दीपिका और शोएब से सीखें Couple Fashion Tips

सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ (Kahan Hum Kahan Tum) में इन दिनों नजर आ रहीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने हाल ही में पति शोएब इब्राहिंम संग शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दीपिका और शोएब की जोड़ी फैंस और उनका फैशन फैंस को काफी पसंद आता है. आज हम आपको कपल फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग सीजन से लेकर पार्टी तक ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपल फैशन के कुछ औप्शन…

1. दीपिका का हस्बैंड शोएब के साथ मैचिंग कौम्बिनेशन है परफेक्ट

दीपिका का हस्बैंड शोएब के कपड़ों के साथ मैचिंग टच देने का कौम्बिनेशन बेहद अच्छा है. अगर आप भी अपने फैशन को हस्बैंड के साथ मैच करना चाहती हैं तो दीपिका की तरह वाइट कौम्बिनेशन वाला सूट ट्राय करें. ये आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

inka saath hi meri khushi❤️

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

ये भी पढ़ें- सगाई हो या पार्टी हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये गाउन

2. पीले कलर को ऐसे बनाएं कपल कौम्बिनेशन

 

View this post on Instagram

 

When i have you by my side my world is brighter coz u are my Sunshine! P.S: I Love You @shoaib2087 #happyme #blessed

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

अगर आप आउटिंग या कहीं घूमने के लिए कपल कौम्बिनेशन का सोच रही हैं तो दीपिका और शोएब का ये यैलो कौम्बिनेशन परफेक्ट औप्शन है. येलो टीशर्ट के साथ शोएब का यैलो जैकेट का कौम्बिनेशन परफेक्ट है.

3. वेडिंग सीजन में ट्राय करें दीपिका और शोएब का रेड कौम्बिनेशन

 

View this post on Instagram

 

A picture says a thousand words… this one is saying just one… LOVE ❤️!!! #throwback #khimsardunes

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया और परफेक्ट कपल कौम्बिनेशन ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका और शोएब का रेड कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. दीपिका की तरह अनारकली सूट के साथ शोएब की रेड जैकेट परफेक्ट कौम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें- फिर लौटा शौर्ट हेयर का फैशन, दीपिका से लेकर तापसी तक कर चुकीं हैं ट्राय

4. पार्टी के लिए ट्राय करें ये कपल फैशन

अगर आप किसी पार्टी में नया और परफेक्ट कपल कौम्बिनेशन चाहती हैं तो दीपिका की तरह लौंग ड्रेस के साथ शोएब की मैचिंग टीशर्ट कौम्बिनेशन परफेक्ट औप्शन है. ये आपके कपल लुक को परफेक्ट दिखाने में मदद करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें