बौलीवुड और टीवी की दुनिया में इन दिनों जैसे काले बादल छाए हुए है. हाल ही में रोमेंटिक फिल्मों के हीरो ऋषि कपूर और टैलेंटिड एक्टर की मौत हो गई थी, जिसके कारण उनकी फैमिली से लेकर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सदमें में हैं. वहीं अब खबर है कि लॉकडाउन में टीवी सेलेब्स के ऊपर खतरा मंडराया हुआ है. जहां किसी की सर्जरी हुई है तो किसी की बीमारियां सामने आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वह सितारे….
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)
खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)बीते दिनों गलत योगासन के चलते करिश्मा तन्ना के पैर में गंभीर चोट का शिकार हो गईं थी, जिसके कारण हाल ही में उनके पैर की सर्जरी भी हुई है.
शिविन नारंग (Shivin Narang)
View this post on Instagram
Some pics just gives u motivation out of nowhere 🎩 💪🏻 #shivinnarang #nevergiveup #foundinmycloud
बेहद 2 फेम एक्टर शिविन नारंग (Shivin Narang) भी हाल ही में हादसे का शिकार हुए थे. दरअसल, अपने घर में रखी हुई कांच की टेबल पर शिविन गिर गए थे और उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट लग चुकी है. वहीं इस कारण उनकी 2 घंटे की सर्जरी भी हुई है.
ये भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana भी झेल चुके हैं कास्टिंग काउच का दर्द, किए कईं खुलासे
संभावना सेठ (Sambhavna Seth)
View this post on Instagram
बिग बौस फेम एक्ट्रेस संभावना सेठ को हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अभी तक उनकी बीमारी का पता नहीं पाया है. वहीं उनकी तबीयत खराब की जानकारी उनके पति ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
शूटिंग के दौरान घायल घावों के कारण परेशान हैं ये एक्टर
View this post on Instagram
The meaning of life is to give life a meaning. Edited by – @mohitrajput2845
6 महीने पहले सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ की शूटिंग के दौरान फैजल के पैरों में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते वो आज भी इस घाव को भर रहे हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को भी ‘नच बलिए’ के दौरान ही गंभीर चोट आई थीं, जिसके कारण वह अभी भी इस घाव का दर्द सह रही हैं.
मां से दूर परेशान हैं मौनी रॉय
नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय की मां हाल ही में मुक्ति (Mukti Roy)कुछ दिन पहले ही मुंबई स्थित अपने घर में गिर गई थी, जिसके बारे में बताते हुए मौनी ने कहा है कि वह लॉकडाउन के चलने भारत नहीं आ पा रही हैं और उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो इस मुश्किल घड़ी में अपनी मां के साथ नहीं हैं.
बता दें, हाल ही में लॉकडाउन के चलते कुछ सेलेब्स को नई-नई बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. नच बलिए एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholkia) के ज्यादा फोन के इस्तेमाल करने से टेनिस एल्बो नाम की बीमारी का शिकार हो गई हैं.