स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा’ की टीआरपी लगातार नंबर वन पर बना हुआ है. लोगों के लिए ये शो टीवी का सबसे चहेता शो बना हुआ है. शो में आए दिन नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते रहते है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, जैसे-जैसे अनुपमा के अमेरिका जाने के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही अनुज का प्यार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जो माया को कतई बर्दाश्त नहीं हो रहा.
बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि मीडिया के सामने मालती देवी अनुपमा को उत्तराधिकारी घोषित करती हैं. वहीं दूसरी ओर डिंपल शाह हाउस में बवाल मचाती है.
Thank you God for getting me witness this beauty early in the morning ❤❤❤❤🔥🔥🔥🔥@TheRupali mam I’m falling short of words to describe how mesmerizing you were looking today❤❤#Anupamaa #RupaliGanguly pic.twitter.com/P34sTEunP1
— Ridz_Rupali Fan (@Ridz_Rupali_Fan) June 16, 2023
अनुपमा अनारकली बनकर डांस करेंगी
टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिलेगा कि मालती देवी खुद अनुपमा को तैयार करेंगी और उसके बाद इवेंट की शुरुआत होगी. शो में पहले मालती देवी डांस करती है उसके बाद अनुपमा स्टेज को संभालेगी. अनुपमा अनारकली के लुक में अनारकली बनकर डांस करेंगी. अनुपमा का डांस देखकर सिर्फ मालती ही नहीं बल्कि हर किसी का दिल जीत लेगा. ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते है शो में अनुज भी अनुपमा का इवेंट देखने पहुंच जाएगा. पीछे से माया भी वहीं पहुंच जाएगी. जो अनुपमा की खुशी जरा सी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती.
अनुपमा का खास दिन बर्बाद हो जाएगा
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि शीशे में अनुपमा को देख माया बौखला जाएगी, फिर क्या माया डंडा लेकर उसे फोड़ देगी. माया को जहां-जहां अनुपमा दिखेगी, वह वहां-वहां तोड़-फोड़ करेगी.
यहां तक कि वह अनुपमा को स्टेज पर देखकर माया वहां भी पहुंच जाएगी और उसपर अनुज को छीनने का आरोप लगाएगी. शो में अनुपमा और अनुज उसे शांत कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन माया किसी की नहीं सुनेगी. माया अनुपमा से कहेगी कि तुम इतनी भाग्यशाली क्यों हो? मेरी बेटी भी तुमसे प्यार करती है और अनुज भी तुमपर जान छिड़कते हैं.