भारतीय टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड से कम नहीं है. आपको आसपास ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो लगभग हर रोज़ आने वाले उनके फ़ेवरेट टीवी शोज़ या सीरियल्स का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं. भले ही सुबह का नाश्ता या कोई ज़रूरी काम मिस हो जाए, लेकिन उनके शो का एक भी एपिसोड नहीं मिस हो सकता है. इसके साथ ही सीरियल्स में ऐसी कई जोड़ियां भी हैं, जिनकी वजह से लोगों को ये सीरियल और भी ज़्यादा पसंद आते हैं.तो आइए जानते है ऐसे कौन सी जोडियां है जो फैंस का दिल जीत लेती है.
1. अनुज-अनुपमा (Anuj-Anupama)
सबसे पहले हम टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमा’ के बारे में बात करते हैं. इसमें अनुपमा (रुपाली गांगुली) और अनुज (गौरव खन्ना) की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है. उन्होंने दर्शकों के लिए कपल गोल्स सेट कर दिए हैं, जिनको देखकर ऐसा लगता है कि क्या वाकई रियल दुनिया में ऐसा प्यार मिल सकता है. इसके साथ ही उनके ऑन-स्क्रीन बॉन्ड के साथ ही ऑफ़-स्क्रीन बॉन्ड भी काफ़ी एडोरेबल है.
View this post on Instagram
2. राम-प्रिया (Ram-Priya)
टीवी के पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सीज़न 2 में लीड कैरेक्टर्स निभाने के लिए नकुल मेहता और दिशा परमार को चुना गया. इस शो में नकुल ‘राम’ के क़िरदार में हैं, तो वहीं दिशा ‘प्रिया’ के क़िरदार में लोगों के दिलों में बस चुके हैं. शो में राम और प्रिया की बॉन्डिंग धीरे-धीरे मज़बूत हो रही है. उनकी केमिस्ट्री इतनी नैचुरल लगती है कि आप उनसे प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे.
View this post on Instagram
3. साई-विराट (Sai-Virat)
अक्टूबर 2020 में प्रीमियर हुए ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में साई और नील बड़ी फैन फॉलोइंग एंजॉय करते हैं. इसमें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लीड कैरेक्टर में हैं.
View this post on Instagram
4. शिवा-रवि (Shiva-Ravi)
टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ में कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक ‘शिवा’ और ‘रवि’ का क़िरदार निभा रहे हैं. दोनों के रियल लाइफ़ में भी डेटिंग के रूमर्स हैं. तो ऐसा भी हो सकता है कि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इसलिए काफ़ी ख़ूबसूरत है, क्योंकि वो ऐसी केमिस्ट्री अपनी रियल लाइफ़ में भी शेयर करते हैं.
View this post on Instagram
5. आनंद-आनंदी (Anand-Anandi)
‘बालिका वधू’ का दूसरा सीज़न 9 अगस्त 2021 से 25 फ़रवरी 2022 तक प्रीमियर किया गया था. इसमें शिवांगी जोशी और रणदीप राय ने ‘आनंद‘ और ‘आनंदी‘ की भूमिका निभाई थी. इस शो के सीज़न 1 की वजह से इसकी काफ़ी पॉपुलैरिटी थी.
View this post on Instagram
6. अभिमन्यु-अक्षरा (Abhimanyu-Akshara)
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में कौन नहीं जानता होगा. ये शो सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो की लिस्ट में आता है. अक्टूबर 2021 में इस शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने लीड कैरेक्टर्स के तौर पर एंट्री मारी थी. इसमें वो अभिमन्यु और अक्षरा का क़िरदार निभा रहे हैं, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. हालांकि, अक्षरा अपना प्यार अपनी बहन आरोही के लिए कुर्बान कर देती है. लेकिन इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री हमेशा व्यूअर्स को आकर्षित करती है.
View this post on Instagram
7. रुद्राक्ष-प्रीशा (Rudraksh-Preesha)
एक और सबसे प्यार की जाने वाली जोड़ी सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ में ‘रुद्राक्ष‘ और प्रीशा‘ की है. इसमें अबरार क़ाज़ी और सरगुन कौर लूथरा ने लीड भूमिका निभाई है. दोनों की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन बेस्ट है और ये शो की TRP से बखूबी झलकता है. इस शो में डॉ. प्रीशा, एक अकेली मां होती है, जो अपनी बड़ी बहन की मृत्यु के बाद उसके बच्चे सारांश का पालन-पोषण करती है. फिर उसकी मुलाकात रुद्राक्ष से होती है, जो एक रॉकस्टार है.
View this post on Instagram