सुपर पॉवर मिलने पर अभिनेत्री रिया शर्मा क्या करना चाहती है, पढ़े इंटरव्यू

अभिनेत्री रिया शर्मा महाराष्ट्र के नागपुर की है. उनकी मां प्रतिमा शर्मा एक यूट्यूबर हैं. उन्होंने नागपुर, महाराष्ट्र के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने ‘सात फेरो की हेरा फेरी’, से कैरियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने “ये रिश्ते हैं प्यार के”, “तू सूरज मैं साँझ पियाजी”, “इतना ना करो मुझे प्यार के लिए” आदि कई धारावाहिकों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं. आज उनका नाम टेलीविज़न जगत में बड़ी अभिनेत्रीयों में गिना जाता हैं. इसके अलावा वह हिंदी फिल्म रिया “एम.एस धोनी” में छोटा सा रोल निभा चुकी हैं. अभी रिया सोनी सब टीवी पर ‘ध्रुव तारा – समय सदी से परे’ यह एक फेंटासी शो है, जिसमें रिया ने तारा की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे है. इस शो के प्रमोशन पर रिया ने अपनी जर्नी के बारें में बात की,पेश है कुछ अंश.

मिली प्रेरणा

रिया का कहना है कि मेरा अभिनय में आना एक इत्तफाक था. मुझे बचपन से ही परफोर्मेंस पसंद रहा, स्कूल से आने के बाद मैं आइने के सामने खड़ी होकर डायलाग बोलती थी. खुद से बातें करती थी और मुझे दर्शकों की वाहावाही बहुत पसंद थी, लेकिन मुझे ये पता नहीं था कि मैं एक्ट्रेस ही बनूँगी. दूर -दूर तक कभी मुंबई आने के बारें में नहीं सोचा था. अचानक मुझे शो ‘फियर फाइल्स’ एपिसोड की लीड के लिए बुलाया गया था, मैंने ऑडिशन दिया और चुनी गई और मुंबई आ गयी, जबकि मेरी पूरी फॅमिली एजुकेशन बैकग्राउंड से है.

मिला सहयोग

रिया कहती है कि मेरी माँ प्रतिमा शर्मा बहुत सपोर्टिव थी, बचपन में मुझे पोएट्री रिसाईटिंग, स्टेज ड्रामा आदि में ले जाती थी. उन्हें पता था कि मुझे ये सब पसंद है. कॉलेज में आने के बाद मैंने अभिनय को लेकर सोचना शुरू किया, लेकिन इतने बड़े शहर में अकेले जाना मेरे लिए बड़ी बात थी, लेकिन जब इत्तफाक से मैं अभिनय के लिए चुनी गई, तो मेरे पेरेंट्स ने साथ दिया. 17 साल की उम्र से मैंने अभिनय शुरू किया.

रिलेटेबल है ये कहानी

रिया कहती है कि मैंने इस तरह के फेंटासी शो पहले भी किये है और इसे सुनकर मैं बहुत उत्साहित थी. इसमें कॉमेडी, ड्रामा और अलग तरीके की बातचीत सबकुछ शामिल है. जो मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं हमेशा ही कुछ न कुछ आगे के लाइफ के बारें में सोचती रहती हूँ और उसे इमेजिन भी करती हूँ. मुझे लगता है सभी जीवन में ऐसी बातें हमेशा ही सोचते है,

आगे क्या होगा, पीछे क्या हुआ था, लोग तब कैसे थे ये सब जानने की इच्छा होती है.

मुझे पास्ट और फ्यूचर में जाने की भी बहुत इच्छा है. इस चरित्र से मैं कुछ अवश्य रिलेट करती हूँ, जैसे छोटी-छोटी हाव-भाव जो मुझसे मेल खाती है. मैंने पहले जो भी भूमिका निभाई है, हर चरित्र से खुद को रिलेट कर पाई हूँ. इसमें तारा हर चीज को देखकर उत्साहित हो जाती है. मैं भी रियल लाइफ में छोटी-छोटी चीजो से खुश हो जाती हूँ.

होती है अनुभव की कमी

कोविड की वजह से लोगों ने भविष्य की प्लानिंग करना छोड़ दिया है, क्योंकि कल के बारें में किसी को पता नहीं, लेकिन टाइम लाइन पर अगर कोई भविष्य को जान पाता है, तो उसे लाइफ की प्लानिंग करना आसान होगा क्या? इस बारें में रिया कहती है कि अगर फ्यूचर देखकर उसमे कुछ सुधार कर सकती थी, तो जीवन में आये उतार-चढ़ाव का सामना करने के अनुभव को पाने में समर्थ नहीं होती.

था संघर्ष

रिया आगे कहती है कि रियलिटी यहाँ का अलग ही था, मैं नागपुर जैसे छोटे शहर से आई थी, जहाँ ट्राफिक नहीं थी, लाइफ इजी थी. कभी मैंने इतना संघर्ष नहीं किया, थोड़े पैसे जो घर से मिले थे. जब वह खत्म होने लगी, तब चिंता सताने लगी, इससे पहले मुंबई इसकी ग्लैमर से बहुत प्रभावित थी, यहाँ समस्या यह थी कि शूट की पेमेंट 40 दिन बाद होती है और मुझे पैसों की जरूरत थी, लेकिन मैंने पेरेंट्स से पैसे नहीं मांगे और अपने पैसे से गुजारा करना चाहती थी. हालाँकि पेरेंट्स ने कभी पैसे के लिए मना नहीं किया, बल्कि ख़ुशी से देते थे, पर मेरे लिए अपने दम पर घर चलाना एक चुनौती थी और मैं वह कर पाई, जो मेरे लिए बड़ी बात रही. मैंने जिंदगी के बहुत कठिन समय को नजदीक से देखा है, इसलिए

आज जो भी मुझे मिलता है, उसमें खुश रहती हूँ.

इसके अलावा संघर्ष हमेशा रहता है, ये सही है कि अब चीजे थोड़ी आसान हुई है, लेकिन हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिश में संघर्ष है. असल में इंडस्ट्री के बारें में पता कर पाना आसान नहीं, क्योंकि यहाँ कभी काम है, कभी नहीं. कई बार एक काम मिलने के बाद आगे अच्छा मिलेगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. मेरी माँ ने हमेशा कहा है कि लाइफ में रिस्क नहीं लेने से व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता और मुझे भी वह ऐसी ही सलाह देती आई है.

करना है हिंदी वेब और फिल्मों में काम

रिया हंसती हुई कहती है कि मैं हर शो के बाद मैं हिंदी फिल्मों और वेब में काम करने की इच्छा रखती हूँ, लेकिन कोई ढंग का काम नहीं मिलता. इसके अलावा मैं सोचती हूँ कि जब मुझे अच्छी शो में काम मिल रहा है, तो मैं मना कैसे कर सकती हूँ, क्योंकि आज बहुतों के पास एक अच्छा काम नहीं है. मुझे आगे चलकर हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज को भी एक्स्प्लोर करना है. मुझे को-स्टार अभिनेता संजय दत्त और निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की बहुत इच्छा है.

फैशन है पसंद

रिया को वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरीके की पोशाक पसंद है. ये अधिकतर उनके मूड पर निर्भर होता है. वह हर तरीके की ड्रेस पहनती है.

रिश्तों को सहेजना है जरुरी

रिया कहती है कि रिश्तों में आजकल बहुत सारे बदलाव आ चुके है, आज रिश्तों में एक एडवेंचर या चुनौती होती है. मेरे हिसाब से किसी रिश्ते को संबंधों में बाँध लेने से उसे जीने में आसानी होती है, पर आज ऐसा नहीं है, बिना शर्तों के प्यार चलती है, शर्तों से वे बिगड़ जाती है. सपनो का राजकुमार मेरे जीवन में नहीं है. अभी सपने सिर्फ कैरियर ही है. तनाव होने पर मैं खुद को समझा लेती हूँ कि मुझे एक अच्छा काम मिला है और मुझे इसे दिल से करना है. अधिकतर मुझे पेरेंट्स की याद आती है और समय की कमी की वजह से जा नहीं पाती. फ़ोन पर बात कर लेती हूँ.

दिया सन्देश

युवाओं को मेरा मेसेज है कि सभी को अपने पेरेंट्स को देखकर, उनके मेहनत को देखकर सीख लेनी है, किसी चीज के न मिलने पर परेशान न हो, बल्कि धीरज धरे और आगे बढे, तनाव न लें. इससे सफलता अवश्य मिलेगी. मुझे कोई सुपर पॉवर मिलने पर असहाय लोग और जानवरों के लिए कुछ काम करना चाहती हूँ.

YRKKH: अक्षरा को गुंडो से लड़ता देख उड़ें अभिमन्यु के होश

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल में अब तक कई जोड़ियां बनीं और हर किसी को फैंस ने भरपूर प्यार दिया है. इस दिनों कहानी अक्षरा और अभिमन्यु के इर्द-गिर्द घूम रही है. यह किरदार प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) निभा रहे हैं. सीरियल में इन दिनों देखने को मिल रहा है कि छह साल के लीप के बाद अक्षरा और अभिमन्यु की मुलाकात हो चुकी है और दोनों ही एक-दूसरे को देखकर बार-बार पुरानी यादों में खो जाते हैं. हालांकि, इन सबके बीच अभिनव नॉर्मल है और अक्षु से अपने दिल की बात करने की कोशिश करता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता. आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होगा.

 

अक्षरा को ना गाता देख हैरान होगा अभिमन्यु

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा एक सिंगर थी लेकिन कहानी में आए लीप के साथ अक्षरा भी बदल गई है. उसने गाना गाना छोड़ दिया है और अब यह बात अभिमन्यु के सामने भी आएगी. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शादी में सब अक्षरा को गाना गाने की बात कहेंगे, लेकिन वह सबको बताएगी कि उसे गाना गाना नहीं आता. यह बात जैसी ही अभिमन्यु सुनता है तो हैरान रह जाता है. दूसरी तरफ इसी दौरान अभिमन्यु को अपनी मां का फोन भी आता है, जिससे वह बात करते करते भावुक हो जाता है. इस सीन के बाद अक्षरा शादी में जमकर डांस करती है और सबको नचाती है.

 

अक्षरा का नया रूप देख अभि के उड़ेंगे होश

वहीं, सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अभिनव अक्षरा के लिए कॉफी बनाता है. इसी दौरान शादी में लाइट चली जाती है, जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा अलग-अलग रास्ते से लाइट चेक करने जाते हैं, जहां दोनों को पता चलता है कि लाइट चोरी हो रही है. इस दौरान अक्षु लाइट चोर को खूब मारती है और यह चीज देख अभिमन्यु हैरान रह जाता है और फिर दोनों मिलकर घर की लाइट चालू करते हैं. इसके बाद सभी लोग शादी का मजा लेते हैं.

 

अभिमन्यु की चिंता करेंगी अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में मजेदार ट्विस्ट तो आखिरी में आएगा. सीरियल में आगे देखने मिलेगा कि अभिनव अभिमन्यु को शकरगंदी खिलाता है और यह चीज अक्षरा देख लेती है, जिसके बाद वह अभि को खाने से रोक देती है. इस दौरान वह अपनी आवाज ऊंची करके बताती है कि यह शकरगंदी है. इसके अलावा, आगे यह भी देखने को मिलेगा कि शराब के नशे में अभिमन्यु और अभिनव एक दूसरे से बातें करेंगे. इस दौरान अभिनव अभि को चोर बोल देगा. वह उससे कहेगा कि उसने अक्षरा को चुरा लिया है. यह बात सुनकर अक्षरा के भी होश उड़ जाएंगे.

YRKKH: कहानी में आएगा नया मोड़, घर में एंट्री लेगा #Abhira का बेटा श्रेयांश

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों खूब मीडिया की सुर्खियों में चल रहा है. इस सीरियल में नील की मौत हो गई है. साथ ही अक्षरा और अभिमन्यु भी अलग हो चुके हैं. दोनों ने तलाक ले लिया है। लेकिन कहानी में एक और बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसे देखकर फैंस सच में खुश हो जाएंगे. अभिरा (अक्षरा और अभिमन्यु) के फैंस इन दिनों मायूस हैं क्योंकि दोनों अलग हो गए हैं. लेकिन अब कहानी में अक्षरा और अभिमन्यु के बच्चे की एंट्री होने वाली है. साथ ही ये भी पता चल गया है कि अक्षरा के बच्चे का यह रोल कौन सा चाइल्ड आर्टिस्ट निभाने वाला है.

जी हां. शो में नई एंट्री होने वाली है जो कि अक्षरा का बेटा और घर का चिराग बनेगा. ये छोटे नन्हे एक्टर कोई और नहीं श्रेयांश होगें. मेकर्स कहानी में सीधा पांच साल का बाद का लेकर आ रहे हैं। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अक्षरा अभी भी प्रेग्नेंट है. उनका एक बच्चा अब भी जिंदा है और अब लीप के बाद दिखाया जाएगा कि वह एक बेटे की मां बनेगी. अक्षरा के बेटे के किरदार में एक्टर श्रेयांश कौरव नजर आएंगे. चाइल्ड एक्टर श्रेयांश कौरव ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली राठौड़ के ऑनस्क्रीन बेटे की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि अभिनव (जय सोनी) उनके पिता के रूप में नजर आएंगे. अभिनव अक्षरा के बेटे को अपना नाम देंगे. हालांकि, अक्षरा और अभिनव शादी नहीं करेंगे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का धमाकेदार सीरियल है, जो सालों से टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. ये सीरियल जल्द ही अपने 14 साल पूरे करने वाला है. इन सालों में इस सीरियल की स्टारकास्ट में कई बार बदलाव आया है.साथ ही लीप के साथ कहानी में कई बड़े ट्विस्ट भी आए हैं. सीरियल की शुरुआत अक्षरा (हिना खान), नैतिक (करण मेहरा) और उनके परिवार के साथ हुई थी. इसके बाद कहानी नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) पर इर्द-गिर्द घूमती नजर आई. वहीं, अब इस सीरियल में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल निभा रहे हैं.

Year Ender 2022: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से लेकर शौर्या और अनोखी की कहानी तक बंद हुए ये 8 शो

टीवी इंडस्ट्री में कई बढ़िया शोज आए और गए हैं. यूं तो हर महीने टीवी पर नए सीरियल शुरू होते हैं लेकिन हर शो की किस्मत में लंबे समय तक चलना नहीं होता है. तो आज हम ऐसे ही कुछ शो लेकर आए है जो शुरु होते ही खत्म हो गएं. शो ज्यादा दिन अपनी पकड़ नहीं बना पाएं और बदकिस्तमी से बंद हो गए.

1. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस के सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीजन 3 को लेकर खबर है कि यह बंद होने जा रहा है. शो को शुरू हुए एक महीना हुआ है और अब यह बंद हो चुका है.

2. शौर्या और अनोखी की कहानी

सीरियल  शौर्या और अनोखी की कहानी सात महीने में बंद हो गया था. दिसंबर 2020 में शुरू हुआ शो कम टीआरपी  की वजह से  नहीं चल पाया था. इस बात से एक्टर करणवीर शर्मा काफी परेशान हुए थे.

.3. इश्क पर जोर नहीं

इश्क पर जोर नहीं सीरियल मार्च 2021 में शुरू हुआ था और इसके पांच महीने बाद ही यह बंद हो गया था. शो को लेकर परम सिंह ने कहा था, ‘हमने इस साल मार्च में इस शो को शुरू किया था और मुझे लगा था कि कम से कम यह 8-9 महीने तक चलेगा, लेकिन यह पांच ही महीनों में बंद हो रहा है. मुझे इसका कारण नहीं पता लेकिन मेकर्स ने निणय ले लिया है तो हम कुछ नहीं कर सकते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ishq par zor nahin (@ishqi_ahaan)

4.शादी मुबारक

रति पांडे और मानव गोहिल का सीरियल शादी मुबारक अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और नौ महीनों के अंदर बंद हो गया था. कोरोना महामारी को शो के बंद होने की वजह बंद होने की वजह बताया गया था. मानव ने कहा था कि ‘नए एपिसोड ना आने की वजह से जनता इससे दूर हो गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)

5. स्टोरी 9 महीने की

IVF प्रेग्नेंसी पर बना सुकीर्ति कांडपाल का यह शो नवंबर 2020 में शुरू हुआ था और छह महीने में बंद हो गया था. शो की कहानी तो दर्शकों के लिए नई थी लेकिन  इसे ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया. साथ ही कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग पर भी असर पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Story 9 Months Ki (@story9monthski)

6. ऐ मेरे हमसफर

दंगल टीवी का सीरियल ऐ मेरे हमसफर भी अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और आठ महीने के अंदर बंद हो गया था. शो में नमिश तनेजा और टीना एन फिलिप ने काम किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DiPu❤ (@piku_editz)

7. गुप्ता ब्रदर्स

हितेन तेजवानी का सीरियल गुप्ता ब्रदर्स अपनी शुरुआत के चार महीने में ही बंद हो गया था. हितेन ने इस बारे में कहा, ‘मुझे अपने शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद में उसको रिप्लेस करने वाले शो के प्रोमो को देखकर पता चला था. तब मैंने शो के प्रोड्यूसर को कॉल किया था और पूछा था कि ये सब क्या हो रहा है.वो भी खबर सुनकर हैरान थे. यह निर्णय रातोंरात लिया गया था.

8. सरगम की साढ़े साती

सीरियल सरगम की साढ़े साती फरवरी 2021 में ऑन एयर होने के दो महीने में बंद हो गया था. शो को लेकर लीड एक्ट्रेस Anjali Tatrari ने एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था, ‘मैं इस शो को काफी एन्जॉय कर रही थी. सेट का माहौल बहुत हल्का और मस्तीभरा रहा करता था. लेकिन जब मुझे पता चला कि शो बंद हो रहा है तो मैं काफी परेशान हो  गई थी. मैं नहीं चाहती थी कि शो इतनी जल्दी बंद हो.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sargam.ki.sadhe.satti

सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां आपने देखा कि एक्सीडेंट के बाद सई को होश आ जाता है. लेकिन वह पाखी की लगाई हुई आग के कारण और विराट के लगाए उस पर इल्जाम को याद करते हुए उससे ना मिलने की बात कहती है, जिसे सुनने के बाद विराट टूट जाता है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में विराट का एक कदम पाखी की दुनिया हिलाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

टूट गई है सई

अब तक आपने देखा कि होश में आने के बाद सई, विराट से ना मिलने की बात कहती है. वहीं पुलकित भी सई को चौह्वाण हाउस ना भेजने की बात कहेगा. क्योंकि वह सई को टूटता हुआ नही देख सकता है. दूसरी तरफ पाखी, विराट का दिल जीतने के लिए उसे दिलासा देते हुए नजर आएगी. हालांकि विराट को गुस्सा आएगा और वह पाखी पर खूब चिल्लाते हुए कहेगा कि एक औरत होकर वो सई के खिलाफ उसे भड़का रही है और उसे शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa में खराब हुई वनराज की हालत! बेटे समर से कही भीख मांगने की बात

विराट को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई के लिए परेशान विराट को उसके पिता समझाएंगे कि सई की कोई गलती नही है और ना ही उसके दोस्त अजिंक्य की. दरअसल, निनाद, विराट को बताएगा कि पत्रलेखा यानी पाखी ने अजिंक्य को जबरदस्ती सई के कमरे में भेजा था. हालांकि उसने मना भी किया था. वहीं निनाद की बात सुनकर विराट समझ जाएगा कि ये सब पाखी की साजिश थी.

इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में पाखी की पोल खुलती नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि विराट पाखी को क्या सजा देता है और क्या सई, विराट को कभी माफ कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

‘शादी मुबारक’ से लेकर ‘शौर्य और अनोखी की कहानी’ तक, 1 साल के अंदर ही बंद हुए ये 9 TV शोज

बीते साल कई नए सीरियल्स लौंच हुए लेकिन कुछ ही सीरियल्स फैंस के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो पाए. वहीं कुछ सीरियल्स पर थोड़े ही दिनों में ताला लग गया. आइए आपको बताते हैं किन सीरियल्स को झेलनी पड़ी लौकडाउन की मार…

  1. लॉकडाउन की लवस्टोरी

बीते दिनों बौयफ्रेंड संग शादी करने वाली एक्ट्रेस सना सैय्यद का  स्टार प्लस का सीरियल लॉकडाउन की लवस्टोरी (Lockdown Ki Love Story) भी बंद हो गया. सीरियल में मोहित मलिक संग रोमांस करते हुए सना सैय्यद का सीरियल केवल 125 एपिसोड ही चल पाया, जिसके बाद मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, पोर्नोग्राफी बनाने व बेचने के लगे आरोप

2. शादी मुबारक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by surbhi tyagi (@angelic.tyagi19)

टीवी एक्टर मानव गोहिल (Manav Gohil) और रति पांडे (Rati Pandey) का स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला सीरियल शादी मुबारक (Shaadi Mubarak) ने औडियंस के दिल में खास जगह बना ली थी. लेकिन बावजूद इसके मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया.

3. गुप्ता ब्रदर्स

हितेन तेजवानी के सीरियल गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers) को कम टीआरपी के चलते 4 महीने बाद ही बंद करना पड़ा था. हालांकि इसमें कई बड़े अभिनेता भी नजर आए थे.

4. सरगम की साढ़े साती

अहम रोल में नजर आने वाली अंजलि तिवारी सरगम की साढ़े साती (Sargam Ki Sadhe Satii) शो को कम टीआरपी के चलते 2 महीने में ही बंद करने का फैसला लिया गया.

5. स्टोरी 9 मंथ्स की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TV lover (@_tv_ke_duniya)

सोनी टीवी पर लॉकडाउन के दौरान स्टोरी 9 मंथ्स की (Story 9 months ki) शो भी लॉन्च हुआ, जो कि जल्द ही बंद हो गया. हालांकि शो की कहानी औडियंस को पसंद आने लग गई थी.

 6. शौर्य और अनोखी की कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @karan_ki_deba

करणवीर शर्मा और देबात्तमा साहा के सीरियल शौर्य और अनोखी की कहानी (Shaurya Aur Anokhi Ki Kahani) बीते साल दिसम्बर में लॉन्च किया गया था. लेकिन मेकर्स ने इस सीरियल को 7 महीने में ही बंद करने का फैसला ले लिया.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

7. इश्क पर जोर नहीं

लौकडाउन के दौरान मार्च में लॉन्च किए गए सीरियल इश्क पर जोर नहीं (Ishk Par Zor Nahi) 5 महीने के अंदर ही इसे ऑफ एयर हो गया था. हालांकि लीड एक्टर का कहना था कि उन्हें लगा था कि ये शो कम से कम 9 महीने तो चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इसके अलावा स्टार भारत पर आने वाला शो मेरी दुर्गा (8) भी कम वक्त में ही ऑफ एयर कर दिया गया.

बता दें, लौकडाउन के कारण जैनिफर विंगेट के पौपुलर सीरियल बेहद-2 (9) के दूसरे सीजन को बंद कर दिया था. हालांकि फैंस को ये सुनकर बहुत बुरा लगा था.

काव्या को शादी का गिफ्ट देगी अनुपमा तो वनराज को देगी ये ताना

सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी इन दिनों धमाकेदार मोड़ ले रही है. जहां काव्या की शादी के सपनों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं अनुपमा के सामने नई चुनौतियां आने वाली हैं. इसी बीच शो के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा, काव्या और वनराज को उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए गिफ्ट देती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास…

वनराज को अनुपमा मारेगी ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अपकमिंग एपिसोड्स की झलक दिखाते हुए अनुपमा के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वनराज (Sudhanshu Pandey) काव्या की मांग भरता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इस दौरान अनुपमा दोनों को एक तोहफा भी दे रही है. दरअसल, प्रोमो में अनुपमा, काव्या (Madalsha Sharma) को शगुन के कंगन और खानदानी जेवर, जो कि स्त्री धन की निशानी है. वह काव्या को देती नजर आ रही है. हालांकि बा इस बात से नाराज दिखाई दे रही हैं. लेकिन अनुपमा किसी की नहीं सुनती. दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज को ताना मारते हुए काव्या संग इस रिश्ते को ईमानदारी के साथ निभाने की सलाह देती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

काव्या ने दी थी अनुपमा को धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

बीते एपिसोड की बात करें तो वनराज, काव्या संग शादी से पहले गायब हो गया था, जिसके बाद काव्या गुस्से में अनपुमा को फोन करके उसे उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी देते हुए नजर आती है.वहीं अनुपमा पर हाथ उठाने की भी कोशिश करती हुई दिखती है. हालांकि अनुपमा काव्या की इस हरकत का करारा जवाब देती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

बता दें. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के नए सफर की शुरुआत होगी, जिसमें वह अकेले अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाती हुई नजर आएगी. वहीं अब देखना ये है कि उसे अपने सपनों की मंजिल मिलेगी.

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

इमली के पिता का सच पता करेगी मालिनी, करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल इमली की टीआरपी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. वहीं फैंस भी इमली की कहानी में आने वाले ट्विस्ट को जानने के लिए बेताब रहते हैं. इस बीच सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो मालिनी, आदित्या और इमली के रिश्ते का सच जानने के बाद एक बड़ा कदम उठा चुकी है. हालांकि आने वाले एपिसोड में इमली की जिंदगी में कई नए तूफान आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

मालिनी के बौयफ्रेंड से मिलेगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mahiii_emaan (@mahiii.36)

अब तक आपने देखा कि आदित्य (Gashmeer Mahajani) इमली का साथ छोड़ने को राजी नहीं है तो वहीं मालिनी ने कुणाल नाम के एक लड़के से प्यार करने की बात कहकर आदित्य को हमेशा के लिए छोड़ देने का फैसला किया है. हालांकि इमली को इस बात पर बिल्कुल भी भरोसा नही हो रहा है, जिसके चलते वह आने वाले एपिसोड में मालिनी के बौयफ्रेंड से मिलने की बात कहती नजर आएगी. हालांकि मालिनी खुद ही अपने बौयफ्रेंड से इमली को मिलवाती दिखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- देवयानी की बच्ची का सच आएगा सामने, क्या खुल जाएगी भवानी की पोल

आदित्या को छोड़ने की बात कहेगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

मालिनी को अपनी बहन मानने वाली इमली पूरा सच जानने की कोशिश करती नजर आएगी, जिसके चलते वह आदित्य से कहेगी कि अगर मालिनी के बौयफ्रेंड होने का दावा झूठ निकला तो वह उसे छोड़कर हमेशा के लिए चली जाएगी. वहीं इमली की बात सुनकर आदित्य को धक्का लगेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi Kaur (@imlie_fanpage290)

इमली के पिता के बारे में जानने की कोशिश करेगी मालिनी

दूसरी तरफ मालिनी अपनी सौतेली बहन बारे में जानने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, जिसके चलते वह अपने पिता से बात भी करती नजर आएगी और पूछेगी कि देव और इमली के बीच क्या रिश्ता है. वहीं इमली के गांव पगडंडिया जाकर उसकी मां से इमली के पिता को लेकर कई सवाल करेगी. हालांकि ये जानना दिलचस्प होगा कि सौतेली बहन का सच जानने के बाद मालिनी का क्या फैसला होता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंची ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

Anupamaa के सेट पर पहुंची ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अपने किरदार काव्या के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि इस दौरान शूटिंग के चलते वह अपनी फैमिली और पति को काफी मिस कर रही हैं. लेकिन हाल ही में अनुपमा स्टार मदालसा शर्मा को उनकी फैमिली ने प्यार सरप्राइज दिया है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

सेट पर पहुंचे मदालसा के पति

कोरोना वायरस महामारी के कठिन समय में ज्यादातर स्टार्स को अपनी फैमिली से दूर टीवी शोज की शूटिंग करनी पड़ रही हैं. ऐसे में मदालसा शर्मा की फैमिली ‘अनुपमा’ के सेट पर उन्हें सरप्राइज देने पहुंची, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने सोशलमीडिया पर शेयर की हैं. दरअसल, मदालसा शर्मा ने फैमिली के साथ फोटो क्लिक कराते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब आपका परिवार आपको सेट पर सरप्राइज देने पहुंच जाए.’ वहीं इन फोटोज की बात करें तो मदालसा से मिलने उनके माता-पिता के साथ-साथ पति महाक्षय चक्रवर्ती भी पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ये भी पढ़ें- इमली के पिता का सच पता करेगी मालिनी, करेगी ये काम

सेट पर मस्ती करती हैं मदालसा

सेट पर मौज मस्ती की बात की जाए तो मदालसा शर्मा अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं इसमें उनका साथ वनराज यानी सुधांशू पांडे, समर (Paras kalnawat) जैसे सितारे देते नजर आते हैं. वहीं फैंस को उनकी वीडियो काफी पसंद आती है.

सीरियल की कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusa_deb21)

सीरियल में अब तक आपने देखा कि काव्या यानी मदालसा शर्मा वनराज को अनुपमा और अद्वैत के खिलाफ भड़काती हुई नजर आ रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा के कैरेक्टर पर इसी बात को लेकर सवाल उठाता नजर आएगा. वहीं दूसरी तरफ बा भी काव्या की बातों में आती हुई नजर आएगी, जिसके चलते वह अनुपमा से कई सवाल जवाब करती दिखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@shivixanupama)

ये भी पढ़ें- ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस के लिए खुशखबरी, शो की रिलीज डेट आई सामने

इस सीरियल पर पड़ी कोरोना की मार, मेकर्स ने रातों रात किया शो बंद करने का फैसला

कोरोनावायरस के साथ नई बीमारियों के चलते आम से लेकर खास जिंदगी पर असर पड़ रहा है. दिन प्रतिदिन लौकड़ाउन बढ़ता जा रहा है तो वहीं सीरियल्स की दुनिया में भी इसका असर देखने को मिला है. जहां बीते साल कोरोना की मार के चलते बंद हुए थे तो वहीं इस साल भी सीरियल बंद करने की नौबत आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

कोरोना की पड़ी मार

दरअसल, कोरोना के कहर के कारण सीरियल की शूटिंग करना टीवी सितारों के लिए भारी पड़ रहा है. जहां मेकर्स कई बार लोकेशन बदल चुके हैं तो वहीं अब टीवी शोज की शूटिंग पर ताला लगने का फैसला भी किया गया है.  मानव गोहिल औऱ रति पांडे स्टारर स्टार प्लस के सीरियल शादी मुबारक को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि फैंस सीरियल को ना बंद करने को लेकर ट्विटर पर #bringbackshaadimubarak ट्रैंड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Gohil (@manavgohil)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ होगी अनुपमा तो बा को अपनी तरफ करेगी काव्या

पिछले साल शुरु हुआ था सीरियल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Gohil (@manavgohil)

बीते साल रिलीज होने वाले सीरियल ‘शादी मुबारक’ की कहानी दर्शकों के बीच काफी पौपुलर हुई थी. कोरोना के कारण सीरियल की शूटिंग रोक दी गई थी. इस दौरान सीरियल के लीड एक्टर मानव गोहिल भी कोरोना के शिकार हो गए थे. हालांकि ठीक होने के बाद मानव गोहिल समेत सभी सितारों ने सीरियल की शूटिंग शुरु कर दी थी. लेकिन कोरोना के हालात को देखते हुए सीरियल ‘शादी मुबारक’ के मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)

बता दें, बीते साल भी टीआरपी को देखते हुए कई सीरियल्स को बंद करने का फैसला लिया था, जिनमें कई पौपुलर सीरियल्स के नाम भी शामिल थे. वहीं इस साल भी कई सीरियल्स का बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं खबरे हैं कि मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 भी इस लिस्ट में शामिल है.

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें