टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों सुसाइड की खबरों से लोग हैरान हैं. हाल ही में फेमस टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की खबर से इंडस्ट्री उभरी भी नही थी कि अब एक और टीवी एक्ट्रेस के सुसाइड की खबर आ रही है. स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने बीते दिन सुसाइड कर ली है, जिसकी जानकारी उनकी दोस्त और एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने दी. आइए आपको बताते हैं क्या है सेजल शर्मा के सुसाइड की वजह…
फांसी लगाकर की खुदखुशी
रिपोर्ट्स की मानें तो सेजल शर्मा ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड किया है. वहीं बताया जा रहा है कि सेजल कुछ समय से पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही थी जिसके कारण ये कदम उठाया है. ‘दिल तो हैप्पी है जी’ सीरियल को-स्टार डोनल बिष्ट ने सेजल शर्मा की मौत की पुष्टि की है. इससे पहले सेजल ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस को फोटोज के साथ न्यू ईयर विश किया था.
नागिन फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, सेजल के साथ ‘दिल तो हैप्पी है जी’ सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. उन्होंने सेजल की मौत पर दुख जाहिर करते हुए एक फोटो के साथ एक इमोशनल मैसेज शेयर किया. जैस्मिन भसीन ने लिखा- ‘मैं बहुत हैरान और डिस्टर्ब हूं क्योंकि सेजल हमेशा खुश रहने वाली लड़की थी. हम दोनों का बौन्ड बहुत अच्छा था. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. ये बहुत बुरा है. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं. काश ऐसा न होता.’
सीरियल में सेजल शर्मा के भाई का किरदार निभानेवाले अंश बागरी ने कहा, “हमने सीरियल में 9 महीने तक साथ में काम किया था. जब मुझे सुबह-सुबह उनके एक दोस्त का फोन आया, तो मुझे उनकी मौत पर यकीन नहीं आया. मुझे लगा कि खुद सेजल ने फोन करवाकर मेरे साथ कोई प्रैंक खेला है ताकि इस खबर को सुनने के बाद वो मेरा रिएक्शन जान सके.” अंश ने सेजल की फितरत के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एक बेहद जिंदादिल और खुशमिजाज लड़की थी और परेशानियों का मुकाबला करना बखूबी जानती थी.”
A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on
बता दें, स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ से सेजल शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वही इससे पहले बौलीवुड स्टार्स के साथ एड में भी काम कर चुकीं हैं. साथ ही वह वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.