Anupama को अनुज का प्यार समझाएगा समर, कराएगा #MaAn का एहसास

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ अनुपमा से उसके अपने दूर हो रहे हैं तो वहीं अनुज का इजहार सुनकर वह हैरान परेशान है. इसी बीच सीरियल में कुछ और नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसे देखकर दर्शकों को मजा आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बेसुध घर जाती है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Serials ❦ (@hindiseriel18)

अब तक आपने देखा कि तोषू की हरकत देखकर अनुज शाह हाउस पहुंचता है, जहां वह वनराज के उकसाने पर अपने प्यार का इजहार कर देता है. वहीं अनुपमा इस बात को सुन लेती है और वहां से चली जाती है. लेकिन समर उसे देख लेता है और उससे बात करने की कोशिश करता है पर वह नहीं सुनती.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan : अंगद मान से शादी करेगी तेजो, फतेह का तोड़ेगी दिल 

#MaAn का एहसास कराएगा समर

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक तरफ जहां अनुज को अपने प्यार का इजहार करने का पछतावा होगा तो वहीं वह गुंडो के पास जाकर खुद को सजा देने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ मां को टूटता देख समर से अनुपमा से अनुज के प्यार को समझने के लिए कहेगा. वह अनुपमा से कहेगा कि अनुज उससे 1000 गुना ज्यादा प्यार करता है, जितना वह वनराज से करती है. समर का कहेगा कि रिश्ते का मतलब #MaAn है और उसके ऊपर है कि अनुज की सच्चाई और दोस्ती का सम्मान, जिसे वह स्वीकार करने की बात कहेगा. जहां अनुज सोचेगा कि उसने अनु को पाने से पहले उसे खो दिया तो वहीं प्यार का सच छिपाने के लिए बा अनु और अनुज को सजा देने का फैसला करेगी.

 आ सकते हैं नए ट्विस्ट

इसके अलावा खबरे हैं कि समर के बाद बापूजी भी अनुपमा को दूसरी शादी के लिए मनाएंगे और उसका कन्यादान करने की बात कहेंगे. वहीं काव्या, वनराज के शाह हाउस में ना होने का फायदा उठाकर घर को अनुज के दोस्त को बेचने का प्लान करेगी. हालांकि वह इस बात से बेखबर होगी कि ये अनुज की चाल है. इसी के साथ जब इस बात का वनराज को पता लगेगा तो वह काव्या को अपनी जिंदगी से अलग करने का फैसला करता नजर आएगा. अब देखना है कि अनुपमा की जिंदगी कैसा नया मोड़ लेती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa__starplus)

पढ़ें- प्यार का इजहार सुन टूटेगा Anupama का दिल, खतरे में पड़ेगी अनुज की जान

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें