Nisha Rawal के सिर से बहता खून देख Rakhi Sawant ने कही ये बात

टीवी कपल निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) की लड़ाई  इन दिनों स्टार्स के बीच सुर्खियों में हैं. जहां हर कोई उनकी लड़ाई में अपना सपोर्ट जाहिर कर रहा है तो वहीं अब इस मामले में राखी सावंत ने भी अपनी रिएक्शन दिया है. साथ ही राखी ने अपनी शादी को लेकर भी बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं इस मामले में राखी सावंत…

राखी सावंत को लगा शादी से डर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit K Verma (@rohitkverma)

दरअसल, हाल ही में निशा रावल के दोस्त ने उनकी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके सिर से खून निकलता हुआ नजर आ रहा था. हालांकि ये फोटो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वहीं अब इस फोटो को देखने के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये देखकर उनका शादी से विश्वास ही उठ गया है. राखी सावंत को विश्वास नही हो रहा है कि  करण मेहरा ने अपनी पत्नी के साथ ऐसा कुछ किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

गौरव चोपड़ा ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करण मेहरा औऱ निशा रावल के मामले में कई एक्टर्स का रिएक्शन सामने आया था, जिनमें गौरव चोपड़ा का भी नाम शामिल है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बौस फेम गौरव चोपड़ा ने कहा है, अगर हम पब्लिक में रिलेशनशिप को लेकर बात करते हैं, भले ही वो मदद के लिए हो, जो भी ये सब पढ़ता है उसे पर्सनल स्पेस में घुसने का मौका मिल जाता है और लोग अपने हिसाब से जजमेंट पास करने लगते हैं. मैं ऐसा तो अपने दोस्तों के साथ नहीं होने देना चाहूंगा. मैं चाहता हूं कि गरिमा बनाए रखी जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया था तो वहीं जमानत मिलने के बाद करण मेहरा ने अपना पक्ष सामने रखते हुए निशा और उनके भाई में पर मारपीट का आरोप लगाया था. साथ निशा रावल ने भी मीडिया के सामने आकर करण मेहरा के अफेयर होने की बात बताकर अपना दर्द बयां किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit K Verma (@rohitkverma)

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ एक्टर शाहीर शेख के घर जल्द गूंजेगी किलकारी! नवंबर में हुई थी शादी

कोरोना के कहर के बीच जहां कई सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो वहीं कई सेलेब्स ने अपने पेरेंट्स बनने की खुशी से फैंस को चौंका दिया है. इसी बीच खबर है कि टीवी के हैंडसम हंक एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) पिता बनने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पिता बनने वाले हैं शाहीर

खबरों की मानें तो पॉप्युलर टीवी ऐक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कोरोना महामारी के हालातों को देखते हुए शाहीर शेख और रुचिका कपूर इस खबर को किसी को भी बताना नहीं चाह रहे हैं. दोनों ने अभी तक किसी प्लेटफॉर्म पर प्रेग्नेंसी खबर को सार्वजनिक नहीं किया है. हालांकि मीडिया में ये खबर आने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और दोनों को बधाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की इस Actress के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

नवंबर में हुई थी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

एक्टर शाहीर शेख और रुचिका कपूर की मुलाकात फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ की मेकिंग के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को दो साल डेट करने के बाद साल 2020 नवंबर में शादी के बंधन में बंधने का फैसला कियाथे. शाहीर शेख और रुचिका कपूर ने कोर्ट में शादी करने के बाद पहली फोटो फैंस के साथ सोशलमीडिया पर शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

बता दें, टीवी एक्टर शाहीर शेख कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. वहीं ‘महाभारत’ में ‘अर्जुन’ के रोल के कारण वह फैंस के बीच पोपुलर हो गए थे. वहीं शाहीर शेख ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ सीरियल के जरिए फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के तलाक के इंतजार में परेशान हुए फैंस, Memes Viral

कोरोना की वजह से ‘नायरा-कार्तिक’ समेत इन 5 कपल की केमेस्ट्री मिस करेंगे आप

कोरोनावायरस लॉकडाउन का असर आम आदमी ही नहीं सीरियल्स की दुनिया पर भी पड़ रहा है. हाल ही में दोबारा शूटिंग शुरू करने के लिए हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के प्रौड्यूसर्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, जिसमें कुछ नई गाइडलाइन्स के बारे में बात की गई. वहीं इनमें एक गाइडलाइन्स से फैंस का दिल टूटने वाला है. दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते केस देखते हुए मेकर्स को सीरियल्स के कलाकारों के बीच इंटीमेट और रोमांटिक सीन्स नहीं फिल्माने की गाइडलाइंन्स दी है, जिसके कारण फैंस को उनके फेवरेट सीरियल्स का रोमांस नहीं दिखने वाला है. आइए आपको दिखाते हैं टीवी को पौपलुर कपल्स की रोमांटिंक फोटोज…

1. कार्तिक-नायरा की रोमांटिक केमेस्ट्री

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस ने तो कायरा यानी नायरा-कार्तिक (Mohsin Khan और Shivangi Joshi) नाम से कई फैन क्लब बना रखे है, जहां पर फैंस इनकी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. वहीं टीवी इंडस्ट्री को मिले नए गाइडलाइन के बाद से जो बदलाव आने वाले है, जिससे नायरा और कार्तिक के फैंस को उनकी रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को नहीं मिलने वाली है.

ये  भी पढ़ें- लौकडाउन के बीच Yeh Rishta… के ‘कार्तिक’ ने मनाई मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी, देखें फोटोज

2. सबके फेवरेट हैं अभि और प्रज्ञा

सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के अभि-प्रज्ञा तो अपनी दमदार केमेस्ट्री से हर बार लोगों का दिल जीतते है. सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के मेकर्स शब्बीर और सृति झा की कैमेस्ट्री से बेहद खुश है, जिसके चलते वह दोनों की अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं.

3. लड़ाई झगड़े के बीच इश्क भी फरमाते हैं करण और प्रीता

‘कुंडली भाग्य’ के करण और प्रीता तो टीवी के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक है. इस किरदार में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या ने जान ही भर दी है. करण और प्रीता की जोड़ी अक्सर लड़ती रहती है, लेकिन दोनों की इस लड़ाई में इनका प्यार फैंस का दिल जीत लेता है.

4. एक-दूजे पर ऐसे प्यार लुटाते है अनुराग और प्रेरणा

सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में अनुराग और प्रेरणा की केमेस्ट्री तो हर किसी को भाती है. नई गाइडलाइन्स मिलने के बाद तो अब अनुराग और प्रेरणा की इस केमेस्ट्री को दर्शक काफी मिस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

5. फैंस मिस करेंगे मेहर-सरबजीत की क्यूट केमेस्ट्री

सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ में मेहर और सरबजीत की क्यूट केमेस्ट्री से फैंस बेहद खुश हैं. कम समय में फैंस के बीच अपनी जगह बनाने वाले मेहर और सरब के बीच लॉकडाउन के बाद दूरियां देखने को मिलने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें