट लग चुकी है. वहीं इस कारण उनकी 2 घंटे की सर्जरी भी हुई है.

ये भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana भी झेल चुके हैं कास्टिंग काउच का दर्द, किए कईं खुलासे

संभावना सेठ (Sambhavna Seth)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

बिग बौस फेम एक्ट्रेस संभावना सेठ को हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अभी तक उनकी बीमारी का पता नहीं पाया है. वहीं उनकी तबीयत खराब की जानकारी उनके पति ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

शूटिंग के दौरान घायल घावों के कारण परेशान हैं ये एक्टर

 

View this post on Instagram

 

The meaning of life is to give life a meaning. Edited by – @mohitrajput2845

A post shared by Faisal Khan (@faisalkhan30) on

6 महीने पहले सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ की शूटिंग के दौरान फैजल के पैरों में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते वो आज भी इस घाव को भर रहे हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को भी ‘नच बलिए’ के दौरान ही गंभीर चोट आई थीं, जिसके कारण वह अभी भी इस घाव का दर्द सह रही हैं.

मां से दूर परेशान हैं मौनी रॉय

नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय की मां हाल ही में मुक्ति (Mukti Roy)कुछ दिन पहले ही मुंबई स्थित अपने घर में गिर गई थी, जिसके बारे में बताते हुए मौनी ने कहा है कि वह लॉकडाउन के चलने भारत नहीं आ पा रही हैं और उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो इस मुश्किल घड़ी में अपनी मां के साथ नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- पहली ही मुलाकात में पति को दिल दे बैठी थीं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की Mohena Kumari Singh

बता दें, हाल ही में लॉकडाउन के चलते कुछ सेलेब्स को नई-नई बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. नच बलिए एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholkia) के ज्यादा फोन के इस्तेमाल करने से टेनिस एल्बो नाम की बीमारी का शिकार हो गई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें