‘दिल तो हैप्पी है जी’ की इस एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, जैस्मिन भसीन ने कही ये बात

टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों सुसाइड की खबरों से लोग हैरान हैं. हाल ही में फेमस टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की खबर से इंडस्ट्री उभरी भी नही थी कि अब एक और टीवी एक्ट्रेस के सुसाइड की खबर आ रही है. स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने बीते दिन सुसाइड कर ली है, जिसकी जानकारी उनकी दोस्त और एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने दी. आइए आपको बताते हैं क्या है सेजल शर्मा के सुसाइड की वजह…

फांसी लगाकर की खुदखुशी

रिपोर्ट्स की मानें तो सेजल शर्मा ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड किया है. वहीं बताया जा रहा है कि सेजल कुछ समय से पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही थी जिसके कारण ये कदम उठाया है. ‘दिल तो हैप्पी है जी’ सीरियल को-स्टार डोनल बिष्ट ने सेजल शर्मा की मौत की पुष्टि की है. इससे पहले सेजल ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस को फोटोज के साथ न्यू ईयर विश किया था.

जैस्मिन भसीन ने सेजल के लिए ऐसे जाहिर किया दुख

नागिन फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, सेजल के साथ ‘दिल तो हैप्पी है जी’ सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. उन्होंने सेजल की मौत पर दुख जाहिर करते हुए एक फोटो के साथ एक इमोशनल मैसेज शेयर किया.  जैस्मिन भसीन ने लिखा- ‘मैं बहुत हैरान और डिस्टर्ब हूं क्योंकि सेजल हमेशा खुश रहने वाली लड़की थी. हम दोनों का बौन्ड बहुत अच्छा था. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. ये बहुत बुरा है. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं. काश ऐसा न होता.’

ये भी पढ़ें- शुभारंभ सीरियल के सितारों की परदे के पीछे की एक खास झलक

औनस्क्रीन भाई ने कही ये बात

सीरियल में सेजल शर्मा के भाई का किरदार निभानेवाले अंश बागरी ने कहा, “हमने सीरियल में 9 महीने तक साथ में काम किया था. जब मुझे सुबह-सुबह उनके एक दोस्त का फोन आया, तो मुझे उनकी मौत पर यकीन नहीं आया. मुझे लगा कि खुद सेजल ने फोन करवाकर मेरे साथ कोई प्रैंक खेला है ताकि इस खबर को सुनने के बाद वो मेरा रिएक्शन जान सके.” अंश ने सेजल की फितरत के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एक बेहद जिंदादिल और खुशमिजाज लड़की थी और परेशानियों का मुकाबला करना बखूबी जानती थी.”

 

View this post on Instagram

 

This is not the end, but, the beginning of a beautiful TV journey! It’s heartbreaking to say goodbye to the show “Dil To Happy Hai Ji” but necessary because no thing, good or bad, is constant and it was one of the most amazing journey with the most amazing lot of people. I can’t thank enough @nilanjana_p @gulenaghmakhan @herumbkhot who gave me my first opportunity and made me a part of this TV . I feel extremely grateful for what you have given me because in the end no matter where I reach in my life, I owe my first step to you. Simmi, a character so close to my heart. A girl whose life revolves around her family, specially her brother who she loves more then herself and would go to lengths to ensure his happiness! And it’s sad that I won’t get to see my small little family everyday but they’re gonna be always close to heart. Aru bhaiya ,never knew playing your onscreen sister would turn this bond same offcreen too. See, we told you we won’t use the glycerine and we didnt . It’s heartbreaking to say goodbye to the your death sequence and we didn’t. So much love. ansh You’re a real rockstar. I adore you so much, and after watching your interview, I understood your roots, your respect towards people and work. Couldn’t stop myself from boasting off about you and your strength and determination to people, all the time. Khushi you played a younger sister on screen but played an elder one in real life. I’ve found family in Mumbai in you. I love you. Geetu, I see a friend, mother, sister in you. Thank you for your immense care and love! We will surely meet soon for some endless conversations and laughter. Rudrakshi mam,Mummyy, you’re one of the finest actors I have come across and an amazing co actor. Very lucky that I got to work on so many scenes with you. Thank you for helping me throughout. Gonna miss our chai sessions. Jasmine, Thank you for making me comfortable on set, for always being real about the industry and all the love and support. Akansha, Bro, already missing our dance videos. Thank you for all your support and help in my acting. Got to learn so much from yo

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on

बता दें, स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ से सेजल शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वही इससे पहले बौलीवुड स्टार्स के साथ एड में भी काम कर चुकीं हैं. साथ ही वह वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी ने धूमधाम से मनाई मम्मी-पापा की एनिवर्सरी, नहीं दिखे मोहसिन खान

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें